पटना 05 अप्रैल, बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने मिट्टी खरीद घोटाले के खुलासे के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के इस मामले की जांच के लिए तैयार होने के बयान पर आज कहा कि जब श्री यादव किसी भी जांच के लिए तैयार हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अविलम्ब सर्वदलीय समिति बना कर इसकी जांच करानी चाहिए। श्री मोदी ने यहां कहा, “मैं अपनी बात पर पूरी तरह से कायम हूं कि लालू परिवार से जुड़े शाॅपिंग माॅल का निर्माण राजद के सुरसंड से विधायक सैयद अबु दौजाना की कंपनी मेरिडियन कंस्ट्रक्शन (इंडिया) लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है और मॉल के बेसमेंट से निकाली गई मिट्टी को खपाने के लिए बिना किसी आवश्यकता के, बिना टेंडर निकाले राजद से जुड़े नेता को 90 लाख रुपये में दे दिया गया ताकि राजद के मंत्री के विभाग में मिट्टी की आपूर्ति की जा सके।” उन्होंने कहा कि जब लालू यादव किसी भी जांच के लिए तैयार हैं तो मुख्यमंत्री को अविलम्ब सर्वदलीय समिति बना कर इस मामले की जांच करानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता ने कल ‘मिट्टी खरीद घोटाले’ का खुलासा करते हुये आरोप लगाया था कि राजधानी पटना में बन रहे एक शॉपिंग मॉल की मिट्टी को पर्यावरण एवं वन विभाग ने बिना टेंडर निकाले 90 लाख रुपये में खरीद लिया और इस घोटाले का पूरा लाभ श्री लालू प्रसाद यादव के परिवार को मिला। उन्होंने कहा था कि डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित की गई जमीन पर शॉपिंग मॉल बन रहा है और इस कंपनी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष के बड़े पुत्र एवं राज्य के पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप यादव, छोटे पुत्र एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा उनकी पुत्री चंदा यादव निदेशक हैं।
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू-राबड़ी के राज में चारा, अलकतरा, दवा समेत दर्जनों घोटाले हुये और इन घोटालों की शुरुआत में राजद अध्यक्ष कहते रहे कि कुछ नहीं हुआ है लेकिन जब उन घोटालों की जांच हुई तो स्वयं लालू प्रसाद यादव और इलियास हुसैन समेत उनके मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों को जेल जाना पड़ा था। इसी प्रकार अब मिट्टी घोटाले से भी श्री लालू प्रसाद यादव इनकार कर रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि मिट्टी घोटाले से जुड़े तमाम दस्तावेजों को तत्काल जब्त कर सील कर दिया जाना चाहिए क्योंकि पिछली तारीख में दस्तावेजों को छेड़छाड़ कर दुरूस्त किया जा रहा है। उन्होंने चुनौती देते हुये कहा कि शाॅपिंग माॅल और संजय गांधी जैविक उद्यान की मिट्टी की जांच करा ली जाए ताकि मालूम पड़ जाए कि कहां की मिट्टी है। भाजपा नेता ने कहा कि सरकार बताये कि यदि मिट्टी खरीद का टेंडर हुआ तो कब और किन-किन अखबारों में उसका विज्ञापन प्रकाशित हुआ, कौन-कौन सी कम्पनियाें ने टेंडर में भाग लिया और किन-किन लोगों की कमेटी थी जिसने टेंडर को स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि टेंडर के मामले में राजद अध्यक्ष का बयान सफेद झूठ है। उन्होंने कहा, “सरकार को एक बार फिर मेरी चुनौती है कि वह मेरे द्वारा उठाये गये सभी बिन्दुओं की सर्वदलीय समिति बना कर जांच करायें।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें