अमरेन्द्र सुमन (दुमका), हर क्षेत्र के लोगों की यह जिम्मेदारी बनती है कि विद्यालय में बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन व ठहराव सुनिश्चित हो। बच्चे पढ़ें व आगे बढ़ें। इस अभियान को सफल बनाने में जन भागीदारी व जन जागरुकता अति आवश्यक है। शिक्षा के बिना बेहतर राज्य व राष्ट्र की कल्पना नही की जा सकती। इंडोर स्टेडियम, दुमका में दिन मंगलवार को विद्यालय चलें-चलायें अभियान 2017 के जिलास्तरीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी ने उपरोक्त बातें कही। मंत्री डा0 लुईस मराण्डी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की कई योजनाऐं चल रही हैं जिनकी जानकारी भी इस अभियान के तहत आम लोगों तक पहुंचाए जाने की आवयकता है। डीसी दुमका राहुल कुमार सिन्हा को निदेश देते हुए मंत्री डा0 मराण्डी ने विद्यालय के चापानलों की अति शीघ्र मरम्मति की बात कही। इस अवसर पर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए जन भागीदारी के साथ-साथ विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं का यह दायित्व बनता है कि वे अपने पड़ोस के अनामांकित बच्चों को विद्यालय में नामांकन हेतु प्रेरित करें। दुमका में अनामांकित बच्चों की संख्या मात्र 46 व छीजित बच्चों की संख्या 913 है जो अन्य जिलों के मुकाबलें बहुत कम है। उन्होंने इसके लिए जिला के शिक्षा पदाधिकारियों, शिक्षकों व जन प्रतिनिधियों की सराहना करते हुए सभी छीजित बच्चों को इस अभियान के तहत विद्यालय में नामांकन व ठहराव की उम्मीद जतायी। इससे पूर्व समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंम किया। जिला शिक्षा अधीक्षक ने अतिथियों का स्वागत किया एवं अभियान के उद्देष्य एवं विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी। प्रभाग प्रभारी सुमन्त कुमार ने विषय प्रवेश करते हुए अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति की कार्ययोजना से लोगों को अवगत कराया। कार्यशाला को उप विकास आयुक्त शशि रंजन, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अशोक कुमार शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, शिकारीपाड़ा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरविन्द कुमार, दुमका के प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरीदत्त ठाकुर एवं दुधानी पंचायत के मुखिया चन्द्र मोहन हांसदा ने संबोधित करते हुए लोगों इस अभियान को सफल बनाने की अपील की। जिला शिक्षा परियोजना दुमका के अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी एम0 के0 केरकट्टा ने धन्यवाद ज्ञापन व जीवानन्द यादव ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर जिला उप समाहर्ता वीर प्रकाश, जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार, विभिन्न प्रखण्डांे के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जिला शिक्षा परियोजना के कर्मी व पदाधिकारी, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी, षिक्षक एवं छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित थे।
मंगलवार, 11 अप्रैल 2017
विद्यालयों में बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन व ठहराव सुनिश्चित हो : डा0 लुईस मराण्डी
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें