बिहार : समता सैनिक दल ने मनाया अम्बेडकर जयंती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

बिहार : समता सैनिक दल ने मनाया अम्बेडकर जयंती

samta-sainik-celebrate-ambedkar-jayanti
बोधिसत्व बाबा साहब डा॰ भीमराव अम्बेडकर द्वारा स्थापित समता सैनिकदल के जवानों ने आर ब्लाक स्थित प्रेदष कार्यालय में जयंती समारोह का आयोजन किया। सामारोह का उद्घाटन करते हुए समता सैनिक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनाथ सिंह बौद्ध ने कहा कि हजारों जातियों में बँटा दलित, पिछड़ा समुदाय जबतक एक जुट नही होगा बाबा साहब के सपनों काभारत बनाना मुष्किल है। श्री बौद्ध ने जोर देकर कहा कि अब लड़ाई अगड़े पिछड़े का नहीं बल्कि गरीबी अमीरी के बीच होनी चाहिए तभी देष तरक्की कर सकता है। उक्त अवसर पर ब्रज किषोर सिंह कुषवाहा भुवनेष्वर प्रसाद श्याम सुन्दर आनन्द, वीणा देवी भोला पासवान आदि ने भी अपने विचार रखे।

कोई टिप्पणी नहीं: