पूर्व विधायक सोनेलाल हेम्ब्रम की संपत्ति की कुर्की-जब्ती का आदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

पूर्व विधायक सोनेलाल हेम्ब्रम की संपत्ति की कुर्की-जब्ती का आदेश

sonelal-hembram-property-seeledपटना 10 अप्रैल, बिहार में पटना की एक अदालत ने विशेष न्यायालय अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आज राज्य सरकार को पूर्व विधायक सोनेलाल हेम्ब्रम की आय से अधिक संपत्ति की कुर्की-जब्ती का आदेश दिया। विशेष न्यायालय के न्यायाधीश विपुल सिन्हा ने यहां मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद पूर्व विधायक श्री हेम्ब्रम की आय से अधिक संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया। इस मामले में बिहार सरकार ने श्री हेम्ब्रम की आय से अधिक संपत्ति को राजकीय संपत्ति घोषित करने की याचिका दायर की थी। श्री हेम्ब्रम उत्पाद विभाग के उपायुक्त पद से अवकाश प्राप्त हैं। उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने वर्ष 1997 में श्री हेम्ब्रम के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर 22.81 लाख रुपये मूल्य की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ था। विभाग ने मामले की जानकारी राज्य सरकार को देने के बाद श्री हेम्ब्रम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। श्री हेम्ब्रम की आय से अधिक संपत्ति में झारखंड की राजधानी रांची में 47 कट्ठा जमीन और पटना में चार कट्ठे के प्लॉट पर बना मकान शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: