पटना 08 अप्रैल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओर से आयोजित इंटरमीडियट परीक्षा परिणाम की मेधा सूची में हुए घोटाले से जुड़े मामले में पटना पुलिस की विशेष जांच दल (एसआइटी ) ने आज नौ और लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया । निगरानी की विशेष अदालत में एसआईटी ने घोटाले के मुख्य अभियुक्त बच्चा राय और बीएसईबी के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद के रिश्तेदारों के खिलाफ भारतीय दंड विधान और भष्ट्राचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है । इसके साथ ही इस मामले में अब तक कुल 41 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। गौरतलब है कि इससे पहले एसआइटी ने पांच सितम्बर 2016 को बीएसईबी के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह, उनकी पत्नी एवं पटना के गंगा देवी महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डा0 उषा सिन्हा , पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा , वैशाली के विशुनदेव राय इंटर कॉलेज कीरतपुर के संचालक अमित कुमार उर्फ बच्चा राय , उसी महाविद्यलय की पूर्व प्राचार्य शैल कुमारी , समिति के पूर्व अध्यक्ष के निजी सचिव विकास चंद्रा के अलावा मेधा सूची के पांच छात्र एवं छात्राओं समेत 32 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था । आरोप पत्र के अनुसार इंटरमीडियट परीक्षा 2016 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में सरकारी पद का भ्रष्ट दुरूपयोग कर निजी लाभ के लिये एक अपराधी षडयंत्र के तहत धोखाधड़ी एवं जालसाजी कर मेधा सूची का निर्माण किया गया था । मामला उजागर होने पर मेधा सूची के छात्र और छात्राओं को साक्षात्कार के लिये बुलाया गया और उन्हें अयोग्य पाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर एसआईटी ने अनुसंधान की । इस मामले में समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री सिंह और उनकी पत्नी पूर्व प्राचार्य श्रीमती सिन्हा, पूर्व सचिव श्री झा, वैशाली के विशुनदेव राय कॉलेज के संचालक बच्चा राय और उसी महाविद्यालय की प्राचार्य शैल कुमारी समेत कई अभियुक्त अभी जेल में बंद है ।
शनिवार, 8 अप्रैल 2017
टॉपर्स घोटाले में नौ और अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें