धनबाद (आर्यावर्त डेस्क) कोयलांचल धनबाद में झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन का ऑटो ड्राइवर यूनियन की बेमियादी हड़ताल चौथे दिन खत्म हो गयी. वहीं मजदूर दिवस 1 मई से अनशन पर कुछ साथी रणधीर वर्मा चौक पर बैठे थे. उन साथियों को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया गया. कॉलेज गर्ल माग्रेट फिदेलिश ने कहा कि हमलोग परेशान हो गये थे.स्कूल-कॉलेज जाना दुस्वार हो चला था.मानों कि कोयलांचल की जिंदगी थम-सी गयी थी. इस बाबत कोयलांचल धनबाद में झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन का ऑटो ड्राइवर यूनियन के नेताओं का कहना है कि हमलोग मजबूरन बेमियादी हड़ताल पर चले गये.जिले में नगर निगम सैरात ठेकेदार की मनमानी बढ़ गयी थी.सड़क पर निजी लोगों द्वारा पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी.मंहगाई डायन के कारण ऑटो की किराया में वृद्धि अनिवार्य हो गयी थी. उन नेताओं ने कहा कि चौथे दिन प्रशासन की नींद टूटी. तुरंत निर्णय लेने लगे.झरिया के लक्ष्मीणिया मोड़ व चार नम्बर में निगम का सैरात तत्काल स्थगित जिला प्रशासन, नगर निगम,पुलिस व ऑटो यूनियन की संयुक्त कमेटी गठित, कमेटी तय करेगी रूट.यात्री किराया वृद्धि पर एसडीओ एक सप्ताह में निर्णय लेंगे. अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ शिकायत मिलने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.निर्धारित यात्री ही बैठेंगे,ऑटो में चालक जिम्मेवार व देखेंगे. इस तरह की सहमति वक्त उपायुक्त धनबाद,एएसपी और नगर निगम के आयुक्त की मौजुदगी में यूनियन के नेताओं के साथ सभी मुद्दों पर सहमति बन गयी. इसके साथ ही मजदूर दिवस 1 मई से जारी बेमियादी हड़ताल खत्म हो गयी.अनशन खत्म होने पर ऑटो से सफर करने वालों को राहत मिल गयी.
गुरुवार, 10 मई 2018
धनबाद : ऑटो ड्राइवर यूनियन की बेमियादी हड़ताल खत्म
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें