मेरी काेई महत्वाकांक्षा नहीं: कुमार विश्वास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 मई 2017

मेरी काेई महत्वाकांक्षा नहीं: कुमार विश्वास

kumar-vishwas-rigid-on-statement
नयी दिल्ली, 2 मई, आम आदमी पार्टी (आप)के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास और ओखला विधायक अमानतुल्ला खान के बीच बढ़ते टकराव के बाद श्री विश्वास ने आज कहा कि उनकी मुख्यमंत्री या संयोजक बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। श्री विश्वास ने विधायक के खिलाफ पार्टी की निष्क्रियता पर निराशा व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा “दो-तीन दिन पहले, एक विधायक (अमानतुल्ला खान) ने दावा किया है कि मैं भाजपा का एजेंट हूं। मुझे लगता है कि अगर वह अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया के खिलाफ ऐसे आरोप लगाते तो 10 मिनट के भीतर उसे पार्टी से निष्कासित कर जाता। ” श्री केजरीवाल का स्थान लेने का प्रयास करने संबंधी आरोपों पर अपना रुख साफ करते हुए कहा “मैंने उन्हें (श्री केजरीवाल, श्री सिसोदिया ) और पार्टी को बता दिया है कि मैं मुख्यमंत्री या उप मुख्यमंत्री या संयोजक नहीं बनना चाहता हूं आैर न हीं किसी राजनीतिक दल में शामिल होऊंगा। ” अपने प्रतिद्वंद्वियों को एक मजबूत संदेश देते हुए श्री विश्वास ने कहा कि वह उन्हें अपनी छवि धूमिल करने की अनुमति नहीं देंगे। गौरतलब है कि पार्टी के ओखला विधायक ने देर रात देर रात पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से इस्तीफा दे दिया था, जबकि पार्टी ने दावा किया कि उन्होंने श्री केजरीवाल की अध्यक्षता वाली पीएसी की बैठक में अपना इस्तीफा दिया है। आप विधायक ने पत्रकाराें से कहा, “मैंने पीएसी पद से इस्तीफा दे दिया है। मैं अपने शब्दों पर कायम हूं। श्री विश्वास भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लिए काम कर रहे है। मैंने श्री केजरीवाल को इस मामले से अवगत करा दिया है लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी और उन्हें जल्दी ही सच्चाई का एहसास होगा। ” इस बीच श्री केजरीवाल और श्री विश्वास के बीच मतभेद संबंधी रिपोर्टों के बीच आप संयोजक ने उन्हें अपने “छोटे भाई” के रूप में बताया था। श्री विश्वास ने पिछले कुछ दिनों में यह बात काफी जोरशोर से उठाई है कि पार्टी अपने कार्यकर्ताअों से कटती जा रही है एमसीडी चुनावों में आप के खराब प्रदर्शन के बाद भी उनकी प्रतिक्रियाएं आईं थी। इस बीच, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने श्री विश्वास के इन बयानाें पर काफी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर उन्हें काेई समस्या थी तो वह वह पार्टी के भीतर उचित मंच पर अपनी बात रखते और इन्हें सबके सामने नही कहना चाहिए था।

कोई टिप्पणी नहीं: