सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 मई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 मई

श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ मे शामिल हुए मुख्यमंत्री दूसरों की भलाई करना भी यज्ञ ही है - मुख्यमंत्री

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 24 मई को सीहोर जिले की बुदनी तहसील के गाँव खबादा मे 21 मई से चल रहे श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्री रामकथा मे शामिल हुए। उन्होंने कथावाचक सुश्री संध्या तिवारी तथा श्री धीरेंद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों द्वारा भेंट किये गये चाँदी के मुकुट को स्वीकार कर विनम्रता पूर्वक ग्रामवासियों को सौंपते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह के आयोजन मे इस मुकुट की बिछुड़ियाँ बनवाकर मेरी भांजियों को पहनाना। मुख्यमंत्री ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरों की भलाई करना भी यज्ञ ही है। ईश्वर प्राप्ति के तीन मार्ग हैं; ज्ञान मार्ग, भक्ति मार्ग और कर्म मार्ग। सभी अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और समर्पण से करें तो भी ईश्वर की प्राप्ति हो सकती है।मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की सभी कल्याणकारी योजनाएं जैसे  लाडली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह योजना, भावान्तर भुगतान योजना, असंगठित श्रमिकों के कल्याण तथा आवास हेतु भू-अधिकार पत्र वितरण आदि से लोगों के जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि धन के अभाव मे कोई भी इलाज से वंचित न रहे साथ ही कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, अपेक्स बैंक के प्रशासक श्री रमाकांत भार्गव, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, सरपंच श्री लाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे, एसपी श्री राजेश सिंह चंदेल सहित अन्य शासकीय सेवक तथा हजारों की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज जिले के सघन दौरे पर रहेंगे                                                                                                                                                                                                    
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 25 मई, 2018 को जिले के बुधनी एवं नसरूल्लागंज के अनेक ग्रामों में पहुंचकर हर ग्राम में जन संवाद करेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 मई को पूर्वान्ह 11 बजे भोपाल से हैलीकाप्टर व्दारा प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.20 बजे बुधनी तहसील के ग्राम बालागांव पहुंचेंगे और यहां जनसंवाद करेंगे। वे दोपहर 12.30 बजे ग्राम बालागांव से हैलीकाप्टर व्दारा प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे ग्राम खात्याखेडी पहुंचे और वहां से दोपहर 2 बजे कार व्दारा प्रस्थान कर 2.20 बजे ग्राम बडोदिया, अपरान्ह 4.05 बजे ग्राम हाथीघाट, 5.40 बजे ग्राम रिठवाड, सायं 7 बजे ग्राम ढांढिया, रात्रि 8.15 बजे ग्राम पाचौर तथा 9.15 बजे भादाकुई पहुंचेंगे और जनसंवाद करेंगे। वे रात्रि 10 बजे ग्राम भादाकुई से कार व्दारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। 

सामान्य सभा की बैठक स्थगित

जिला पंचायत सीहोर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत सीहोर की सामान्य सभा की बैठक जो 25 मई को दोपहर 2 बजे से आयोजित की गई थी, वह बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई है। आगामी बैठक की सूचना पृथक से घोषित की जाएगी। 

प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह का दौरा कार्यक्रम 

प्रदेश लोक निर्माण, विधि एवं विधियी कार्य तथा सीहोर जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह शुक्रवार 25 मई,2018 को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार सीहोर जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह 25 मई को प्रात: 9 बजे सलकलपुर में बिजासेन माई के दर्शन करने के पश्चात प्रात: 9.30 बजे से वे ग्राम बालागांव, खात्याखेडी, बडौदिया, हाथीघाट, रिठवाड, ढांडिया, पाचौर एवं ग्राम भादाखुई में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ समस्त ग्रामों में होने वाले जनसंवाद में सम्मिलित रहेंगे।

रोजगार मेले का आयोजन 31 मई को 

जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सीहोर के तत्वाधान में बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले का आयोजन 31 मई,2018 को प्रात: 11 बजे से महिला पॉलीटेक्निक कालेज सीहोर में किया जाएगा जिसमें हास्पिटिलिटी संबंधित 4 कंपनियों व्दारा हाउस कीपिंग मेन्युअल क्लीनिंग, किचन स्टेवारडिंग, एफ एण्ड बी स्टेवारडिंग तथा मल्टीकोसिंग कुक के पदों पर आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं (पास/ फेल) तक के आवेदकों का चयन किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होंवे। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष 6260632579 पर संपर्क कर सकते हैं।

जिले के विभिन्न स्थानों में संचालित छात्रावास / आश्रमों  में रिक्त सीट हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

आदिमजाति कल्याण सीहोर के जिला संयोजक ने बताया कि अनुसूचित जाति कल्याण विभाग तथा जनजातीय कार्य विभाग व्दारा जिले में विभिन्न स्थानों पर संचालित छात्रावास, आश्रमों में रिक्त सीट के विरूध्द शिक्षण सत्र 2018-19 में प्रवेश हेतु अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के छात्र / छात्राओं से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन संबंधित छात्रावास / आश्रम अधीक्षक के पास से नि:शुल्क प्राप्त कर संबंधित छात्रावास अधीक्षक के पास पूर्ण भरे हुए जमा किए जाएंगे। आवेदन के साथ छात्र / छात्रा को पिछली  कक्षा में उत्तीर्ण होने की अंकसूची, दो फोटो, आय, जाति, मूल निवासी, बैंक खाते की पासबुक, फैमिली आईडी व आधार नंबर की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। छात्रावास / आश्रम में रिक्त सीट के विरूध्द प्रवेश चयन समिति व्दारा प्रवेश हेतु चयन किया जाएगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2018 निर्धारित की गई, इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। 

जिला जेल में निरूद्ध महिला बंदियो के साथ रह रहे, बच्चों के  स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक साक्षरता षिविर का आयोजन  

नालसा नई दिल्ली के माननीय कार्यपालक अध्यक्ष के निर्देषानुसार जेल में निरूद्ध महिला बंदियो एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के मानसिक एवं स्वास्थ्य, षिक्षा, कानूनी सलाह, इत्याति से संबंधित समस्याओं के संबंध में 17 मई,2018 से 10 दिवसीय अभियान आयोजित किये जाने हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम के तारतम्य में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीष /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री ऋषभ कुमार सिंघई के मार्गदर्षन में आज 24.मई.2018 को जिला जेल  सीहोर में 10 दिवसीय अभियान के तहत जेल में निरूद्ध बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य  परीक्षण एवं सामाजिक अधिकार, निःषुल्क कानूनी सहायता, षिक्षा से संबंधित जानकारी आज 24.मई,2018 को जिला जेल में आयोजित विधिक साक्षरता एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु गठित टीम के सदस्यों जिसमें श्री एस0 के0 नागोत्रा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर, .डाॅ0 राहुल शर्मा-साइकोलाॅजिस्ट, डाॅ0 सुनीता बरवा-महिला चिकित्सक, श्री सुरेष यादव-पर्यवेक्षक षिक्षा विभाग, श्री दिलीप पाटिल-विधि सह परिवीक्षा अधिकारी , श्री संतोष गौर -सहायक जेल अधीक्षक, श्रीमती सारिका ताम्रकार- अधिवक्ता, श्रीमती बरखा वर्मा- अधिवक्ता, आदि द्वारा जिला जेल सीहोर में जेल में निरूद्ध महिला बंदी एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के लिए विधिक साक्षरता षिविर एवं मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण षिविर एवं कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसमें डाॅ0 राहुल शर्मा-साइकोलाॅजिस्ट, डाॅ0 सुनीता बरवा-महिला चिकित्सक द्वारा जेल में निरूद्ध महिला बंदी एवं उनके साथ रह रहे बच्चों का मानसिक एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा महिला बंदियों से महिला चिकित्सक द्वारा महिला से संबंधित बीमारी  एवं उनके स्वास्थ्य से संबंधित परेषानी के बारे में पूछा गया एवं महिला चिकित्सक द्वारा महिला बंदियों से पूछने एवं स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जेल महिला बंदियों में किसी भी जेल निरूद्ध महिला का गर्भवती होने से मना किया गया एवं सभी जेल महिला बंदी महिला एवं उनके साथ रह रहे बच्चे स्वस्थ्य पाये गये। इसी प्रकार श्री शैलेन्द्र कुमार नागोत्रा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा .जेल में निरूद्ध महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को दैनिक जीवन की आवष्यकताएॅं जैसे, आहार, पेयजल, कपड़े, षिक्षा, स्वरोजगार सिलाई कढा़ई, योगा इत्यादि की सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली गई जिसमें पाया गया किया उपरोक्त दैनिक आवष्यकताओं से संबंधित सभी चीजें प्राप्त हो रही हैं। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जेल में निरूद्ध बंदी महिलाओं एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के अधिकारों से संबंधित कानूनी सलाह प्रदान की गई। इसी प्रकार  उपरोक्त  गठित टीम के समस्त सदस्यों श्रीमती बरखा वर्मा एवं श्रीमती सारिका ताम्रकार द्वारा भी सिलाई कढ़ाई षिक्षा ब्यूटिषयन कार्य से संबंधित पूछताछ कर कानूनी सलाह दी गई। षिक्षा विभाग द्वारा उपस्थित श्री यादव द्वारा महिला बंदियों एवं बच्चों को षिक्षा के अधिकार के संबंध में जानकारी दी गयी एवं उनको हर संभव कानूनी एवं सामाजिक परिवेष की मदद मुहैया कराने हेतु प्रयास किये जा रहे हैंै, इस बात का अहसास उक्त टीम द्वारा दिलवाया गया।

धर्म निरपेक्ष दलों को करेंगे एक- कुरैशी 

  • जनता दल और कांग्रेस की बनी सरकार,  धर्म निर्पेक्ष दलों मेंं उत्साह

सीहोर। जनता दल सेकुलर के जिलाध्यक्ष अनीस कुरैशी की अध्यक्षता में गुरूवार को बैठक का आयोजन किया गया। जनता दल एस के राष्ट्रीय महामंत्री कुवंर दानिश अली ने मोबाइल के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होने कहा कर्नाटक में धर्म निरपेक्ष दलों की सरकार बनी है धर्म निरपेक्षता की जीत हुई है। कर्नाटक में धर्म निरपेक्ष सेकुलर दल मोदी को रोकने में सफल हुए है। सेकुलर एचडी कुमार स्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने है। दानिश ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम बढाकर भाजपा सरकार गरीबोंं का दोहन कर रहीं है। जिलाध्यक्ष श्री कुरैशी ने कहा कि भाजपा के खिलाफ धर्म निरपेक्ष दलों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा। बैठक मेें जितेंद्र राजपूत, मनीष वर्मा, पंकज सोनी, इमरान खान, जुगलकिशौर मेवाड़ा, नरेंश वर्मा, रसीद भाई मंसूरी आदि मौजूद थे।

हडताल का तीसरा दिन, ग्रामीण क्षेत्रों में चरमराई डाक व्यवस्था 

  • अनिश्चिकालीन हड़ताल पर है ग्रामीण डाक कर्मचारी 

सीहोर। संभागीय क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में डाक घर से संबंधित सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई है। जरूरी डाक नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डाक घर में पूरी तरह से लेन देन बंद हो गया है जरूरी टिकिटों के नहीं मिलने से अनेक शासकीय और बैंकिंग कार्य भी रूक गए है। ग्रामीण डाक कर्मचारियों की अनिश्चिकालीन हड़ताल का व्यापक असर हो रहा है। गुरूवार को मुख्य पोस्ट आफिस कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे ग्रामीण डाक कर्मचारियों सरकार की डाक कर्मचारियों के प्रति नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अखिल भारतीय राष्ट्रीय संगठन सचिव कामरेड हेम सिंह ठाकुर ने कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व कमलेश चंद्र कमेटी की रिपोर्ट सरकार को सौप दी गई है जिस में  ग्रामीण डाक कर्मचारियों के सातवें वेतन आयोग की मांग शामिल है संघ के द्वारा अनेक बार मांग पूरी करने के लिए लिखित में मांग की गई है लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। अनिश्चिकालीन हड़ताल का समर्थन डाक कर्मचारी संघ वर्ग तीन के सतीषचंद्र गुप्ता एवं हिम्मत सिंह चौहान सहित पोस्टमेन वर्ग के संजय राठौर के द्वारा भी किया गया है। अनिश्चिकालीन सूरज प्रसाद शर्मा, जगदीश प्रसाद, हरिप्रसाद जीतेंद्र सोनी, नवीन सिंह ठाकुर, देवचंद्र, सादिक अली, माधो सिंह, शेख अहमद, रामनारायण शर्मा, सतीष गुप्ता, रामचरण मीना, रामचरण चंद्रवंशी, रमेश चंद्र मझलोई, बद्री प्रसाद, सेन, कृपाल, दीपक मौर्य, पुरूषोत्तम शर्मा, पुरूषोत्तम त्यागी, जीतेंद्र भिलाला, शंकर सिंह, मूचंद्र भावसार, रामदयाल सेन, रामगोपाल तिवारी, मोतीलाल गुर्जर, संतीष सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: