दुमका : बिजली से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 मई 2018

दुमका : बिजली से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक

meeting-for-power-supply-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) 23 मई , उपायुक्त, दुमका मुकेश कुमार की अध्यक्षता में  दिन बुधवार को बिजली से संबंधित  योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारी कार्यकारी एजेंसी के लोग उपस्थित थे। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा दिसम्बर 2018 तक घर घर बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेजी से कार्य करें। किसी प्रकार की समस्या अगर आती हो तो इसकी सूचना जिला प्रषासन को दें। कार्य किसी भी कीमत पर रूके नहीं इसका ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों एवं कार्यकारी ऐजेंसी से अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बरसात आने से पूर्व अधीक से अधीक पोल स्थापित करने का प्रयास करें ताकि बरसात में लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। 2591 गांवों का विद्युतिकरण किया जाना है। वायरिंग के कार्य में तेजी लायें। टाईम लाईन बनाकर कार्य करें ताकि ससमय कार्य पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत 1,00,000 (एक लाख) का लक्ष्य दिया गया है। इस योजना के तहत फ्री बिजली कनेक्शन दिया जाना है। उपायुक्त ने सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन की समीक्षा की एवं कार्य में तेजी लाने का भी निदेश दिया। उन्होंने कहा कि निर्बाध बिजली के लिए ग्रीड स्टेशन पावर सबस्टेशन का निर्माण किया जा रहा है ताकि लोगों को 24x7 बिजली मिले। सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन निरंतर इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत 5 हजार बीपीएल परिवारों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस दिषा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, सरकारी भावन का भी विद्युतीकरण किया जाय इसे सुनिष्चित करें। बासुकिनाथ स्थित नन्दी चैक से लेकर मंदिर परिसर तक तथा शिवगंगा के चारो ओर के क्षेत्रों में लाईट लगाने का कार्य में तेजी लायें तथा बरसात से पूर्व सभी बिजली केबल को टाईट करें। मलूटी क्षेत्र में बिजली की समस्या को भादो महोत्सव से पहले दूर करने का निदेश दिया। इस दौरान उन्होंने आईपीडीएस (इन्टीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम), उजाला योजना की भी समीक्षा की एवं कई महत्वपूर्ण निदेश भी दिये। 

कोई टिप्पणी नहीं: