कृष्णा घाटी हमला: सैन्य महानिदेशक ने पाक से जताया कड़ा विरोध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 2 मई 2017

कृष्णा घाटी हमला: सैन्य महानिदेशक ने पाक से जताया कड़ा विरोध

dgmo-conveys-to-pak-counterpart-india-s-deep-concern-over-mutilation-of-soldiers--bodies
नयी दिल्ली 02 मई, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी जवानों द्वारा उसकी सीमा में घात लगाकर किये गये हमले को कायरतापूर्ण करार देते हुए आज इस पर कड़ा विरोध जताया तथा कहा कि इसमें अमानवीयता और क्रूरता की सभी हदें पार कर दी गयीं, सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से हॉटलाइन पर बात की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में कल पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम के जवानों के भारतीय सीमा में आकर और घात लगाकर दो भारतीय जवानों के शव क्षत-विक्षत किये जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी से कहा कि इस हमले में अमानवीयता और क्रूरता की सभी हदें पार हो गयीं और इस मामले की घोर निंदा तथा इस पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। ले़ जनरल भट्ट ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जब नीचतापूर्ण ढंग से भारतीय जवानों पर हमला किया तो उस समय पाकिस्तानी सेना ने नजदीकी चौकियों से मोर्टार और राकेट दागकर उन्हें पूरी तरह कवर दिया। उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट बैट टीम के प्रशिक्षण शिविरों की मौजूदगी पर भी कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस हमले में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गये थे और पाकिस्तानी बैट टीम ने उनके शवों को क्षत-विक्षत कर दिया था। पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन और भारतीय जवानों के शवों को क्षत-विक्षत किये जाने की घटनाओं से इन्कार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: