अमानतुल्ला आप से निलंबित, विश्वास बने राजस्थान के प्रभारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 मई 2017

अमानतुल्ला आप से निलंबित, विश्वास बने राजस्थान के प्रभारी

amanullah-khan-aap
नयी दिल्ली, 03 मई, आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास की नाराजगी दूर करने की कोशिशों के तहत आज अपने विधायक अमानतुल्ला खान को पार्टी की प्राथमिक सदस्यस्ता से निलंबित कर दिया। श्री विश्वास अमानतुल्ला के उस बयान से सख्त खफा थे जिसमें श्री खान ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आरएसएस का एजेंट बताया था। श्री विश्वास ने इस मामले को लेकर कल सार्वजनिक रूप से यह एलान कर दिया था कि अगर श्री खान को पार्टी से नहीं निकाला गया तो फिर उन्हें ही कुछ सख्त फैसला लेना पड़ सकता है। पार्टी ने अंतरकलह को बढ़ता देख फौरन कार्रवाई की और पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की तीन घंटे तक चली मैराथन बैठक में आज कुछ अहम फैसले लिये। बाद में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों को बताया कि बैठक में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। पहला यह कि ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया और दूसरा कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया। उन्हें राज्य में पार्टी के संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुमार विश्वास ने समूचे घटनाक्रम के दौरान उनका समर्थन के लिए कार्यकर्ताओं और तमाम पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं और उन्हें आश्वस्त करता हूं कि जब भी पार्टी में विचार विमर्श की जरूरत होगी, हम बैठेंगे और बात करेंगे। मैंने पहले ही कहा था कि किसी को भ्रम न हो कि यह वर्चस्व का संवाद है।’ श्री कुमार ने फिर दोहराया कि उनकी मुख्यमंत्री बनने की कोई चाहत नहीं है। उन्होंने किसी और पार्टी में शामिल होने की अटकलों को भी बेबुनियाद बताया। बैठक के बाद कुमार ने ट्विटर पर लिखा है, ‘यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर ले तो एक अकेला जुगनू भी सब अन्धकार हर लेता है...संघर्ष करेंगे ..विजयी होंगे ... भारत माता की जय।’ हालांकि पीएसी ने पार्टी नेताओं द्वारा सार्वजनिक मंच पर अंदरुनी मतभेदों का जिक्र किए जाने पर नाराजगी जताई और कहा कि किसी को कोई भी शिकायत हो तो उसे ऐसे मसले पार्टी मंच पर उठाने चाहिये। पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने खुलकर कुमार विश्वास पर भाजपा के साथ मिलकर पार्टी को तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। ऐसे में श्री विश्वास उम्मीद कर रहे थे कि केजरीवाल अमानतुल्ला को पार्टी से तुरंत बाहर का रास्ता दिखा देंगे, पर ऐसा हुआ नहीं। इस पर नाराज श्री विश्वास ने जब मंगलवार को मीडिया के सामने खुले आम अपनी नाराजगी जाहिर कर दी तो पार्टी को संकट का अंदाजा हुआ। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और श्री सिसोेदिया उन्हे मनाने कल रात उनके आवास पहुंच गए। कुमार विश्वास अन्ना आंदोलन के समय से ही केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ करीब से जुड़े रहे हैं और पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं ऐसे में पार्टी के लिए उनकी नाराजगी झेल पाना मंहगा पड़ सकता था।

कोई टिप्पणी नहीं: