झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 अप्रैल 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 अप्रैल

नपा अध्यक्ष एवं सीएमओ का दिल्ली में हुआ ऐतिहासिक सम्मान
  • हुड़को द्वारा आयोजित 48वें अधिवेषन में हुए दोनो सम्मानित

jhabua news
झाबुआ। हाऊसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कार्पोरेषन लिमिटेड (हुड़को) द्वारा बुधवार को सुबह साढ़े 10 बजे  भारत पर्यावास भवन, लोधी रोड़ नई दिल्ली में भव्य अधिवेषन का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों द्वारा नगरपालिका झाबुआ की अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं सीएमओ एमआर निगवाल को मंच पर आमंत्रित कर उनका ऐतिहासिक एवं गरिमामय सम्मान किया गया। इस अवसर पर उनके साथ सब इंजिनियर कमलकांत जोषी भी सम्मानित हुए। जिला कांग्रेस प्रवक्ता एवं नपा पार्षद साबिर फिटवेल ने बताया कि उक्त आयोजित अधिवेषन में अतिथि के रूप में हुड़को के चेयरमेन एवं मेनेजिंग डायरेक्टर तथा बोर्ड आॅफ डायरेक्टर डाॅ. एम रविकांत, होनेबल यूनियन मिनिस्टर हाऊसिंग एंड अरबन अफेयरस के हरदीप एस पुरी और भारत सरकार के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (आईएएस) उपस्थित थे। जिनके द्वारा मंच पर बुलाकर नगरपालिका टीम का सम्मान किया गया। ज्ञातव्य है कि यह सम्मान झाबुआ नगर में पेयजल योजना अंतर्गत पाईप लाईन कार्य का सुचारू रूप से संचालन करने के फलस्वरूप नपा को दिल्ली में प्रदान किया गया है, जो पूरे नगर के साथ संपूर्ण झाबुआ जिले के लिए भी गौरव का विषय है।

ऐतिहासिक सम्मान पर दी बधाईयां
उक्त सम्मान पर नपा टीम को सांसद कांतिलाल भूरिया, सांसद प्रतिनिधि एवं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाष रांका, रमेष डोषी, हेमचंद डामोर, विजय पांडे, नाथुभाई मिस्त्री, जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आषीष भूरिया, सांसद प्रतिनिधि गौरव सक्सेना, एसएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, आदिवासी विकास परिषद् जिलाध्यक्ष विजय भाबोर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रोषनी डोडियार, अविनाष डोडियार, पार्षदों में पपीष पानेरी, नूरजहां अब्दुल इनायत शेख, शाहनवाज जाकिर कुरैषी, साबिर फिटवेल, नरेन्द्र संधवी, अजय सोनी, रषीद कुरैषी, जितेन्द्र पंचाल, उषा विवेक येवले, शषि धुमा डामोर, कु. आयुषी भाबर, हेमेन्द्र बबूल कटारा, जुवानसिंह गुंडिया, हेलन विवेक मेड़ा, मालू डोडियार, नरेन्द्र राठौरिया, ़ऋषि डोडियार, दीपू डोडियार, रवि डोडियार सहित नपा के समस्त स्टाॅफ द्वारा बधाई दी गई है। 

दशा माता की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न

jhabua news
झाबुआ । पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी हटीला परिवार के निवास पर विधि विधान से दशा माता देवी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न हुआ इस अवसर पर पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान दि0 18.4.18 को सुदंरकांड दिनांक 19.04.18 को हेमाद्रि स्नान गणेश स्थापना कलश यात्रा मंडप प्रवेश देव आव्हान अग्निस्थापना दिनांक 20.4.18 को देव पुजन हवन जलाधिवास व दिनांक 21.4.18 को दुर्गापाठ स्थापित देवता हवन  दिनांक 22.4.18 को हवन रथयात्रा 23.4.18 को ध्वजारोहण मुर्ति प्रतिष्ठान माताजी का मायरा पूर्णाहुति भंडारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या मे श्रदालुजन कार्यक्रम मे उपस्थित हुए। भंडारे के अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया विधायक शांतीलाल बिलवाल सुनीता फरकुन, लक्ष्मी वर्मा, रंजना साक्यवार, साधना कुमावत,नीना चैहान, महिला मोर्चा नगरअध्यक्ष श्रीमती मयुरी चैहान महामंत्री श्रीमती लीला ब्रजवासी राजाठाकुर विनोद शर्मा एवं श्रीमती संगीता शर्मा अध्यक्ष सहित बडी संख्या मे भाजपा पदाधिकारी भी दर्शनार्थ एवं भंडारे मे सम्मिलित हुए।

किसान खरीफ के लिए खेत तैयार करे, मिट्टी का परीक्षण करवाये

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में वर्षा नहीं होने एवं मोैसम सामान्य रहने की संभावना है। इस देखते हुए फसल कटाई के बाद खेत की मिट्टी का परीक्षण करवाये एवं खरीफ की फसल के लिए खेत तैयार करे। ग्रीष्मकालीन मूंग, भिण्डी व कददूवर्गीय सब्जियों की खेती की समय पर तुडाई करे। आम में फुदका माहो तथा भभूतिया रोग के नियंत्रण हेतु कार्बोरिल चूर्ण 2 ग्राम तथा 3 ग्राम सल्फेक्स प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करे। नीबू की गमोसिस एवं एन्थेकनोज बीमारी की रोकथाम हेतु ब्लाइटाॅक्स या फाइटोलाॅन दवा 2.5 ग्राम/ली का छिडकाव करे।  रसचूसक कीट के नियंत्रण के लिये इमिडाक्लोप्रिड या थायोमिथाक्सिम दवा 0.35-0.45 ग्राम/ली. की दर से छिडकाव करे। टमाटर, भिण्डी,मिर्च, बैगन आदि में प्ररोह एवं फलछेदक इल्ली की रोकथाम के लिए ट्रायजोफास दवा 2.0 मिली/ली का छिडकाव करे। भिण्डी, बैगन एवं हरी मटर, मेथी, पालक, मूली एवं हरी मिर्च की समय पर तुडाई कर ग्रेडिंग कर बाजार में बेचे। ग्रीष्मकालीन सब्जियों एवं टमाटर, रोपित पौध की समय पर की सिंचाई करे। अदरक की परिपक्व फसल की सिंचाई रोक दे व समय पर प्रकंद की खुदाई करे। पशु को कृमिनाशक दवा खिलाए। पशुओं को एच.एस.एफ.एम.डी, व बी क्यू बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण कराए।

विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता रैली आयोजित

jhabua news
झाबुआ । आज विश्व मलेरिया दिवस पर कलेक्टर कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें एडीएम पी.एस. चैहान, डिप्टी कलेक्टर प्रिती संघवी एवं सी.एम. एण्ड एच.ओ डीएस चैहान द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा, जिला मलेरिया अधिकारी श्री दिनेश सिसोेैदिया, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्रीमती कोमल राठौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर आर. खन्न आदि मोजूद थे। रैली शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई जिला चिकित्सालय पहुॅची।

कैरियर काउंसलिंग के लिए विशेषज्ञो से आवेदन आमंत्रित

झाबुआ । जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ/अलीराजपुर में कैरियर काउंसिलिंग योजना अंतर्गत मार्गदर्शन देने हेतु अनुभवी काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञो के गेस्ट पेनल के गठन हेतु आवेदन 10 मई तक आमंत्रित किये गये है। इच्छुक आवेदक 10 मई 2018 तक अपने आवेदन पत्र भरकर जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ में प्रातः 11.00 से दोपहर 2.00 बजे तक जमा कर सकते है। नामांकित काउंसलरों को निर्धारित दिवसों में काउसिंलिग में आमंत्रित किए जावेगे एवं निर्धारित मानदेय शासन द्वारा दिया जावेगा। आवेदन रोजगार कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी, श्री बी.के.सिटोले/ श्री नाथू सिंगाड, सहायक ग्रेड-3 को आवेदन पत्र जमा कर पावती प्राप्त करे। मनोवैज्ञानिक काउंसलर हेतु अनिवार्य योग्यता मनौविज्ञान साइकोलाॅजी में स्नातकोत्तर या पी.जी डिप्लोमा होना अनिवार्य है इनफारमेशन काउंन्सलर हेतु योग्यता मार्गदर्शन के क्षैत्र में अनुभव सहित किसी भी स्टीम में डिग्री/पीजीडिग्री होना आवश्यक है। इच्छुक आवेदक अथ्यर्थी अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ में संपर्क कर सकते है।

टेन्ट,माईक,विद्युत साउण्ड, फ्लेक्स बेनर के लिए निविदा आमंत्रित

झाबुआ । झाबुआ जिले में मुख्यमंत्रीजी के 3 मई को संभावित असंगठित श्रमिकों के सम्मेलन में टेन्ट, माईक, विद्युत साउण्ड व्यवस्था एवं फ्लेक्स बेनर की प्रिंटिग के लिए जिला पचंायत झाबुआ द्वारा 28 अप्रैल 18 को दोपहर 1 बजे तक निविदा आमंत्रित की गई है। अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत कार्यालय में संपर्क करे।

सोनल को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में मिला 8 लाख ऋण
  • दुकान खोल 3 अन्य महिलाओं को भी दिया रोजगार

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अपने उददेश्य के अनुरूप गरीब व बेरोजगार महिलाओं को विकास की मुख्यधारा से जोडने का काम कर रही है। आर्थिक तंगी की वजह से जैसे-तैसे घर का गुजारा करने वाली आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के पारा की सोनल कोठारी को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने कपडे की दुकान का मालिक बना दिया। सोनल कोठारी को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए 8 लाख रूपये ऋण मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत स्वीकृत हुआ। जिससे उन्होने स्वयं की रेडीमेट कपडे एवं सिलाई की दुकान पारा में डाली और विकास की रफतार पकड ली। चर्चा के दौरान सोनल ने बताया कि उन्हेे मंुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 8 लाख रूपये ऋण स्वीक््रत हुआ जिससे उन्होने स्वयं की दुकान डाली, जिससे औसत 1-2 हजार रूपये प्रतिदिन आय हो जाती है । स्वयं का रोजगार स्थापित कर दुकान का मालिक बनाने मे सहयोग करने के लिए शासन एवं मुख्यमंत्रीजी का बहुत बहुत धन्यवाद। सोनल ने बताया कि कपडे की दुकान पर तीन अन्य महिलाओं को भी रोजगार मिला।

साढे पांच लाख से ज्यादा की अवेघ शराब जब्त

jhabua news
झाबुआ । अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक  झाबुआ, महेश चन्द जैन के निर्देश पर दिनांक 12 अप्रेल 18 को थाना रायपुरिया की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर तूफान जीप क्रमांक एमपी-45, बीबी-1454 से अवैध शराब परिवहन की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की जाकर वाहन को रोकने पर वाहन चलाक वाहन को छोड़कर भाग गया। टीम द्वारा वाहन को चेक करते वाहन में ब्लैक फोर्ट बीयर कुल 75 पेटी कुल किमती 1,08,000/-रूपये की अवैध शराब होना पाया गया। अवैध होने पर एवं तूफान जीप क्रमांक एमपी-45, बीबी-1454 को जप्त किया जाकर थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 96/2018, धारा 34(2) 36,46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अन्य प्रकरण में बिना नम्बर की तुफान जीप से 80 पेटी ब्लेक फोर्ट बियर शराब किमती 1,15,200/-रू. व तुफान जीप को जप्त किया गया। थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 97/18, धारा 34(2) 36,46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दिनांक 22 अप्रेल 18 को थाना रानापुर की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से परिवहन कर आयसर क्रं. जीजे-17 यूयू-4092 से 132 पेटी बियर शराब किमती 1,32,000/-रू. व आयसर वाहन को जप्त कर आरोपी कमलेश, निलेश एवं पवन को गिरफ्तार किया गया। थाना रानापुर में अपराध क्रं. 163/18, धारा 34(2) 36,46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दिनांक 25 अप्रेल 18 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम धामनी चमना, थाना रानापुर में वाहन क्रं. एमपी-11/जी-2735 से 140 पेटी ब्लेक फोर्ट बीयर किमती 2,10,000/-रू. की जप्त कर दो आरोपी कमलेश पिता दशरथ जायसवाल, निवासी रामखेड़ा एवं पवन पिता जगदीश रावल, निवासी रामखेड़ा को गिरफ्तार किया गया। अवैध होने पर एवं बोलेरो मेक्स वाहन क्रं. एमपी-11/जी-2735 को जप्त किया जाकर थाना राणापुर में अपराध क्रमांक 168/2018, धारा 34(2), 36, 46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विगत 15 दिवस में अवैध शराब परिवहन करते 04 वाहनों सहित 5,65,200/-रू. की अवैध शराब जप्त की गई। अभियान लगातार जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं: