भारत-सिंगापुर के बीच निकटतम संबंध : प्रधानमंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 मई 2018

भारत-सिंगापुर के बीच निकटतम संबंध : प्रधानमंत्री

indiaa-singapore-have-close-relation-modi
सिंगापुर, 31 मई, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत और सिंगापुर के बीच बिना किसी संघर्ष और दावों के हार्दिक और निकटतम संबंध है। मोदी ने यहां व्यापारिक और सामुदायिक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "जब भारत ने दरवाजे खोलकर पूर्व की ओर देखा, तब सिंगापुर हमारा सहयोगी बना और भारत और आसियान (दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन) के बीच पुल बना।" उन्होंने कहा, "भारत और सिंगापुर के बीच हार्दिक और निकटतम राजनीतिक संबंध है।" मोदी ने कहा, "हमारे बीच कोई संघर्ष या दावा नहीं है, न हि कोई रोष या संदेह है।" उन्होंने कहा कि हमारे बीच साझा दृष्टिकोण के साथ एक स्वाभाविक दोस्ती है और दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध काफी मजबूत है। मोदी तीन दक्षिण एशियाई देशों के पांच दिवसीय यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण के अंतर्गत यहां आए हैं। उन्होंने यहां आने से पहले मलेशिया में मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात की। यहां व्यापारिक और सामुदायिक समारोह में शामिल होने से पहले, मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ मरीना बे सैंड्स कन्वेंशन सेंटर में भारत-सिंगापुर इंटरप्राइज और इन्नोवेशन एक्सिबेशन का दौरा किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग ने सिंगापुर व्यापारिक संघ व सिंगापुर विनिर्माण संघ के साथ मिलकर किया था। प्रधानमंत्री यहां शुक्रवार शाम को शांगरी-ला वार्ता को संबोधित करेंगे। मोदी ट्रेक 1 वार्षिक अंतर-सरकारी सुरक्षा फॉरम में ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: