उत्तर प्रदेश : डाॅ गुलाम ख्वाजा ने ली सपा की सदस्यता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 मई 2017

उत्तर प्रदेश : डाॅ गुलाम ख्वाजा ने ली सपा की सदस्यता

  • कहा, जनहित के कामों को तलाक देकर तलाक-तलाक की रट लगाए है योगी सरकार 

gulam-khwaja-join-sp
भदोही (सुरेश गांधी )। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी यूपी में एक बार फिर लोगों को तेजी से अपनी विचारधारा और पार्टी से जोड़ने के अभियान में जुट गई है। चल रहे सदस्‍यता अभियान को सफल बनाने के लिए सपा के नेता व कार्यकर्ता उत्‍तर प्रदेश में युद्धस्‍तर पर जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार शहर के रामरायपुर बाईपास रोड स्थित स्टार हास्पिटल में सदस्यता अभ्यिान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ गुलाम ख्वाजा व उनके पुत्र उस्मान ख्वाजा पुत्री रोमा मशकूर सहित सैकड़ों लोगों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर डाॅ ख्वाजा ने कहा, वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर जनता को पार्टी से जोड़ेंगे। लोकतंत्र में हार-जीत का सिलसिला चलता रहता है, लेकिन एक बात तय है समाजवादियों के हौसले की हार कभी नहीं होगी। उन्‍होंने कहा कि आने वाले समय में हम लोग इस बात को साबित कर देंगे। आम जनता को सपा की विचारधारा और पूर्व सपा सरकार के जनहित के कार्यों को बताकर हम लोगों का भ्रम दूर करेंगे। शहर और गांव- गांव जाकर लोगों को सपा का सदस्य बनाकर पार्टी से जोड़ा जाएगा। लोग उत्साह पूर्वक सपा की सदस्यता ले रहे हैं। उस्मान ख्वाजा ने कहा कि सपा में ही हम सबका विकास निहित है। सपा की नीतियों से ही प्रभावित होकर हमनें पार्टी ज्वाइन किया है। चुनाव के दौरान पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, उसे वह पूरा करेंगे। हाजी गुलाम सर्फुद्दीन अंसारी ने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं। इस मौके पर कामिल अंसारी, शोभनाथ यादव, सोहन पाल, प्रमीला देवी, एखलाक अंसारी, नीबू देवी, भुल्लर यादव, राधेश्याम यादव, नीलेश गुप्ता आदि उपस्थित थें। 

कोई टिप्पणी नहीं: