नई पहल : आचार्य द्विवेदी की स्मृति में दिल्ली में कार्यक्रम आज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 मई 2017

नई पहल : आचार्य द्विवेदी की स्मृति में दिल्ली में कार्यक्रम आज

राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन-दिल्ली और आचार्य द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार दिल्ली में आयोजन, सप्रे संग्रहालय भोपाल के संस्थापक पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर को दिया जाएगा आचार्य द्विवेदी स्मृति राष्ट्रीय पुरस्कार, रमई काका स्मृति पुरस्कार रायबरेली के लोककवि सूर्य प्रसाद शर्मा निशिहर को मिलेगा





mahavir-prasad-dwivedi-smriti
नई दिल्ली। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति में नई दिल्ली में सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी गांधी शांति प्रतिष्ठान के सभागार में 20 मई को शाम पांच बजे से होगी। कार्यक्रम में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति राष्ट्रीय पुरस्कार सप्रे संग्रहालय-भोपाल के संस्थापक पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर को प्रदान किया जाएगा। बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय हिन्दी संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. कमल किशोर गोयनका भाग लेंगे। राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन-दिल्ली और आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति-रायबरेली के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार आयोजित हो रहे इस सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी में बतौर अतिथि दिल्ली के वरिष्ठ लेखक दिनेश कुमार शुक्ल, वरिष्ठ रचनाकार प्रेमपाल शर्मा भाग लेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि मामा बालेश्वर स्मृति पुरस्कार हापुड़ के सामाजिक कार्यकर्ता कर्मवीर, अनुपम मिश्र स्मृति पर्यावरण पुरस्कार दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार पंकज चतुर्वेदी, रमई काका स्मृति पुरस्कार लोक कवि आचार्य सूर्य प्रसाद शर्मा निशिहर को दिया जाएगा। 

आचार्य द्विवेदी समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ल ने बताया कि कार्यक्रम में अरविंद घोष स्मृति पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह, देवेंद्र उपाध्याय स्मृति पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार विवेक शुक्ल और महिला पत्रकार कंचना स्मृति पुरस्कार सुश्री प्रतिभा ज्योति को दिया जा रहा है। समिति के महामंत्री अनिल मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम में रायबरेली के कई साहित्यकार, पत्रकार और समाजसेवी भाग लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: