फीफा अंडर-17 विश्व कप में प्रत्येक दिन छात्रों के लिये पांच हजार मुफ्त पास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 सितंबर 2017

फीफा अंडर-17 विश्व कप में प्रत्येक दिन छात्रों के लिये पांच हजार मुफ्त पास

5k-pass-free-for-student-in-fifa-under-17
कोलकाता, 13 सितंबर, पश्चिम बंगाल सरकार अगले महीने के शहर के साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप मैचों को दिखाने के लिये स्कूल और कालेज के छात्रों के लिये व्यापक इंतजाम कर रही है। पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार करीब 5000 स्कूली और कालेज छात्रों (लड़कों और लड़कियों) के लिये मुफ्त टिकट मुहैया कराने के इंतजाम किये जा रहे हैं ताकि वे आठ अक्तूबर से शुरू होने वाले चैम्पियनिशप के फाइनल समेत 10 मैचों को स्टेडियम में देख सकें। अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्य के विभिन्न स्कूलों और कालेजों के छात्रों को आठ अक्तूबर से साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले अंडर-17 विश्व कप मैचों को देखने के लिये मुफ्त पास मुहैया कराये जायेंगे। प्रत्येक दिन करीब 5,000 छात्रों को मैच देखने के लिये मुफ्त पास दिये जायेंगे। ’’ हालांकि पता चला है कि मुफ्त पास केवल उन्हीं छात्रों को मुहैया कराये जायेंगे जो विभिन्न खेल गतिविधियों से जुड़े हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: