दुमका : राज्य महिला आयोग के तत्वावधान में ओपेन कोर्ट का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 मई 2018

दुमका : राज्य महिला आयोग के तत्वावधान में ओपेन कोर्ट का आयोजन

open-court-in-dumka-by-women-commission
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) राज्य महिला आयोग के तत्वावधान में दिन बुधवार को  आॅपन कोर्ट का आयोजन परिसदन दुमका में किया गया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने बताया कि दुमका जिले में दहेज हत्या, दहेज प्रताड़ना, डायन विसाही जैसी घटनाओं में कमी हुई है लेकिन अभी पूर्णतः रूकी नहीं है। इस विषय पर और कार्य करने की जरूरत है, महिलाओं को जगरूक करना होगा। साथ ही लोगों को भी जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि बलात्कार की घटनायें, महिला प्रताड़ना पर विशेष रूप से कार्य करने की जरूरत है। दोषियों को सजा मिले लेकिन निर्दोष को सजा ना हो इसपर ध्यान देने की जरूरत है। आॅपेन कोर्ट में दुमका जिले से कुल 39, जामताड़ा से 1 तथा गोड्डा से 7 मामले आये। 13 नये मामले भी आये।  जिसमें 11 मामलों का निष्पादन किया गया। 10 मामलों को उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक के पास भेजा गया तथा तीन मामलों को उच्च स्तरीय सुनवाई हेतु रखा गया। आॅपेन कोर्ट में मुख्यतः यौन शोषण, घरेलु हिंसा, दहेज प्रताड़ना, मारपीट तथा जमीन से जुड़े मुद्दे शामिल थे। इससे पूर्व उपायुक्त मुकेश कुमार ने दुमका जिला पर बने काॅफीटेबल बुक, मोमेन्टो महिला आयोग की अध्यक्ष को भेंट किया। इस अवसर पर आरती राणा, पूणम प्रकाश, शर्मिला सोरेन, चन्द्रशेखर झा, रानी कस्तुरी, सोनी प्रिया, रिंकी कुमारी आदि उपस्थित थी।     

कोई टिप्पणी नहीं: