बिहार : आपातकाल दिवस पर माले ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मार्च. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 26 जून 2018

बिहार : आपातकाल दिवस पर माले ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मार्च.

आरएसएस व भाजपा से देश के संविधान व लोकतंत्र को खतरा: धीरेन्द्र झाआज से भाकपा-माले का तीन महीने का जनसंपर्क अभियान आरंभ, 27 सितंबर को पटना में होगी रैली
cpi-ml-logo
पटना 26 जून,  आपातकाल दिवस को आज भाकपा-माले ने पूरे राज्य में लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाया तथा जिला मुख्यालयों एवं अन्य प्रमुख जगहों पर लोकतंत्र बचाओ मार्च निकाला तथा जनसभाएं भी आयोजित की. आज से ही भाकपा-माले का 26 जून से लेकर 26 सितंबर तक तीन महीने तक चलने वाला जनसंपर्क अभियान का भी आरंभ हो गया. इसका समापन 27 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित भाजपा भगाओ-लोकतंत्र बचाओ रैली में होगा. राजधानी पटना सहित अरवल, भोजपुर, सिवान, दरभंगा, जहानाबाद, गया, बेतिया, मुजफ्फरपुर, गया, समस्तीपुर, गोपालगंज आदि जगहों पर मार्च निकाले गए और भगत सिंह व अंबेदकर के सपनों के भारत के निर्माण का संकल्प लिया गया. राजधानी पटना में भगत सिंह चैक पर माले कार्यकर्ताओं ने सभा आयोजित की. सभा को मुख्य रूप से भाकपा-माले पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा ने संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज देश एक दूसरे आपातकाल की ओर बढ़ रहा है जिसे हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे. मोदी शासन के पिछले 4 सालों में देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है और फासीवाद की ताकतें देश के संविधान को बदल देने व लोकतंत्र को पूरी तरह से खत्म कर देने पर आमदा है. मोदी सरकार देश में संवैधानिक लोकतंत्र को खत्म कर इसे भगवा राष्ट्र में बदल देना चाहती है.

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा संविधान व पूरी न्याय प्रक्रिया को खारिज करके नागपुर के एजेंडे पर चल रही है. नागपुर के एजेंडे पर सरकार चलाना ही फासीवाद है. लेकिन हमने इंदिरा गांधी के आपातकाल के खिलाफ भी बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी और आज मोदी-आरएसएस के फासीवाद के खिलाफ भी हम मजबूती से लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इंदिरा गांधी की तानाशाही को देश भूला नहीं है. लेकिन अमित शाह के बयान के थोड़ी देर बाद ही एक चैनल में खुफिया ब्यूरो के आईबी के प्रमुख टी वी राजेश्वर ने बताया कि आरएसएस ने इंदिरा गांधी द्वारा देश पर थोपे गए आपातकाल का समर्थन किया था. दरअसल आरएसएस और भाजपा का पूरा चरित्र ही फासीवादी है और उनके इस असली चरित्र को देश की जनता अच्छे से पहचान गई है. उन्होंने देश की जनता से फासीवाद की काली ताकतों को निर्णायक शिकस्त देने तथा देश के लोकतंत्र व संविधान की रक्षा करते हुए भगत सिंह - अंबेदकर के सपनों का भारत बनाने का आह्वान करते हुए भाकपा-माले द्वारा भाजपा भगआओ-लोकतंत्र बचाओ अभियान को सफल बनाने की अपील भी की. धीरेन्द्र झा के अलावा सभा को पार्टी की राज्य कमिटी के सदस्य नवीन कुमार, उमेश सिंह, रामबलि प्रसाद, चंद्रकिशोर जी, जितेन्द्र कुमार, रामकल्याण सिंह, नसीम अंसारी, अनय मेहता, मनीष कुमार, छात्र नेता निशांत आदि ने संबोधित किया.

कोई टिप्पणी नहीं: