पुड्डुचेरी, 11 अप्रैल, पुड्डुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने इन आरोपोें का खंडन किया है कि वह फाइलों को लंबित रखे हुए है। सुश्री बेदी ने अाज यहां पत्रकारों से कहा कि उन्हें फाइलें लंबित रखने की आदत नहीं है और उन्होंने 43 फाइलें मुख्य सचिव काे प्रेषित कर दी है। लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है और मुख्यमंत्री तथा उनके मंत्री भी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। अगर विचारों में कोई मतभेद होता है तो ये फाइलें राष्ट्रपति को भेजी जा रही हैं मगर यह नहीं कहा जा सकता है कि फाइलें लंबित रखी गई हैं। एक मंत्री के बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा “ मैं कोई व्यापारी नहीे हूंं और केन्द्र सरकार से धनराशि लेना मेरा काम नहीे है। मैं केन्द्र सरकार से धनराशि लेने में सक्षम नहीे हूं। अगर आप उपयुक्त याेजनाओं को जमा कराते हैं तो केन्द्र सरकार धनराशि उपलब्ध कराएगी। उप राज्यपाल होने के नाते यह इस पर नजर रखना मेरी जिम्मेदारी है कि केन्द्र सरकार की ओर से दी गई धनराशि का समुचित उपयोग हो रहा है या नहीं। कोई भी मेरे काम को बाधित नहीे कर सकता है और अपने कार्यकाल की समाप्ति तक मै इसे जारी रखूंगी। अगर मुझे निर्वाचित सरकार से कोई सहयाेग नहीे मिलता है ताे मैं सीधे मैदान में उतर जाऊंगी।” उन्होंने कहा कि वह राेजाना 19 घंटे काम करती हैं और यहां लोगों में काम की संस्कृति में बदलाव लाए जाने की जरूरत है। सुश्री बेदी ने कहा कि 36 करोड़ रूपए प्रोविडेंट फंड का बकाया रहना एक गंभीर अपराध है अौर केन्द्र शासित प्रदेश में वित्तीय संकट को देखते हुए उपलब्ध धनराशि का समुचित तरीके से उपयोग किया जाना चाहिए। इस बीच मुख्यमंत्री एन नारायणसामी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि उप राज्यपाल की आेर से कोई भी जानकारी मिलने पर उन्हें या संबद्व मंत्री को तत्काल सूचित किया जाए।
बुधवार, 12 अप्रैल 2017
किरण बेदी ने फाइलें लंबित रखने के आरोपों का खंडन किया
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें