मंत्रियों के भ्रष्टाचार पर नीतीश ने साधी चुप्पी : सुशील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

मंत्रियों के भ्रष्टाचार पर नीतीश ने साधी चुप्पी : सुशील

nitish-silent-on-tainted-minister-sushil-modi
पटना 12 अप्रैल, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनके मंत्रिमंडल दो मंत्रियों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर भी कार्रवाई करने की बजाय चुप्पी साधने का आरोप लगाया। श्री मोदी ने यहां कहा कि एक ओर तो मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बिहार में पदार्पण की सौंवी वर्षगांठ के दिन चम्पारण के किसानों-मजदूरों पर लाठी-गोली चला कर उन्हें आत्मदाह करने के लिए विवश किया तो दूसरी ओर अपने मंत्रियों तेज प्रताप यादव (पर्यावरण एवं वन मंत्री) और तेजस्वी यादव (उप मुख्यमंत्री) के भ्रष्टाचार पर चुप्पी साध ली है। उन्होंने कहा कि गांधी विमर्श के नाम पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा को गालियां दिलवाने वाली सरकार की मिट्टी-माॅल और जमीन घोटाले उजागर होने के बाद घिग्घी बंध गई है। भाजपा नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था,‘सत्ता में बैठे लोगों को भ्रष्टाचार से कड़ाई से निपटना चाहिए और भ्रष्टाचार की अनदेखी करना घोर अपराध है’ फिर अपनेे मंत्रियों के भ्रष्टाचार की अनदेखी कर क्या मुख्यमंत्री अपराध नहीं कर रहे हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे के दो होटलों के एवज में 200 करोड़ रुपये की बेशकीमती दो एकड़ जमीन और शराब फैक्ट्री के बदले पूरी कम्पनी तथा करोड़ों की जमीन हथियाने वाले मंत्रियों तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार पर मौन होकर क्या मुख्यमंत्री बापू के सपनों को साकार कर रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि करोड़ों की जमीन लूट में शामिल दोनों मंत्रियों ने आखिर मंत्री के तौर पर घोषित अपनी परिसम्पतियों में बेनामी जमीन और कम्पनियों का जिक्र क्यों नहीं किया। यदि मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो मंत्रियों की बेनामी सम्पतियों को जब्त कर उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें और गांधी के विचारों एवं आदर्शों को सच्चे अर्थों में स्थापित करें। 

कोई टिप्पणी नहीं: