मधुबनी : जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 जून 2018

मधुबनी : जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा न्यूनीकरण पर जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन
road-safty-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 26,जून, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को सड़क सुरक्षा न्यूनीकरण पर जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री विनय कुमार,आयुक्त के सचिव,दरभंगा, श्री रामकुमार,जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी, सुश्री कामिनी बाला,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री जटाषंकर झा,कार्यपाालक पदाधिकारी,नगर परिषद,मधुबनी, श्री कुंदन कुमार,डिजास्टर मैनेजमेंट प्रोफेसनल,मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बड़े स्कूल वाहनों में 15 जुलाई तक स्पीड लिमिट डिभाईस लगाने का निदेष दिया गया,साथ ही नहीं लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी निदेष दिया गया। उन्होंने स्कूली वाहनों में निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों को बैठाने पर भी जुर्माना की राषि वसूल करने का निदेष दिया। उन्होने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को शनिवार को ‘हेलमेट डे’ कार्यक्रम के अवसर पर पूरी सख्ती के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निदेष दिया गया। जयनगर एवं बेनीपट्टी अनुमंडल में ’हेलमेट डे’ कार्यक्रम नहीं चलाये जाने को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मधुबनी को शहर के प्रमुख स्थानों यथा- जलधारी चैक,थाना चैक,चभच्चा चैक,षंकर चैक,स्टेषन चैक,बाटा चैक इत्यादि स्थानों पर रात्रि पेट्रोलिंग सुचारू रूप से चलाने का निदेष दिया गया। साथ ही जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु इन सभी प्रमुख चैक-चैराहों पर दो-दो गृहरक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का निदेष दिया गया। सहायक कमांडेंट,गृहरक्षावाहिनी को 15 गृहरक्षक नगर थाना,मधुबनी को उपलब्ध कराने हेतु निदेष दिया गया। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में जाम की समस्या पर विषेष ध्यान देने का निदेष दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: