पटना 11 अप्रैल, बिहार में पेट्रोल पंप पर लूट की बढ़ती घटनाओं के विरोध में राजधानी पटना के सभी पेट्रोल पंप को आज 12 घंटे के लिए बंद रखा गया है । पटना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसियेशन के प्रवक्ता ने यहां बताया कि आज सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पटना के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। हाल के दिनों में राजधानी पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में पेट्रोल पंपों पर लूट की घटनाएं बढ़ी है और इसी के विरोध में यह निर्णय लिया गया है। एसोसियेशन के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले सात माह में पटना जिले के आठ पेट्रोल पंपों पर लूट की घटनाएं हुयी है । लूट के इन मामलों में किसी भी अपराधी को अबतक गिरफ्तार नहीं किया गया है । उन्होंने कहा कि एसोसियेशन की मांग है कि पेट्रोल पंपों पर नियमित रुप से पुलिस गश्त की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये । उल्लेखनीय है कि पेट्रोल पंप संचालकों ने इससे पूर्व भी अपनी मांगों को लेकर 15 मिनट और 30 मिनट सांकेतिक हड़ताल पर रह चुके है । साथ ही इस संबंध में राज्य के पुलिस महानिदेशक से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया गया था ।
बुधवार, 12 अप्रैल 2017
पटना के सभी पेट्रोल पंप 12 घंटे के लिए बंद
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें