घर में शौचालय नहीं रहने से अशांत हैं शांति देवी.वह लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन के पोस्टरों को देखकर घर में शौचालय बनाने को सोचने लगी थीं. जब जीवा द्वारा उचरथू पंचायत के मुफ्तीपुर गांव में वास एण्ड व्हील से कार्यक्रम देखी तो वह अपनी सोच को साकार करने में अडिग हो गयी. किसान हैं श्याम राउत.अभी-अभी खेत से लौटे हैं.कंधे पर कुदाल रखे हैं.घर के बाहर खड़ी होकर शांति देवी कह रही है कि उनके 2 संतान है.1 लड़का और 1 लड़की.दोनों की शादी करनी है.इसके पहले शौचालय बनाना है. आठवीं कक्षा पास शांति देवी कहती हैं कि लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन के पोस्टर और दीवारों पर शौचालय संबंधी नारा देख और पढ़कर घर में शौचालय बनाने को सोचने लगी.यह देख लिजिये.ईट खरीद लिये हैं. हम दोनों का पुत्र रविद्र कुमार छात्र हैं. पीजी में हैं. वैशाख (अप्रैल) माह में विवाह करना है.पुत्री के ससुराल वालों कहना है विवाह अगले साल होगा.
बुधवार, 28 मार्च 2018
बिहार : घर में शौचालय नहीं रहने से अशांत हैं शांति देवी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें