विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 मई 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 मई

संत हमारे ग्रंथ है : मुख्यमंत्री श्री चैहान 
  • गमाखर में जारी भागवत कथा में शामिल हुए मुख्यमंत्री जी

vidisha news
बासौदा तहसील के ग्राम गमाखर में जारी 1111 कंुडीय अतिरूद्र महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा मेें मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान आज शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने मानव जीवन के कल्याण हेतु कर्म को प्रधान बताते हुए कहा की हर व्यक्ति अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से करें तो यही पूजा है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने प्रदेष में लिंगानुपात में बालिकाओं की संख्या कम होने पर चिन्ता जाहिर करते हुए उन्होेंने कहा कि बालिकाओं के संरक्षण हेतु सभी समाज एकजुटता का परिचय दें। उन्होंने गांव को नषामुक्त करने के क्षेत्र में आगे आने की भी बात कही। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने जलाभिषेक अभियान पर प्रकाष डालते हुए कहा कि जल संचय की अधिक से अधिक संरचनाओं का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेष में एक भी नया बूचडखाना नही खोला जाएगा। गौवंष वृद्वि के लिए भी हर संभव प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि संत हमारे ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि संत समाज में एकजुटता, मानव कल्याण के पथ प्रदर्षक है। गमाखर में जारी 1111 कुंडीय अतिरूद्र महायज्ञ को उन्होंने मिनी कुंभ जैसा बताया। मुख्यमंत्री श्री चैहान आरती में भी शामिल हुए। इस अवसर पर श्री लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह, राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाष मीणा, सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, विदिषा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी समेत अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 


आषीर्वाद प्राप्त किया
मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने कार्यक्रम के दौरान जगत गुरू रामस्वरूपाचार्य जी महाराज और महामण्डलेष्वर श्री कनकबिहारी दास जी महाराज जी से आषीर्वाद प्राप्त किया। 

विमोचन
मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने श्री देवेन्द्र रघुवंषी के द्वारा लिखी गई पुस्तिका रघुवंष कृति का विमोचन किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: