पटना। काँग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी अध्यक्ष जनाब कौकब कादरी एवं विधान पार्षद प्रेम चंद्र मिश्रा सहित काँग्रेस के वरिष्ठ नेता आज फुलवारी शरीफ खानकाह मुजिबिया पहुँचे जहाँ खानकाह के सचिव हजरत मौलाना मोहम्मद मिन्हाजूद्दीन कादरी मुजीबी ने सबका स्वागत किया साथ ही हुजूर के कमरे में ले गए जहाँ ""मौलाना सैयद शाह मोहम्मद आयतुल्ला कादरी मुजिदी"" सज्जादा नशीं खानकाह मुजिबिया फुलवारी शरीफ से मुलाकात कर दुआएं ली गयी। बिहार सहित पूरे देश मे अमन शांति का माहौल हो, सभी का आपसी भाईचारा बना रहे, सबकी तरक्की हो इसकी दुआ की। इसके पूर्व फुलवारी शरीफ के काँग्रेस जनों ने इमारत-ए-शरीफ पहुँचते ही श्री कादरी, श्री गोहिल, एवं श्री प्रेमचन्द्र मिश्रा सहित काँग्रेसी दल का भव्य स्वागत किया। काँग्रेस के प्रमुख नेताओं में नजमुल हसन नजमी, अजय चौधरी, सरोज तिवारी, मोहम्मद इदरीस, मोहम्मद शहाबुद्दीन, शरीफ अहमद रंगरेज, उदय शंकर पटेल, सुनील सिंह, श्री अजातशत्रु, सत्येंद्र बहादुर, मुकेश दिनकर, राशिद हुसैन ने भी मुलाकात कर दुआयें की।।
बुधवार, 25 अप्रैल 2018
बिहार में अमन कायम रहे,मुलाकात कर दुअा की मांग
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें