दुमका 08 अप्रैल, झारखंड में संतालपरगना के पाकुड़ और दुमका जिले से जुड़े लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए कल होने वाले उप चुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्ष दल झारखंड मुक्ति मोर्चा(झामुमो)की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। उप चुनाव में माने जा रहे सीधे मुकाबले में अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा और झामुमो ने खास रणनीति बनायी है। हालांकि झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) ने चुनावी जंग को त्रिकोणीय बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पाकुड़ के तीन लिट्टीपाड़ा,अमरापाड़ा और दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड क्षेत्र में फैले इस विधानसभा क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष और शांतिपूर्वक कल मतदान सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है। सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है। सुदूर पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में अवस्थित मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न कराने के लिए मतदान कर्मियों को सभी आवश्यक सामग्री के साथ आज मतदान केन्द्रों पर रवाना कर दिया गया। पाकुड़ के उपायुक्त के.मथु कुमार और दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पूरे विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों को संवेदनशील सशस्त्र केन्द्र रूप में चिन्हित कर सशस्त्र सुरक्षा बल की तैनातगी की गयी है। इस विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गोपीकांदर और अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में रविवार को सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। " सुरक्षा के मद्धेनजर पूरे क्षेत्र को सेक्टर और कलस्टरों में बांट कर पर्याप्त दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी है। इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर ईवीएम और वीवीपेट सहित सभी आवश्यक सामग्री के साथ पांच-पांच मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। प्रशासन की ओर से मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों की सुविधा के रहने और भोजन आदि सुविधाओं की भी व्यवस्था की गयी है।
शनिवार, 8 अप्रैल 2017
झारखंड : लिट्टपाड़ा उपचुनाव में भाजपा और झामुमो की प्रतिष्ठा दांव पर
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें