तनाव से छुटकारा दिलाएगा रोज 10 मिनट का ध्यान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 3 मई 2017

तनाव से छुटकारा दिलाएगा रोज 10 मिनट का ध्यान

only-10-minutes-of-meditation-can-ward-off-anxiety
वाशिंगटन, 02 मई, हम सभी रोजमर्रा के जीवन में अलग-अलग तरह के तनावों का सामना करते हैं और एेसे में दिमाग में व्यग्र विचार आने एवं भटकाव की समस्या बहुत आम है लेकिन अच्छी बात यह है कि अब इन समस्याओं को दूर करने के लिए मनोचिकित्सक की शरण में जाने की जरूरत नहीं है और महज 10 मिनट का ‘ध्यान’ इनसे निजात दिला सकता है। कनाडा के वाटरलू यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताआें के एक दल ने बताया कि प्रतिदिन केवल 10 मिनट के ध्यान से बार-बार आने वाले व्यग्र विचारों पर लगाम लगायी जा सकती है। इससे दिमाग के भटकाव की स्थिति से भी निजात मिलेगी। उनका यह भी कहना है कि तनाव को लेकर जागरूकता फैलाने से भी इससे निपटने में मदद मिलती है। वाटरलू यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ता मेंग्रान शु ने कहा “हमारे परिणामों से संकेत मिलता है कि ध्यान से तनाव से जूझ रहे लोगों के विचारों में भटकाव की प्रवृत्ति पर रोक लगेगी। इससे वे अपनी अांतरिक चिंताओं से बाहर निकलकर बाहरी दुनिया की हलचलों पर ध्यान केंद्रित कर पाते हैं जिससे वे अपने काम को बेहतर तरीके से अंजाम दे पाते हैं। ” तनाव से जूझ रहे 82 लाेगों पर किए गये इस अध्ययन के तहत प्रतिभागियों को कंप्यूटर पर एक काम करने को कहा गया था जिसमें पाया गया कि अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने की उनकी क्षमता को आंकने में बाधाएं आ रही हैं। उसके बाद शोधकर्ताओं ने सभी लोगों को दो समूहों में बांट दिया और एक समूह को कहानी सुनने को और दूसरे समूह को थोड़े समय के लिए ‘ध्यान लगाने’ को कहा। ‘ध्यान लगाने’ वाले समूह ने बेहतर प्रदर्शन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: