मधुबनी : सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 मार्च 2018

मधुबनी : सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक का आयोजन

madhubani-meeting-for-satyagrah-swachchtagrah
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 29, मार्च, 18,   जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को स्थानीय डी.आर.डी.ए. सभागार में “सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह” कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, , निदेषक,डी.आर.डी.ए., , सिविल सर्जन मधुबनी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी , नजारत उप समाहत्र्ता,, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,, डी.पी.एम जीविका समेत सभी अनुमंडल पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचल अधिकारी,प्रखंड परियोजना प्रबंधक(जीविका) समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 02 से 10 अप्रैल 2018 “सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह” कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उक्त कार्यक्रम का उद्देष्य खुले में शौच से मुक्त कराये जाने के साथ-साथ व्यक्तिगत शौचालय को बढ़ावा देते हुए स्वच्छता के सभी आयामों में आषातीत सफलता प्राप्त करना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला स्तर पर कोषांग का गठन किया गया है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर डाटा इंट्री कोषांग का गठन करने का निदेष दिया। एवं डाटा इंट्री कार्य में तेजी लाने का भी निदेष दिया। उन्होने प्रति पंचायत 250 शौचालय निर्माण का लक्ष्य पूरा करने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि राज्य के बाहर से लगभग 350 स्वच्छाग्रही जिले में दिनांक 02.04.18 को आयेगें और वे 08.04.18 तक विभिन्न पंचायतों एवं ग्रामों में जाकर लोगों के बीच स्वच्छता से संबंधित जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे। ये सभी 09.04.18 को मोतिहारी के लिए रवाना होंगे। राज्य के बाहर से आये हुए स्वच्छाग्रहियों के दल को आवष्यकतानुसार आवासन स्थल पर आवासन,भोजन,विद्युत की आपूर्ति,सुरक्षा इत्यादि उपलब्ध कराने का निदेष दिया। उन्होने बाहर से आये स्वच्छाग्रहियों के दल को आवसन स्थल से आवंटित ग्राम पंचायत/ग्राम में आवागमन हेतु प्रति प्रखंड 02 वाहन (08 स्वेच्छाग्राही के हिसाब से रखा गया है,ज्यादा संख्या होने पर वाहन की संख्या बढ़ाया जा सकता है) उपलब्ध कराने का निदेष दिया। इस कार्यक्रम में यथा रहने-खाने,वाहन एवं अन्य खर्च का वहन स्वच्छ भारत मिषन के आई.ई.सी. मद से करने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेष दिया कि वे सभी विद्यालयों में स्वच्छता कार्यक्रम हेतु सभी षिक्षकों को सहभागिता सुनिष्चित करने का निदेष दिया गया। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को शौचालय का उपयोग हेतु प्रेरित करने एवं उनके द्वारा ग्राम स्तर पर शौचालय निर्माण का वातावरण तैयार करने में सहयोग लेने का निदेष दिया गया। विद्यालय स्तर पर अभिभावक-षिक्षक की बैठक कर सभी अभिभावक को खुले में शौच मुक्ति की दिषा में उत्प्रेरित करने का निदेष दिया गया। उन्होने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को नल-जल के क्रियान्वयन की रैंडमली जांच करने का भी निदेष दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: