पटना। संत माइकल हाई स्कूल के प्राचार्य हैं हैप्पी बर्थ फादर एडिशन जे आमस्ट्रॉग। आज के ही 48 साल पूर्व फादर का जन्म 18 सितंबर 1969 को हुआ। आमस्ट्रॉग नाम से ही पता चल जा रहा है कि वंदे में है दम । आप जान ले कि हैप्पी बर्थ फादर 18 वर्ष की अवस्था में 'येसु समाज' में 1जुलाई 1987 को प्रवेश किये। सामान्य उच्च शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा ग्रहण कर 'येसु समाज' का पुरोहित महज 33 साल में 5 मई 2002 को बन गये।42 साल में उनको अंतिम ग्रेड 11 नवम्बर 2011 को मिला। 47 साल में ही 158 ईयर ऑल्ड स्कूल के प्रिंसिपल बन गये।सम्प्रति 2016 से प्राचार्य पद पर आसीन हैं। सोमवार को स्कूल की असेम्बली से ही हैप्पी बर्थ डे फादर प्रिंसिपल की गूंज गुंजने लगी। स्टूडेंट्स से लेकर टीचर्स तक बधाई देते रहे। खुद को संत माइकल स्कूल जूनियर की प्राचार्य रोक नहीं पायी। संध्या ओस्ता भी गिफ्ट देने में पीछे नहीं रहीं। हैप्पी बर्थ डे केक को हैप्पी बर्थ डे फादर प्रिंसिपल ने काटा। केक खायें और खिलायें दौर शुरू हो गयी। दिनभर हर्ष का माहौल रहा। अंत में सभी जोली मूड में द्यर गये।
बुधवार, 20 सितंबर 2017

बिहार : दिनभर जमकर जश्न मना, मौका फादर प्रिंसिपल का हैप्पी बर्थ डे रहा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें