झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 अप्रैल 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 अप्रैल

आग लगने से सब कुछ खाक

jhabua news
पिटोल । यहा से चार किलोमीटर दूर गुजरात बार्ड़र पर बसे गाॅव भीमफलीया में दोपहर तीन बजे एक गरीब किसान किशोर सिंह पिता दलसिंह खतेड़ीया के मकान में आग लग गई जिससे मकान के अन्दर रखा हजारो रूपयो का चारा , अनाज एवं घरेलू सामान जलकर राख हो गया वही कुछ दूरी पर घास कि बड़ी ढ़ेरी में आग लग गई एवं 60 हजार रूपये कि किमत का चारा जलकर खाक हो गया। अब ग्रामीणो ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने कि कोशीश कि परन्तू आग इतनी भयावह थी कि सब कूछ जलकर खाक हो गया। अब गरीब किसान प्रसाशन कि ओर से आस लगाये है कि मुआवजा मील जाये। खबर लिखने तक फायर ब्रिगेड़ नही पहुचा था। मोके पर पिटोल पुलीस चैकि के प्रभारी नवीन पाठ़क अपने स्टाफ के साथ मौजूद थे।


शासन के अरबों रूपये बचाये, फिर भी मांगों को लेकर भटक रहे पटवारी
  • प्रदेश में 14हजार 300 रिक्त पदों का भार है 9 हजार 321 पटवारियों पर

jhabua news
झाबुआ । अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के निर्देशानुसार जिले भर के पटवारी भी अपनी मांगों को पूरा करनो के लिये आन्दोलनरत है । पिछली 10 अप्रेल से  तहसील कार्यालय परिसर में पटवारी सघ ंके बैनर तले पटवारी हडताल पर होकर आन्दोलनरत है। पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश मुलेवा ने बताया कि मध्यप्रदेश में पटवारी महत्वपूर्ण पद माना जाता है जो शुरूआत से लेकर अंत तक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका से जनता की सेवा करता है तथा शासन के लिए जानकारी पहंूचाता है। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा विगत कई वर्षों से पटवारियों की मांगों को लेकर बरती जा रही उदासीनता व लापरवाही जनता के लिए परेशानी का सबब बन गई है। विगत 10 अप्रैल से अपनी मांगों को लेकर हडताल पर बैठे प्रदेश भर के पटवारियों की आवाज का प्रशासन पर कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है इसके विपरित शासन इन्हें दबाने के लिए नये नियम लादने की तैयारी कर रहा है। लेकिन इस बार पटवारी संघ के नेताओं के तीखे तेवर अलग ही नजर आ रहें है। अतिरिक्त भार के बोझ के नीचे दबे पटवारी अब अपनी कलमबंद हडताल  के माध्यम से एक बार फिर प्रशासन के लिए मुसीबत बन गये है और इस समय मुख्यमंत्री की चेतावनी भरा बयान पटवारियों में असंतोष का कारण बना हुआ है। गौरतलब है कि बुधवार को बिलहरा में विकास कार्यों का भूमिपूजन करने आये मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने हडताली कर्मचारियों से कहा था कि जनता की सेवा करो वरना नौकरी करने लायक नहीं छोडंूगा। जिससे सभी हडताली कर्मचारियों में रोष है।

जिले में 265 और प्रदेश में 14 हजार  300 पद है रिक्त
पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा ने बताया कि प्रदेश में कुल पटवारियों के पद 23 हजार 621 है जिन पर 9हजार 321 पटवारी ही कार्य कर रहंे है। इन कार्यरत पटवारियों पर 14 हजार 300 पद का अतिरिक्त बोझ है। वहीं झाबुआ जिले की बात करे तो यहां भी 380 स्वीकृत पद है उनमें से 265 पद रिक्त है। इसका भार पदस्थ पटवारियों पर है। आधे से भी कम संख्या में पदस्थ पटवारी होने पर भी शासन का काम चल रहा है फिर भी प्रशासन की ओर से सबसे पहले पटवारी पर कार्यवाही की जाती है । जबकि शासन को चाहिये कि जनता एवं पटवारियों के हित में रिक्त पदों पर पटवारियों की भर्ती की जावे जिससे बेरोजगारी हटे एवं लोगों के काम समय पर हो सके।

10 वर्षों में शासन ने बचाए अरबों रूपये
श्री मुलेवा ने आगे  बताया कि प्रदेश में पिछले 10 वर्षों से लगभग 14 हजार 300 पद रिक्त है। आंकलन किया जाये तो एक पटवारी का औसत वेतन 25 हजार रूपये होता है। इस हिसाब से 14 हजार 300 पटवारियों का एक माह का वेतन 35 करोड 75 लाख होता है एवं एक वर्ष का यह वेतन 4 अरब 29 करोड हो जाता है जबकि प्रदेश में यह पद 10 वर्षों से रिक्त है जिनका अतिरिक्त भार 9321 पटवारी झेल रहें है। 10 वर्ष के हिसाब से पटवारियों का औसत वेतन 42 अरब 90 करोड के लगभग हो जाता है। विगत 10 वर्षो में शासन ने पटवारियों पर अतिरिक्त प्रभार का बोझ डालकर अरबों रूपये बचा लिये फिर भी शासन पटवारियों की उचित मांगों को लेकर उदासीन बना हुआ है एवं उनकी जायज मांगों की पूर्ति करने की अपेक्षा हडताली कर्मचारियों को धमकियां दी जा रही है।

जन्म से मरण तक, सृजन से अंत तक- पटवारी
पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष के अनुसार पटवारियों को शासन ने अतिरिक्त हल्कों का बोझ तो दिया ही है साथ ही एक अन्य 136 कार्य भी पटवारी द्वारा ही किये जातें है। यथा- जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, कृषि संगणना, लघु सिंचाई संगणना, पशु संगणना, ंजनगणना, प्रधान मंत्री राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना, सी एम हेल्पलाईन, बीपीएल सर्वे, निर्वाचन कार्य, आगजनी दूर्घटना, सूखा, बाढ, आपदा, राहत इत्यादि काम प्रशासन पटवारी से लेता है। कलमबंद हडताल के 12 वंे दिन तहसील प्रांगण झाबुआ में पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा तहसील अध्यक्ष- नानुराम मैरावत, रामसिंह डामोर, चंदनसिंह, गोपाल जोशी, संजय सोनी, अभय व्यास, गोविन्द पटेल, गोविन्द हाडा, उदयसिंह सोलंकी, चंदनसिंह नायक,बाबुलाल सोनी, नब्बुसिंह, सवसिंह भूरा, लक्ष्मी गणावा, हेमेन्द्र कटारा सहित बडी संख्या में पटवारी उपस्थित थे।

न्यायालयो में ग्रीष्मावकाश व शीतकालीन अवकाश समाप्त करने और पांच दिवसीय  कार्य सप्ताह अपनाने की श्री नीमा ने मांग की ।

झाबुआ । जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीशचंद्र नीमा ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जे. एस. खेहर तथा मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता को एक विस्तृत पत्र लिखकर साम्राज्यवादी ब्रिटिश शासको द्वारा अपने मौज-मजे और सैर-सपाटे के लिए गुलाम देश की गरीब प्रजा की जेबे काटकर आजादी के 70  वर्ष बाद भी कायम रखी जा रही ग्रीष्मावकाश एवं शीतकालीन अवकाश व्यवस्था को तत्काल समाप्त करने की मांग की है ।
श्री नीमा ने अपने पत्र में उल्लेखित किया है कि वर्तमान में विभिन्न  न्यायालय में अनेक वर्षो से लाखो मुकदमे विचाराधीन होते हुए भी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 53 दिवस का ग्रीष्मावकाश, 15 दिवस का शीतकालीन अवकाश तथा 29 दिनों का विभिन्न त्योहारों, जयंतियो व 53 दिवस का रविवारों का अवकाश इस तरह कुल 140 दिनों का प्राप्त किया जा रहा अवकाश  सार्वजनिक कोष पर भारी बोझ  है । दीर्घावधि ग्रीष्मावकाश एवं शीतकालीन अवकाश के कारण इनके काफी समय पूर्व से ही अधिवक्ताओं और न्यायाधीशों में विभिन्न विचाराधीन मुकदमो की पेशियाँ इन अवकाशों के बाद नियत करवाने की प्रवृत्ति विकसित हुई है । श्री नीमा ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री खेहर द्वारा इस ग्रीष्मावकाश में तीन तलाक व हलाला प्रथा के विरुद्ध मुकदमे की सुनवाई करने और प्रत्येक न्यायाधीश को कम से कम 5 मुकदमे ग्रीष्मावकाश में निराकरण करने के निर्देश दिए जाने की प्रशंसा करते हुए ग्रीष्मावकाश व शीतकालीन अवकाश तत्काल समाप्त करने और इसके स्थान पर 5 दिवसीय कार्य सप्ताह की पद्धति लागू करने की मांग की है । श्री नीमा ने अपने पत्र में वैज्ञानिक आधारों पर और विश्व के अनेक देशो में अपनाई जा रही 5 दिवसीय कार्य सप्ताह जिसमे कार्यदिवस प्रातः 9.00 बजे से प्रारंभ होकर सायं 5.30  बजे तक का हो   जिसमे 1 घंटे का मध्यांतर रखे जाने से होने वाली उत्पादकता वृद्धि को चिन्हित किया है । साथ ही इस व्यवस्था से प्राप्त होने वाले अन्य फायदों के विभिन्न पहलुओ को भी सविस्तार आंकड़ो व तथ्यों के आधार पर स्पष्ट किया है । उपरोक्त के अतिरिक्त श्री नीमा ने पुरे देश के न्यायालयों में एक सामान वार्षिक  केलेंडर और विभिन्न राज्यों द्वारा जारी किये जा रहे प्रशासकीय केलेंडर एक सामान रखे जाने की भी मांग की है ताकि आम जनता में अवकाशों के सम्बन्ध में भ्रान्ति नहीं रहे और विभिन्न दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो से तहसील तथा जिला मुख्यालयों पर न्यायालयीन तथा प्रशासकीय कार्यो को एक ही समय में संपन्न करवाने से उनका अनावश्यक रूप से समय व धन की बर्बादी न हो श्री नीमा ने उक्त पत्र की प्रतिलिपि देश के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को भेजकर मोदी सरकार की नीति के अनुरूप व्यापक जनहित में तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने  का आग्रह किया है ।


126 संविदा शाला शिक्षको का अध्यापक संवर्ग में संविलियन, संविलियन आदेश जारी
      
झाबुआ । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती  शकुंतला डामोर ने बताया कि झाबुआ जिले के कुल 126 संविदा शिक्षक संवर्ग तीन का शासन के नियमानुसार तीन वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण करने एवं डी0एड0 परीक्षा उत्र्तीण करने पर अध्यापक संवर्ग में संविलियन हेतु अनुमोदन किया गया है । अनुमोदन उपरांत जनपद पंचायत झाबुआ के 02, जनपद पंचायत रामा के 52, जनपद पंचायत राणापुर के 08, जनपद पंचायत थांदला के 43, जनपद पंचायत मेघनगर के 13, जनपद पंचायत पेटलावद के 08 संविदा शिक्षको के अध्यापक संवर्ग में संविलियन आदेश जारी किये गये है एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को अध्यापको को आदेश तामिल करवाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए प्रशिक्षण 22 अप्रैल को
      
झाबुआ । जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए जिले में नियुक्त मास्टर ट्रªेनर्स का प्रशिक्षण 22 अप्रैल को प्रातः 10ः30 बजे से अकादमिक प्रशिक्षण केंद झाबुआ में आयोजित किया जाएगा ।

तालाबो एवं नदियो  के किनारे वृक्षारोपण करे ...कलेक्टर
     
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया है कि जमीन मे पानी की कमी हो जाने से जलस्तर काफी कम हो गया है। जमीन मे पानी का संचय हो, इसके लिए नदी नालो पर छोटे छोटे स्टापडेम बनाये। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर जनभागीदारी से काम करने के लिए ग्राम संसद मे पारित कर काम प्रारंभ करे ,ताकि भविष्य मे गंभीर पेयजल समस्या से बचा जा सके। ग्राम संसद मे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कुपोषित बच्चो के माता पिता को मनरेगा योजना के काम तत्काल उपलब्ध करवाने के निर्देश रोजगार सहायक ,सीईओ जनपद एवं एसडीएम को दिये।  भविष्य में सभी शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राही को सामाजिक आर्थिक गणना 2011  के डाटा के आधार पर दिया जाना है। ग्राम संसद मे सामाजिक आर्थिक गणना के डाटा का वाचन अवश्य करे ,जिन ग्रामीणो के नाम गणना की सूची में छूटे हुए है उनके नाम जोडे जाये। ग्राम संसद मे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने निर्देश दिये कि ग्राम सभा में ग्राम पंचायत के प्रत्येक गाॅव के लिए शान्तिधाम, खेल का मैदान, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन बने हुए नही है,तो प्रस्ताव को मंजूर कर कार्यवाही प्रारम्भ करवाना सुनिश्चित करे,  सुदूर ग्राम में संपर्क के लिए पक्की सड़को का निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करवाये ,ग्रामीण क्षेत्र में 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन उपलब्ध होने पर सामाजिक वानिकी के तहत वृक्षारोपण की कार्य योजना को मूर्त रूप देकर 2 जुलाई को वृक्षारोपण के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करे। तालाब एवं नदियो के किनारे भी वृक्षारोपण की कार्यवाही को मूर्त रूप दिया जाये। ग्राम संसद में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची का वाचन कर समीक्षा करे और पात्रों को शामिल कर अपात्रों को बाहर किये जाने की कार्यवाही करे। पेंशन योजना के पात्र हितग्राहियो को सूचीबद्ध कर पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सभी विधवा महिला एवं सभी वृद्वाजनो के पेंशन के प्रकरण ग्राम संसद में स्वीकृत कर पेंशन दिलवाना सुनिश्चित करें। सभी ग्रामीणो के बैंक खातो को उनके मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर से लिंक करने की कार्यवाही करे,पुराने तालाबो के गहरीकरण के लिए जनसहयोग से कार्यवाही करे, सब इंजीनियर तालाब मे चूने से लाईन डालकर चिन्हित कर दे एवं ग्रामीणजन तालाब की उपजाऊ मिटटी अपने स्वयं के संसाधनो का उपयोग कर खोदकर अपने खेतो मे डाले। इस तरह तालाब का गहरीकरण भी हो जाएगा एवं किसानो को अपने खेत के लिए  उपजाऊ मिटटी भी निःशुल्क मिल जाएगी। तालाबो के गहरीकरण से तालाब की जलधारण क्षमता भी बढ जाएगी। इससे जमीन मे जलस्तर भी बढेगा एवं ग्रामीणो को पानी की समस्या भी नही होगी।

कृषि संसद मे किसानो से हुई फसल की बात
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान आयोजित तीन दिवसीय ग्राम संसद के तीसरे दिन आज 21 अप्रैल को रामा ब्लाक के ग्राम गोपालपुरा, डोकरवानी, भुतेडी, सागीया में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम नवापाडा नवीन, जुलवानिया, नरवलिया एवं नवागंाव में, रानापुर ब्लाक के ग्राम भांडाखेडा, समोई, मोरडूंडिया, धामनीनाना में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम मदरानी, पीपलखुटा, सजेली सूरजी मोगजी साथ, अगराल में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम घघ्ुारी,दुलाखेडी, गोदडिया, मठमठ, जामली में, थांदला ब्लाक के ग्राम छापरी, डुंगरीपाडा, खान्दन, खोखंरखादन में कृषि संसद का आयोजन किया गया। कृषि संसद मंे किसानो को कृषि संबधी जानकारी दी गई।

महिला संसद मे महिलाओं का स्वास्थ परीक्षण हुआ एवं बच्चो का वजन लिया गया
आज 21 अप्रैल कों रामा ब्लाक के ग्राम झीरी, खेडा, धाधंलपुरा बडा एवं रजला, में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम बिसोली, गुन्दीपाडा, ढेबरबडी, नल्दीछोटी,  में, रानापुर ब्लाक के ग्राम सुरडिया, छागोला, माछलीया झीर, धामनीचमना में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम चरेल, ढाढनिया, छोटा घोसलिया, नौगावा में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम अमरगढ, रूणजी, छोटा बोलासा में, थांदला ब्लाक के ग्राम हरिनगर, पांचखोरिया, उदयपुरिया, खजुरी मे महिला संसद का आयोजन किया गया। संसद में महिलाओं से संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई एवं महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाईया प्रदान की गई। किशोरी बालिकाओ को लालिमा अभियान अंतर्गत आयरन की गोलियो का वितरण किया गया,गंभीर बिमारी से पीडित महिलाओ को सूची बद्ध किया गया। एवं ग्रामीण बच्चो का वजन लेकर सूची बद्ध किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद आवश्यक दवाईयां भी वितरित की गई। संसद के तीसरे दिन 22 अप्रैल को उक्त ग्रामो में कृषि संसद का आयोजन कर किसानो को कृषि संबधी जानकारी दी जायेगी।

ग्राम संसद मे बनी ग्रामीण विकास की योजना
आज 21 अप्रैल को रामा ब्लाक के ग्राम पालेडी, मुण्डत,कोकावद, मुहडीपाडा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम गोपालपुरा, मानपुरा, गेहलरछोटी एवं मिण्डल में, रानापुर ब्लाक के ग्राम बुधाशाला, खेडा, अंधरवाड, चुई, ढोल्यावाड  में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम ढेबर, बेडावली, सजेलीनान्यासाथ, छायन में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम रूपगढ, रायपुरिया, बोलासा, झकनावदा में, थांदला ब्लाक के ग्राम मियाटी, जुलवानिया छोटा, मुन्जाल, देवीगढ में संसद का आयोजन किया गया। उक्त ग्रामो में निरतंर 3 दिवस 21 से 23 अप्रैल तक ग्राम संसद का आयोजन किया जायेगा। पहले दिन 21 अप्रैल को ग्राम संसद में ग्रामीण विकास संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई एवं पात्र हितग्राहियो को सूची बद्ध किया गया। दूसरे दिन 22 अप्रैल को ग्राम संसद में महिलाओं से संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा की जायेगी एवं महिला स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जायेगा। गंभीर बिमारी से पीडित महिलाओ को सूचीबद्ध किया जायेगा। संसद के तीसरे दिन 23 अप्रैल को कृषि संसद का आयोजन कर किसानो को कृषि संबधी जानकारी दी जायेगी।

22 अप्रैल से यहा प्रारंभ होगी ग्राम संसद
22 अप्रैल से रामा ब्लाक के ग्राम साड, पाडलघाटी, नवापाडा, सिलखोदरी,  में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम बरखेडा, झायडा, भीमफलिया, कोटडा, हडमतिया में, रानापुर ब्लाक के ग्राम गलती, सरदारपुरा कालापान एवं डिग्गी में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम ओचका, देदला, बडलीपाडा एवं चैनपुरा में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम उन्नई, अलस्याखेडी, पिठडी, सेमलिया में, थांदला ब्लाक के ग्राम टिमरवानी, जुनवानिया बडा, छोटीधामनी, खवासा में ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।

कृषि क्रांति रथ गाॅव-गाॅव घूमकर दे रहे सलाह

झाबुआ । कृषि महोत्सव का आयोजन जिले में 2 मई तक किया जाएगा। इस दौरान हर विकास खण्ड में दो-दो कृषि क्रांति रथ गाॅव-गाॅव धूमकर किसानो को कृषि आय को दो गुना करने के लिए तकनीकी सलाह दे रहे है। कृषि क्रांति रथ का गाॅव-गाॅव मे अनाज से स्वागत किया जा रहा है। स्वागत मे प्राप्त अनाज आंगनबाडी केन्द्रो मे पोषण आहार के लिए आंगनबाडी कार्यकर्ता को प्रदान किया गया। झाबुआ ब्लाक मे आज 21 अप्रैल को नवागांव, नरवालिया, नवापाडा नवीन, जुलवानिया,मे रथो ने भ्रमण किया।  22 अप्रैल को ढेकलबडी, नल्दीछोटी, बिसौली, गुंदीपाडा में, 23 अप्रैल को गेहलर छोटी, मिण्डल, गोपालपुरा, मानपुरा में, 24 अप्रैल को कोटडा, भीमफलिया, झायडा, बरखेडा एवं हडमतिया में, 25 अप्रैल को बलवन, खेडी, बरोड, पिलियाखदान में, 26 अप्रैल को बावडीबडी, गोलाछोटी, देवझिरी पण्डा एवं माकनकुई में, 27 अप्रैल को पिपलीपाडा, फूलधावडी, उमरी एवं बामसेमलिया एवं सजवानीछोटी में, 28 अप्रैल को ढेकलछोटी, आम्बााखोदरा, कुशलपुरा, मोहनपुरा में, 29 अप्रैल को कालापीपल, कुण्डला, उमरिया वैजत्री एवं तलावली में, 30 अप्रैल को भोयरा, पिटोलबडी, फुटिया एवं चारोलीपाडा में, 1 मई को कांकरादरा, आमलीफलिया, गडवाडा एवं सेमलिया बडा में एवं 2 मई को डूमपाडा, कालाखूंट, पिपलिया पारा रोड एवं परवट में रथ भ्रमण करगे । रामा ब्लाक मे आज 21 अप्रैल को गोपालपुरा, डोकरवानी, भूतेडी,सागीया मे , में रथो का भ्रमण हुआ। 22 अप्रैल को झिरी,खेडा, धांधलपुरा बडा, रजला में, 23 अप्रैल को पालेडी, मुण्डत, कोकावद, महुडीपाडा में, 24 अप्रैल को साड, पाडलधाटी, नवापाडा, रोटला, सीलखोदरा में, 25 अप्रैल को सदावा, काकडकुआ, खरडूबडी, वागलावाट भूरिया में, 26 अप्रैल को उमरकोट, रसोडी, छापरी रजला एव झुमका में, 27 अप्रैल को दूधी खेडा, बोचका, पीथनपुर, दोलतपुरा में, 28 अप्रैल को धमोई, देवली बलोला में, 29 अप्रैल को चुडेली, रेहन्दा में, 30 अप्रैल को आम्बा पीथनपुर, गुलाबपुरा में, 1 मई को ढोचका, नरसिंहपुरा में एवं 2 मई को छापरी रणवास, रातीमाली में रथ भ्रमण करगे। रानापुर ब्लाक मे आज 21 अप्रैल को धामनी नाना, भाण्डाखेडा, समोई, मोरडूण्डिया में रथो ने भ्रमण किया। 22 अप्रैल को सुरडिया, धामनी चमना, माछलिया झीर, छागोला में, 23 अप्रैल को चुई, बुंधाशाला, खेडा अंधारवड, ढोल्यावाड में, 24 अप्रैल को गलती, कालापान, डिग्गी, सरदापुरा में, 25 अप्रैल को दोतड, भूतबयडा, सनोड, अगेरा में, 26 अप्रैल को उबेराव, गवसर, छापरखण्डा, भूतखेडी में, 27 अप्रैल को भूरीमाटी, भौरकुण्डिया में, 28 अप्रैल को मोहनपुरा भुरका में, 29 अप्रैल को खडकुई में, 30 अप्रैल को वागलावाट मोह में, 1 मई को भोडली में एवं 2 मई को वगई बडी में रथ भ्रमण करगे। पेटलावद ब्लाक मे आज 21 अप्रैल को दुलाखेडी, गोदडीया, मठमठ, जामली में, में, रथो का भ्रमण हुआ। 22 अप्रैल को अमरगढ, रूणजी, देवली, छोटाबोलासा में, 23 अप्रैल को रायपुरिया,रूपगढ, बोलासा, झकनावदा में, 24 अप्रैल को अलस्याखेडी, उन्नई, सेमलिया, पिठडी में, 25 अप्रैल को झोसर असालिया, बडीदेहण्डी, बैकल्दा, बखतपुरा, रताम्बा में, 26 अप्रैल को गोपालपुरा, मातापाडा, गुणावद, रामपुरिया, बोडायता, महुडीपाडा कला, घोलीखाली में, 27 अप्रैल को रामगढ, मुलथानिया, मोईवागली, कुडवास, पाॅचपिपला, भैरूपाडा में, 28 अप्रैल को नाहरपुरा, मोहनकोट, हनुमंत्या, हमीरगढ, कोटडा, टोडी में, 29 अप्रैल को पारेवा, कोदली, टेमरिया, बैगनबर्डी,सलुनियाबडा, मोकमपुरा में, 30 अप्रैल को गामडी, बाछीखेडा, बैडदा, अन्नतखेडी, तारखेडी,बनी में, 1 मई को झावलिया, खोरीया, सामली, कुम्भाखेडी में एवं 2 मई को करडावद, कांजबी, कसराखदान, धतुरिया में रथ भ्रमण करगे। थांदला ब्लाक मे आज 21 अप्रैल को छापरी, डुंगरीपाडा, खांदन, खांेखर खांदन में रथो का भ्रमण हुआ। 22 अप्रैल को पांच खेरिया, हरीनगर, उदयपुरीया, खजुरी में, 23 अप्रैल को छोटा जुलवानीया, मियाटी, मुॅजाल, देवगढ में, 24 अप्रैल को टिमरवानी, बडा जुलवानिया, खवासा, छोटी धामनी  में, 25 अप्रैल को कलदेला, नवापाडा कस्बा, सेमलिया चैनपुरी, चापानेर, रन्नी में, 26 अप्रैल को झोसली, हेडावा, मछलईमाता, नारेला, रतनाली, बडी धामनी में, 27 अप्रैल को भीमकुण्ड, पाटेडी, धूमडीया में, 28 अप्रैल को मोरझिरी, थेथम, कोटडा, भैरूगढ, मकोडिया में, 29 अप्रैल को देवका, आमली, बोरडी, नरसिंगपाडा, नाहरपुरा में, 30 अप्रैल को दौलतपुरा, गोरियाखांदन, वालाखोरी, कुकडीपाडा,  भामल में, 1 मई को सुजापुरा, नौगावा नगला, परवाडा में एवं 2 मई को सागवा, तलावडा, सेमलिया नारेला में रथ भ्रमण करगे। मेघनगर ब्लाक मे आज 21 अप्रैल को मदरानी, पीपलखुटा, अगराल, सजेलीसुरजी मोगजी साथ में, रथो ने भ्रमण किया। 22 अप्रैल को ढाढनिया, चरेल, नौगांवा, छोटा घोसलिया में, 23 अप्रैल को ढेबर, बेडावली, सजेली नानीया साथ, छायन में, 24 अप्रैल को ओचका, वडलीपाडा, देदला, चैनपुरा में, 25 अप्रैल को तलाई, फुटतलाब, शिवगढ, सजेली तेजाजी भीमजी साथ में, 26 अप्रैल को उमरादरा, फुलेडी, सजेली मालजी साथ, बावडी फारेस्ट में, 27 अप्रैल को गुजरपाडा, तलावली, छोटा नाहरपुरा में, 28 अप्रैल को कडवापाडा, खालखण्डवी में, 29 अप्रैल को जामनीया, माण्डली, मालखण्डवी, झापादरा में, 30 अप्रैल को कचलदारा, खच्चरटोडी, ईटावा, पचंपिपलीया में, 1 मई को पिपलोदाबडा, नागनवाट बडी, जामदा, गोपालपुरा में एवं 2 मई को रामपुरा, तांदलादरा, राजपुरा एवं देवीगढ में रथ भ्रमण कर किसानो को खेती संबंधी तकनीकी जानकारी देगे।

डाक विभाग में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

झाबुआ । भारतीय डाक विभाग द्वारा आगामी 2 मई तक षिक्षित बेरोजगारों से विभिन्न पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। मध्य प्रदेष परिमण्डल में ग्रामीण डाक सेवक बीपीएम (रेल डाक सेवा) के 582, ग्रामीण डाक सेवक एमडी के 360, ग्रामीण डाक सेवक एमसी के 846, ग्रामीण डाक सेवक पेकर के 59 एवं ग्रामीण डाक सेवक मेलमैन के 12 पद पर भर्ती की जायेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये अभ्यर्थी वेबसाइट इंडिया पोस्ट डाॅट जीओवी डाॅट इन पर लाॅग इन कर सकते हैं।

आंगनवाडी केन्द्र के रिक्त पंदो की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

झाबुआ । परियोजना कार्यालय पेटलावद अन्तर्गत स्वीकृत आंगनवाडी केन्द्रो में आंगनवाडी कार्यकत्र्ता/सहायिका के रिक्त पदो की पूर्ति के लिए 21 अप्रैल 17 से 3 मई 17 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदक संबंधित परियोजना कार्यालय पर सम्पर्क कर कार्यालयीन समय 10.30 से 5.30 बजे तक आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन परियोजना कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए परियोजना कार्यालय मे संपर्क करे।

बिना माॅ-बाप के बच्चो को मिलेगा छात्रावास में प्रवेश
    
झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सामाजिक हित में निर्णय लेते हुये बच्चो की शिक्षा व्यवस्था के लिये निर्णय लिया है कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनो नही है उन सभी बच्चो को छात्रावास आश्रम में रख कर उनकी शिक्षा पूरी करवाई जाये। इसके लिये कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर को निर्देशित किया कि ऐसे बच्चो के प्रवेश के लिए व्यवस्थाए सुनिश्चित करें। ऐंसें बच्चे जिनके माता-पिता दोनो नही है। उनके अभिभावक बच्चो के छात्रावास/आश्रम मे प्रवेश के लिए आवेदन संबंधित बीईओ कार्यालय में देवें।

सिविल र्सिर्वस डे पर कार्यशाला का हुआ आयोजन, प्रधानमंत्री के सीधे प्रसारण को शासकीय सेवको ने देखा

झाबुआ । सिविल र्सिर्वस दिवस के अवसर पर 20 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शासकीय सेवको की कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में कलेक्टर श्री अशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद जैन, मुख्य कार्यपालन अघिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित प्रशासनिक अघिकारी उपस्थित थे ।  कार्यशाला में प्रदेश में जल संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छ उर्जा की बढती उपयोगिता, स्वरोजगार में युवाओ की सहभागिता, ग्राम उदय से भारत उदय अभियान,नर्मदा नदी संरक्षण एवं सफाई, आनंद विभाग परिकल्पना एवं प्रासंगिता, सीसीटीव्ही की उपयोगिता, सी,एम, हेल्पलाइन इत्यादि विषयो पर विचार विमर्श किया गया एवं आज 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री के उदबोधन का सीधा प्रसारण शासकीय सेवको ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में देखा एवं सुना।

फरार अपराधी पर दस हजार का ईनाम घोषीत 

झाबुआ । थाना कालीदेवी के (1) अपराध क्रमांक 73/1.7.2008 धारा 147,148,149,341, 302 भादवि, (2) अप. क्रमांक 120/30.10.2008 धारा 436,147,427,506 भादवि (3) अप. क्रमांक 71/2009 धारा 302,307,34 भादवि में आरोपी गुला पिता थावरिया भूरिया निवासी भूतेड़ी का लगातार फरार चल रहा था।  आरोपी की गिरफतारी हेतु पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए गए है, किंतु आरोपी का कोई पता नही चल सका । उक्त प्रकरणो के फरार आरोपी गुला  पिता थावरिया भूरिया निवासी भुतेड़ी द्वारा दिनांक 19.4.2017 को अपने अन्य साथियो के साथ ग्राम भुतेड़ी के बाथु पिता पांगला भूरिया उम्र 55 वर्ष की पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियारो से चोंट पहुंचाकर हत्या कर दी व मृतक बाथु के पूत्र रेवनसिंह भुरिया उम्र 20 वष एवं अन्य 04 पर प्राणघातक हमला कर गम्भीर चोंटे पहुंचाई । फरियादी वरसिंह पिता बाथु भुरिया उम्र 31 वर्ष निवासी भुतेड़ी की रिपोर्ट पर आरोपी गुला पिता थावरिया एवं उसके अन्य साथियो के विरूद्ध थाना कालीदेवी पर अप. क्रमांक 69/2017 धारा 147,148,149,294,323,324,307, 302 भादवि का पंजीबद्ध किया गया । आरोपी गुला पिता थावरिया भूरिया निवासी भुतेड़ी का सक्रिय होकर लगातार अपराध घटित कर रहा है जिससे क्षेत्र की जनता मे भय एवं आतंक का वातावरण है। पुलिस कालीदेवी द्वारा हर संभव सार्थक प्रयास करने के उपरांत भी आरोपी आज तक गिरफतार नही हो पाया है । जो कोई व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उक्त प्रकरण के फरार आरोपी की गिरफतारी करेगा, गिरफतारी हेतू सूचना देगा या इससे संबंधित कोई सूचना देगा जिससे कि उक्त आरोपी की गिरफतारी सुनिश्चित हो सके, उसे 10,000.00 रूपये (अक्षरी-दस हजार रूपये) नकद ईनाम से पुरस्कृत किया जावेगा।

शौच करने गई महीला के साथ किया बलात्कार 
        
झाबुआ । पिडीता ने बताया की अपनी भतिजी रेपा की शादी देखने आयी थी शौच के लिये घर से थोडी दुर खेत मे गई कि आरोपी महेश पिता सोमला डामोर निवासी बावडी माफी आया और पकड कर जबरन खोटा काम (बलात्कार) किया व चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 318/17 धारा 376,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के दो अपराध पंजीबद्ध
         
झाबुआ । आरोपी दरू पिता लालु डांगी निवासी छापरी के अवैध कब्जे से 600/-रू0 की, दिनेश पिता चैनसिंह वसुनिया निवासी रूपाखेडा के अवैध कब्जे से 945/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी व रायपुरिया में अपराध क्रं. 70, 142/17 धारा 34-ए आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्््टे पर्ची नकदी सहीत सटोरीया पुलीस की गीरफत मे
         
झाबुआ ं आरोपी वसीम पिता फारूख बेग मिर्जा निवासी राणापुर को अवैध रुप से हार जीत का सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची लीड पेन व नगदी 1340/-रु. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना राणापुर में अपराध क्रं. 150/17 धारा 4-क धुत अधि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जुआ खेलते तीन धराए

झाबुआ । आरोपी अब्दुल हामिद पिता हाजी मुसलमान उम्र 47 साल व अन्य-02 निवासीगण बामनिया को अवैध रुप से पैसे का दाव लगाकर तास पत्ते खेलते कब्जे से तास पत्ते व नगदी 630/-रु. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 180/17 धारा 13-ए जुआ अधि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।       

दुर्घटना मे घायल की मोत
        
झाबुआ ।  साधु पिता अपसिंह खराडी उम्र 25 साल निवासी गुलाबपुरा की दुर्घटना में आयी चोंटो के कारण ईलाज दौरान मृत्यु हो गयी । प्रकरण में थाना राणापुर में मर्ग क्रमांक 16/17 धारा 174 जा.फौ. की कायमी कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: