नयी दिल्ली, पांच अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल झारखंड में गंगा नदी पर एक ‘मल्टी मॉडल टर्मिनल’ की आधारशिला रखंेगे। यह परियोजना वाराणसी और हल्दिया के बीच प्रस्तावित राष्ट्रीय जलमार्ग का एक अहम हिस्सा है। अपनी झारखंड यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री गोविंदपुर - जामतारा - दुमका - साहेबगंज राजमार्ग का उद्घाटन करेंगे और साहेबगंज जिला अदालत परिसर एवं साहेबगंज जिला अस्पताल में एक सौर उर्जा केंद्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय :पीएमओ: ने आज कहा कि साहेबगंज में ‘मल्टी मॉडल टर्मिनल’ वाराणसी से हल्दिया तक राष्ट्रीय जलमार्ग -1 के विकास का एक अहम हिस्सा होगा। इसने बताया कि इस अत्याधुनिक टर्मिनल में माल चढ़ाने उतारने की सालाना क्षमता 22.4 लाख टन होगी। पीएमओ ने बताया कि साहेबगंज में मल्टी मॉडल टर्मिनल के बनने से झारखंड में व्यापार और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस परियोजना से खासतौर पर झारखंड के ग्रामीण इलाकों को फायदा होगा।
गुरुवार, 6 अप्रैल 2017
प्रधानमंत्री कल झारखंड में परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
Tags
# झारखण्ड
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें