बिहार : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मेगा ब्लड डोनेशन 14 जून को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 जून 2018

बिहार : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मेगा ब्लड डोनेशन 14 जून को

  • 8 बजे से श्रीकृष्णा स्मारक हॉल में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी होंगे शामिल

blood donation paatna
पटना. जी जरूर ही रक्तदान -महादान है.आजकल के भीषण गर्मी के बीच में बिहार के सबसे बड़े हॉस्पिटल पी.एम.सी.एच.के बल्ड बैंक  में ब्लड की कमी की मार झेल रही है. इसके आलोक में 14 जून को सुबह 8 बजे से श्रीकृष्णा मेमोरियल हॉल मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित है.लोकप्रिय आर.जे.शशि जी और सुश्री श्रुति जी ने अभी -अभी हमलोगों को एक संदेश भेजा है. कुछ भाग्यशाली रक्तदाता होंगे उनको दोनों आर.जे.के द्वारा किए हुए ऑटोग्राफ का कैप भी मिलगा. बमबम लाल के अनुसार उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार भी कैम्म में शामिल होंगे.सभी लोगों को विश्व रक्तदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी है. इसी तरह का जिला ब्लड बैंक बारां शहर में किया जा गया है.सभी शहर वासियों से हाथ जोड़कर विनती है कि शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँच कर रक्तदान करें.निवेदक किया है रक्तदान जीवनदान ग्रुप बारां. बल्ड बैंक जी एल एम एन सी एच, मायागंज,भागलपुर में बृहस्पतिवार 14  जून को पूर्वाह्ण  10 बजे से रक्तदान शिविर आयोजित है.मौके से फायदा उठाकर हम सब मिलकर स्वैच्छिक रक्तदान करें और भागलपुर को रक्तदान मे स्मार्ट सिटी बनाने मे सफल हों.सिर्फ़ वोलेंट्री बल्ड डोनर को प्रशंस्ति पत्र दिया जाएगा. वहीं बिहार राज्य एड्स कंट्रौल सोसाइटी से बल्ड डोनर कार्ड दिया जाएगा. 

कोई टिप्पणी नहीं: