प्रधानमंत्री कल झारखंड में परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 6 अप्रैल 2017

प्रधानमंत्री कल झारखंड में परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

tomorow-pm-will-be-in-jharkhand
नयी दिल्ली, पांच अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल झारखंड में गंगा नदी पर एक ‘मल्टी मॉडल टर्मिनल’ की आधारशिला रखंेगे। यह परियोजना वाराणसी और हल्दिया के बीच प्रस्तावित राष्ट्रीय जलमार्ग का एक अहम हिस्सा है। अपनी झारखंड यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री गोविंदपुर - जामतारा - दुमका - साहेबगंज राजमार्ग का उद्घाटन करेंगे और साहेबगंज जिला अदालत परिसर एवं साहेबगंज जिला अस्पताल में एक सौर उर्जा केंद्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय :पीएमओ: ने आज कहा कि साहेबगंज में ‘मल्टी मॉडल टर्मिनल’ वाराणसी से हल्दिया तक राष्ट्रीय जलमार्ग -1 के विकास का एक अहम हिस्सा होगा। इसने बताया कि इस अत्याधुनिक टर्मिनल में माल चढ़ाने उतारने की सालाना क्षमता 22.4 लाख टन होगी। पीएमओ ने बताया कि साहेबगंज में मल्टी मॉडल टर्मिनल के बनने से झारखंड में व्यापार और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस परियोजना से खासतौर पर झारखंड के ग्रामीण इलाकों को फायदा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: