मधुबनी : दिव्यांगता विषय एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 मई 2018

मधुबनी : दिव्यांगता विषय एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

  • सभी प्रखंडों   की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी पदाधिकारियों के साथ दिव्यांगता विषय एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। 

meeting-for-handicap-in-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 17 मई, बैठक में राज्य आयुक्त, निःषक्तता के द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम की व्यापक जानकारी सभी उपस्थित पदाधिकारियों को दी गयी। समीक्षा के दौरान उन्होने बताया कि कुल 21 प्रकार की दिव्यांगता होती है। उन्होने कहा कि दिव्यांगों को सही तरीके से लाभ नहीं मिल पा रहा है। मधुबनी बस स्टैंड पर दिव्यांगों के लिए सही तरीके का रैम्स भी नहीं बना है। उन्होने जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेष दिया कि इस कार्य को 15 दिनांे के अंदर पूरा कराया जाये। साथ ही मधुबनी जिले में चलने वाली बसों में दिव्यांगों के लिए विषेष सीट आरक्षित कराने का भी निदेष दिया। राज्य आयुक्त द्वारा सिविल सर्जन को निदेष दिया गया कि विषेष रूचि लेकर दिव्यांग प्रमाणीकरण का कार्य पूरा करें। डाॅ शंभू कुमार रजक,अपर आयुक्त ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगों के लिए संचालित सभी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिषत मिलना चाहिए। उन्होने उपस्थित पदाधिकारियों से मुख्यमंत्री निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना को प्रचारित करते हुए इसे सफल बनाने का निदेष दिया। श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी के द्वारा सभी पदाधिकारियों को ओर से बताया गया कि दिव्यांग संबंधी सभी कार्य जिले में संपन्न किये जाएंगे। तत्पष्चात राज्य आयुक्त द्वारा बाल संरक्षण कार्यालय में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं के संचालकों से दिव्यांगजन एवं अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्ष किया गया। इस अवसर पर श्री कुमार सत्यकाम,सहायक निदेषक,सामाजिक सुरक्षा कोषांग,मधुबनी श्री सुजीत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी, मो0 अतीकुद्दीन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,मधुबनी,श्री संगीत कुमार ठाकुर, बाल संरक्षण गैर संस्थानिक पदाधिकारी,मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: