रांची 10 अप्रैल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के लिए राज्य के बाहर भी जायेंगे, इससे उनका उत्साहवर्द्धन होगा। मुख्यमंत्री यहां खेलगांव में आयोजित ‘विद्यालय चलें-चलाएं’ अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा में संसाधन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीब एवं निम्न मध्यम वर्ग के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। श्री दास ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करने तथा गांव में छिपी प्रतिभाओं को निखारने एवं उसे उजागर करने के लिये शिक्षकों को अहम दायित्व का निर्वहन करना है। राज्य एवं देश हित में गांव के एक-एक बच्चे का विद्यालय में नामांकन होना आवश्यक है। एक भी बच्चा ड्रॉप-आउट नहीं रहे। विद्यालय में बच्चों तथा शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति हो। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्वच्छ रहे तथा विद्यालय को प्राप्त होने वाली राशि का शत-प्रतिशत उपयोग हो, इसके लिए जनता, प्रशासन तथा विशेष कर विद्यालय प्रबंधन समिति को सामूहिक प्रयास करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल की आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है तथा शिक्षकों की कमी भी दूर की जा रही है। सभी विद्यालयों में बेंच-डेस्क की व्यवस्था की जा रही है। वर्ष 2018 तक राज्य के सभी विद्यालयों में बिजली की व्यवस्था होगी। शौचालय भी होंगे। सभी उच्च विद्यालयों में प्रयोगशालाएं होंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता दिखने पर इसकी तत्काल सूचना सरकार तक पहुंचाई जाए। सरकार कठोर कार्रवाई करेगी।
मंगलवार, 11 अप्रैल 2017
झारखंड के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के लिए राज्य के बाहर भी जायेंगे : रघुवर
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें