22 सितम्बर को केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का दुमका आगमन कई मायनों में रहेगा महत्वपूर्ण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 सितंबर 2017

22 सितम्बर को केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का दुमका आगमन कई मायनों में रहेगा महत्वपूर्ण

झारखण्ड सरकार के एक हजार दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में सूबे के सभी प्रमण्डलीय मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम का समापन समारोह 22 सितम्बर 2017 को उप राजधानी दुमका के हवाई अड्डा मैदान में संपन्न होगा। तकरीबन तीन हजार करोड़ रुपये की आधारभूत परियोजनाओं का होगा शिलान्यास व लोकार्पण। 




22nd-rajnath-will-be-in-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) 22 सितम्बर को झारखण्ड सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दुमका आगमन की तैयारियाँ युद्धस्तर पर जारी है। यह दिन संताल परगना के लिए ऐतिहासिक होगा। संताल परगना के विकास के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह तकरीबन 3, 000 करोड़ रुपये की आधारभूत परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।  कार्यक्रम के भव्य आयोजन की तैयारियों मद्देनजर सरकार के सचिव विनय चैबे, पूजा सिंघल व अमिताभ कौशल ने दिन मंगलवार को दुमका पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपरोक्त अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। कार्यक्रम में पहुँचने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस बात पर विशेष ध्यान रखने का निदेश दिया गया। उपरोक्त पदाधिकारियांे ने कहा कार्यक्रम स्थल पर सुविधाओं का पूर्ण ख्याल रखा जाय। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, अग्निशमन यंत्र, डाॅक्टरों की टीम, इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। कार्यक्रम मंे पहुँचने वालों के बैठने की बेहतर व्यवस्था की जाय ताकि वे कार्यक्रम को अच्छी तरह से देख सके। इन पदाधिकारियों ने  कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के स्टाॅल व होर्डिंग्स लगाये जायें ताकि सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी से लोग अवगत हो सकें। कार्यक्रम में पहुँचने वाले लोगों के साथ ‘‘अतिथि देवो भवः’’ जैसा व्यवहार हो इसका ध्यान रखा जाय। निरीक्षण के दौरान डीसी दुमका मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त शशिरंजन, प्रशिक्षु आई.ए.एस. विशाल सागर इत्यादि इस अवसर पर मौजूद थे। सभी तैयारियां ससमय पूरा कर ली जाएँः खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव विनय चैबे, कृषि एवं सहकारिता विभाग की सचिव पूजा सिंघल व श्रम विभाग के सचिव, अमिताभ कौशल ने संयुक्त रुप से सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर दुमका में होने वाले समापन होने वाले समारोह के लिए जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की एवं अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण निर्देश दिये।  अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उपरोक्त पदाधिकारियों ने कहा कि समापन समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह जी का आगमन संथाल परगना के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। संताल परगना विकास की एक नई इबारत लिखने को तैयार है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाय। विधि व्यवस्था संधारण हेतु कम्पोजिट शराब दुकानों को बंद रखने का दिया आदेशः सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के अवसर पर भव्य समापन समारोह केन्द्रीय गृहमंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री झारखण्ड रघुवर दास सहित केन्द्र व राज्यस्तरीय मंत्री, सांसद, विधायक व वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने विधि व्यवस्था संधारण हेतु कम्पोजिट शराब दुकान, लखीकुण्डी को पूर्णतः बन्द रखने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आदेश का सख्ती से अनुपालन किया जाय।  

कोई टिप्पणी नहीं: