मधुबनी : हर्षौल्लास से मना महाराणा प्रताप जयंती । - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 मई 2017

मधुबनी : हर्षौल्लास से मना महाराणा प्रताप जयंती ।

  • भारत माता की जय , बन्दे मातरम , एवं महाराणा प्रताप अमर रहे के नारों से गुंजा शहर ॥

mhana-pratap-jayanti-madhubani
मधुबनी (दिनेश कुमार सिंह) जिले में वीर महाराणा प्रताप की जयंती हर्षौल्लास के साथ मनाया गया । इसके तहत सरकारी एवं निजी स्कूलों में महाराणा प्रताप के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया , और उनके जीवन पर आधारित आदर्शों को नुक्कड़ नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया गया । वहीं मधुबनी-बाबूबरही मुख्य पथ राजनगर स्थित महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप चौक निर्माण समिति, राजनगर के तत्वाधान में , आर्मी के ऑडिटर पद से सेवानिवृत्त व समाजसेवी राम लखन राय के द्वारा महाराणा प्रताप जी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से महाराणा प्रताप जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मिठाई बांटे एवं भारत माता की जाय , बन्दे मातरम और महाराणा प्रताप अमर रहे के नारों के साथ शहर में भ्रमण किया ।  महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह में संयोजक यशवंत राय 'डिप्टी', विजय राय, छोटे लाल साह, भाजपा अध्यक्ष सह पंचयात समिति सदस्य मृत्युंजय कुमार 'कुन्दन', बैद्यनाथ राय, धनञ्जय राय 'लाल भाई', राम रतन राय, पंकज सिंह, राम सेवक राम, तिरपित यादव, सूर्यनारायण राय, उपसरपंच अमोल कुमार, बैधनाथ राम, रामस्वरूप राम, मनोज कुमार, दिनेश राय, विनोद राय, ललन कुमार, दिलीप कुमार, लालबाबू 'शास्त्री', बब्लू कुमार सहित समाज के अनेक गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: