दुमका प्रीमियर लीग का उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 मई 2018

दुमका प्रीमियर लीग का उद्घाटन

dumka-primer-leage
दुमका (आर्यावर्त डेस्क) 17 मई, जिला क्रिकेट संघ, दुमका के तत्वावधान में दुमका प्रीमियर लीग का उदघाटन  नगर परिषद्  अध्यक्ष  स्वेता झा, पूर्व अध्यक्ष अमिता रक्षित, बी किस्कु (पूर्व फूटबॉल खिलाड़ी) जिला क्रिकेट संघ के सचिव ललित पाठक ,जिला खेलकूद संग के सचिव उमाशंकर चौबे ,वार्ड नंबर 15 के सीमा देवी,  कुणाल दास, अमित रक्षित उमेश राउत, अजय पाठक, पप्पू यादव, रोहित तिवारी ,राम मंडल, उज्ज्वल दास, जितेंदर शर्मा, राजकुमार ,संजय तिवारी,  गोविंद तिवारी, रंजीत मिश्र। मौके पर उद्धघाटन समाहरोह में अमित आनंद, संजय सुरीन, अंपायर : विनय यादव और मिट्ठू यादव। स्कोरर :- चंचल राउत। कमेंटेटर :-मोहम्मद, वसीम अख्तर। आज का मैच दुमका प्रीमियर लीग 20-20 का पहला मैच :- दुमका रेड बुल्स बनाम दुमका ब्लू स्टार के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीत कर दुमका ब्लू स्टार ने छेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और पहले बैटिंग करते हुए दुमका रेड बुल्स ने कुल 20 ओवरों के मैच में 16.3 ओवर में 10 विकेट पर 120 रन बना सके ।दुमका बुल्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए बलराम सिंह ने 38 रन्स ,राजेश गुप्ता  31 रन्स एवं अंकुश राउत ने 19 रन्स का योगदान दिया।  दुमका ब्लू स्टारस की और से गेंदबाजी करते हुए  आशीष ने 04 विकेट , मोहित सिंह ने 04 विकेट ,आनंद तिवारी ने 01 विकेट एबं प्रिंस  सिन्हा ने 01 विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करते हुए दुमका ब्लू स्टार्स  ने  16.2 ओवर्स में 10 विकेट्स पर 102 रन्स ही बना सकी ।और इस तरह dumka ब्लू स्टार्स की टीम ने यह मैच को 18 रन्स हार गई।  दुमका ब्लू स्टार्स की और से बल्लेबाजी करते हुए आनंद तिवारी  26 रन्स , आशीष ने 21 रन्स ,सत्यम दुबे 15 रन्स एवं मोहित सिंह ने 10 रनों का योगदान दिया।दुमका रेड बुल्स की और से गेंदबाजी करते हुए अंकुश राउत ने 04 विकेट्स ,रवि ठाकुर ने 03 विकेट्स ,सूरज पाठक ,राजेश गुप्ता और गुफरान ने 01-01 विकेट लिया।दुमका रेड बुल्स ने दुमका ब्लू स्टार्स को 18 रन्स से पराजित किया।मैन ऑफ़ द मैच :- अंकुश राउत ( दुमका रेड बुल्स )  कल का मैच सुबह 7 बजे दुमका हीटर्स  बनाम दुमका स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाएगा।दोपहर का मैच 2 बजे दुमका रियल  Fighters बनाम दुमका  इनिंग्स स्टार्स के बीच खेला जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: