सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 मई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मई

बुधनी में विकासखंड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन 25 को                                                                                                                                                                                                  
sehore map                                                                                                                                                                                           सीहोर, 23 मई,2018   कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक / युवतियों को अधिक से अधिक लाभांवित करने के उद्देश्य से सीहोर जिले के प्रत्येक विकासखंड में स्वरोजगार योजनाओं का शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस सिलसिले में 25 मई,2018 को प्रात: 12 से सायं 4 बजे तक जनपद पंचायत कार्यालय बुधनी जिला सीहोर में विकासखंड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन कार्यक्रम में क्षेत्र के युवक / युवतियों जो स्वयं का रोजगार स्थापित किये जाने हेतु मार्गदर्शन दिया जाना तथा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना तथा म.प्र. शासन की समस्त बेरोजगार युवक / युवतियों के आवेदन शिविर कार्यक्रम में ही तैयार कराये जाएंगें। बुधनी विकासखंड के समस्त बेरोजगार युवक / युवतियां अपने अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता पास बुक, जाति प्रमाण पत्र, भूमि, भवन, दुकान संबंधी दस्तावेज / किरायानामा (मशीन / कच्चामाल) आदि के कोटेशन एवं अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर सम्मेलन कार्यक्रम से लाभ उठावें।  जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर के महाप्रबंधक ने बताया कि उक्त आयोजित शिविर में सभी स्वरोजगार संचालित करने वाले विभाग जैसे कृषि, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पशुपालन, जनपद पंचायत सीहोर, शहरी विकास अभिकरण, नगरपालिका, आदिमजाति कल्याण विभाग, म.प्र.पिछडा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला अंत्यावसायी, खादी तथा ग्रामोद्योग, जिला पंचायत, उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, मछुआ कल्याण विभाग, आदिवासी वित्त एवं विकास निगम, नोडल अधिकारी विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध्द घुमक्कड जनजाति कल्याण विभाग सीहोर उपस्थित रहेंगे। ------------ क्रमांक 506/2018      जिला जनसंपर्क कार्यालय सीहोर म.प्र. समाचार असंगठित श्रमिकों के पंजीयन संबंधी  कार्यो के निरीक्षण हेतु निर्देश सीहोर, 23 मई,2018   कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा जिले के समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर जनपद पंचायत नसरूल्लागंज में पंजीयन पत्र वितरण करवाकर श्रमिकों के मध्य इससे संबंधित जागरूकता का प्रचार प्रसार कर इससे होने वाले लाभों की जानकारी से अवगत करायें। साथ ही सचिवों से संपर्क कर जिन श्रमिकों के पंजीयन छूटे है उनका पंजीयन पूर्ण कराना सुनिश्चित करें एवं अपनी रिपोर्ट श्रम कार्यालय सीहोर में 24 मई,2018 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ---------- क्रमांक 507/2018   समाचार ऑनलाईन पंजीयन हेतु कार्यशाला 26 को  सीहोर, 23 मई,2018   जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर के महाप्रबंधक ने बताया कि सीहोर जिले में 26 मई,2018 को जेम पोर्टल पर विक्रेता / निर्माता इकाईयों के ऑनलाईन पंजीयन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु जिले के समस्त उद्योग संघों एवं विक्रेता / निर्माता जो शासकीय विभागों में अपने उत्पाद बेचने हेतु इच्छुक हो ऐसे विक्रेता / निर्माता श्री लोकेन्द्र बौरासी सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर से संपर्क कर कार्यालय में आकर अपना पंजीयन कराये ताकि जेम पोर्टल पर उनका पंजीयन कराकर शासन की योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।  ---------- क्रमांक 508/2018    जिला जनसंपर्क कार्यालय सीहोर म.प्र. समाचार डेम निर्माण का सर्वे पूर्ण  एक सप्ताह में स्वीकृति मिल जाएगी जल्द ही किसानों की समस्या का होगा समाधान - प्रभारी मंत्री  सीहोर, 23 मई,2018   मंगलवार 22 मई को लोक निर्माण, विधि एवं विधियी कार्य तथा सीहोर जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह नसरूल्लागंज के तहसील कार्यालय में डेमों के निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन घरने पर बैठे किसानों से मिलने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने धरने पर बैठे किसानों से विस्तार से चर्चा कर उन्हें बताया कि डेमों के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है और इसमें वन भूमि सहित कई किसानों की जमीन भी डूब में आ रही है। वन भूमि का मामला होने के कारण फाइल दिल्ली गई हुई है और जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान हो जाएगा। प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने जल संसाधान विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर डेमों के निर्माण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। धरने पर बैठे किसानों ने प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह को आश्वस्त किया कि डेमों के निर्माण से संबंधित जो भी बातें बताई गई है उसकी स्वीकृति पत्र मिलते ही धरना आंदोलन समाप्त कर देंगे।   गौरतलब है कि क्षेत्र में सनकोटा, मोगरा खेडा, निमोटा डेम के निर्माण को लेकर किसान दिसम्बर माह में पदयात्रा निकालने वाले थे लेकिन जिला प्रभारी मंत्री के व्दारा दिए गए आश्वासन के बाद किसानों ने पदयात्रा स्थगित कर दी थी।  ---------- क्रमांक 509/2018          जिला जनसंपर्क कार्यालय सीहोर म.प्र. समाचार   उलझावन मे राजस्व टीम पहुँची दोनों पक्षों को बटांकन अनुसार किया जाएगा काबिज सीहोर, 23 मई,2018     एसडीएम सीहोर श्री राजकुमार खत्री ने बताया कि ग्राम उलझावन मे विगत दो वर्ष से आवेदक माँगीलाल राय की भूमि एवं कुए पर अनावेदक ताराचंद खाती ने कब्जा कर रखा था। ताराचंद खाती की छः बेटियाँ हैं उनकी पारिवारिक स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने नरम रवैया अपनाते हुए लगातार समझाने का प्रयास किया। उनके कई वारंट भी लंबित चल रहे थे। पीडित पक्ष को न्याय दिलाने तथा अनावेदक को अनुपालना सुनिश्चित करने की दृष्टि से गत दिवस गिरफ्तार किया गया।   उल्लेखनीय है कि दोनों पक्ष अन्य पिछडा वर्ग से हैं। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे के निर्देश पर  राजस्व विभाग का दल गाँव मे पहुंचकर बटांकन अनुसार दोनों पक्षों को अपने अपने हिस्से पर काबिज करने की कार्यवाही करेगा। ---------- क्रमांक 510/2018                           जिला जनसंपर्क कार्यालय सीहोर म.प्र. समाचार रोजगार मेले का आयोजन संपन्न  सीहोर, 23 मई,2018   शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सीहोर में जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सीहोर व्दारा रोजगार मेले का आयोजन संपन्न हुआ। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा, एसडीएम श्री राजकुमार खत्री, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर कुशवाह, प्राचार्य पॉलीटेक्निक श्री डी.आर.वर्मा, अधीक्षक महिला आईटीआई श्री पी.एस.उईके उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत नई परम्परा कायम करते हुए पौधे प्रदान कर किया गया।  मेले में छात्र / छात्राओं को केरियर काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञों व्दारा परामर्श दिया गया तथा शासन के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों व्दारा हितग्राहियों को अपने अपने विभागों से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम कुमार धुर्वे ने बताया कि 615 बेरोजगार युवक / युवतियों ने पंजीयन कराया। मेले में कुल 10 कंपनियों ने भाग लिया एवं 401 का कंपनियों व्दारा प्रारंभिक चयन किया गया।   कार्यक्रम का संचालन डॉ. पंकज जैन, विभागाध्यक्ष एमओएम व्दारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान काउंसलिंग स्वरोजगार प्रकरण एवं कौशल विकास हेतु पंजीयन भी किए गए।
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक / युवतियों को अधिक से अधिक लाभांवित करने के उद्देश्य से सीहोर जिले के प्रत्येक विकासखंड में स्वरोजगार योजनाओं का शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस सिलसिले में 25 मई,2018 को प्रात: 12 से सायं 4 बजे तक जनपद पंचायत कार्यालय बुधनी जिला सीहोर में विकासखंड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन कार्यक्रम में क्षेत्र के युवक / युवतियों जो स्वयं का रोजगार स्थापित किये जाने हेतु मार्गदर्शन दिया जाना तथा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना तथा म.प्र. शासन की समस्त बेरोजगार युवक / युवतियों के आवेदन शिविर कार्यक्रम में ही तैयार कराये जाएंगें। बुधनी विकासखंड के समस्त बेरोजगार युवक / युवतियां अपने अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता पास बुक, जाति प्रमाण पत्र, भूमि, भवन, दुकान संबंधी दस्तावेज / किरायानामा (मशीन / कच्चामाल) आदि के कोटेशन एवं अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर सम्मेलन कार्यक्रम से लाभ उठावें। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर के महाप्रबंधक ने बताया कि उक्त आयोजित शिविर में सभी स्वरोजगार संचालित करने वाले विभाग जैसे कृषि, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पशुपालन, जनपद पंचायत सीहोर, शहरी विकास अभिकरण, नगरपालिका, आदिमजाति कल्याण विभाग, म.प्र.पिछडा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला अंत्यावसायी, खादी तथा ग्रामोद्योग, जिला पंचायत, उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, मछुआ कल्याण विभाग, आदिवासी वित्त एवं विकास निगम, नोडल अधिकारी विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध्द घुमक्कड जनजाति कल्याण विभाग सीहोर उपस्थित रहेंगे।

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन संबंधी, कार्यो के निरीक्षण हेतु निर्देश

कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा जिले के समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर जनपद पंचायत नसरूल्लागंज में पंजीयन पत्र वितरण करवाकर श्रमिकों के मध्य इससे संबंधित जागरूकता का प्रचार प्रसार कर इससे होने वाले लाभों की जानकारी से अवगत करायें। साथ ही सचिवों से संपर्क कर जिन श्रमिकों के पंजीयन छूटे है उनका पंजीयन पूर्ण कराना सुनिश्चित करें एवं अपनी रिपोर्ट श्रम कार्यालय सीहोर में 24 मई,2018 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

ऑनलाईन पंजीयन हेतु कार्यशाला 26 को 

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर के महाप्रबंधक ने बताया कि सीहोर जिले में 26 मई,2018 को जेम पोर्टल पर विक्रेता / निर्माता इकाईयों के ऑनलाईन पंजीयन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु जिले के समस्त उद्योग संघों एवं विक्रेता / निर्माता जो शासकीय विभागों में अपने उत्पाद बेचने हेतु इच्छुक हो ऐसे विक्रेता / निर्माता श्री लोकेन्द्र बौरासी सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर से संपर्क कर कार्यालय में आकर अपना पंजीयन कराये ताकि जेम पोर्टल पर उनका पंजीयन कराकर शासन की योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। 

डेम निर्माण का सर्वे पूर्ण एक सप्ताह में स्वीकृति मिल जाएगी, जल्द ही किसानों की समस्या का होगा समाधान - प्रभारी मंत्री 

मंगलवार 22 मई को लोक निर्माण, विधि एवं विधियी कार्य तथा सीहोर जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह नसरूल्लागंज के तहसील कार्यालय में डेमों के निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन घरने पर बैठे किसानों से मिलने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने धरने पर बैठे किसानों से विस्तार से चर्चा कर उन्हें बताया कि डेमों के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है और इसमें वन भूमि सहित कई किसानों की जमीन भी डूब में आ रही है। वन भूमि का मामला होने के कारण फाइल दिल्ली गई हुई है और जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान हो जाएगा। प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने जल संसाधान विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर डेमों के निर्माण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। धरने पर बैठे किसानों ने प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह को आश्वस्त किया कि डेमों के निर्माण से संबंधित जो भी बातें बताई गई है उसकी स्वीकृति पत्र मिलते ही धरना आंदोलन समाप्त कर देंगे। गौरतलब है कि क्षेत्र में सनकोटा, मोगरा खेडा, निमोटा डेम के निर्माण को लेकर किसान दिसम्बर माह में पदयात्रा निकालने वाले थे लेकिन जिला प्रभारी मंत्री के व्दारा दिए गए आश्वासन के बाद किसानों ने पदयात्रा स्थगित कर दी थी। 

उलझावन मे राजस्व टीम पहुँची, दोनों पक्षों को बटांकन अनुसार किया जाएगा काबिज

एसडीएम सीहोर श्री राजकुमार खत्री ने बताया कि ग्राम उलझावन मे विगत दो वर्ष से आवेदक माँगीलाल राय की भूमि एवं कुए पर अनावेदक ताराचंद खाती ने कब्जा कर रखा था। ताराचंद खाती की छः बेटियाँ हैं उनकी पारिवारिक स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने नरम रवैया अपनाते हुए लगातार समझाने का प्रयास किया। उनके कई वारंट भी लंबित चल रहे थे। पीडित पक्ष को न्याय दिलाने तथा अनावेदक को अनुपालना सुनिश्चित करने की दृष्टि से गत दिवस गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि दोनों पक्ष अन्य पिछडा वर्ग से हैं। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे के निर्देश पर  राजस्व विभाग का दल गाँव मे पहुंचकर बटांकन अनुसार दोनों पक्षों को अपने अपने हिस्से पर काबिज करने की कार्यवाही करेगा।

रोजगार मेले का आयोजन संपन्न 

शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सीहोर में जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सीहोर व्दारा रोजगार मेले का आयोजन संपन्न हुआ। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा, एसडीएम श्री राजकुमार खत्री, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर कुशवाह, प्राचार्य पॉलीटेक्निक श्री डी.आर.वर्मा, अधीक्षक महिला आईटीआई श्री पी.एस.उईके उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत नई परम्परा कायम करते हुए पौधे प्रदान कर किया गया। मेले में छात्र / छात्राओं को केरियर काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञों व्दारा परामर्श दिया गया तथा शासन के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों व्दारा हितग्राहियों को अपने अपने विभागों से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम कुमार धुर्वे ने बताया कि 615 बेरोजगार युवक / युवतियों ने पंजीयन कराया। मेले में कुल 10 कंपनियों ने भाग लिया एवं 401 का कंपनियों व्दारा प्रारंभिक चयन किया गया।  कार्यक्रम का संचालन डॉ. पंकज जैन, विभागाध्यक्ष एमओएम व्दारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान काउंसलिंग स्वरोजगार प्रकरण एवं कौशल विकास हेतु पंजीयन भी किए गए। 

कोई टिप्पणी नहीं: