मधुबनी : उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 जून 2018

मधुबनी : उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक

deputy-secretery-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 20,जून , श्री सुधाकर प्रसाद,उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार के द्वारा बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी,श्री विनोद कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी,श्री एल0बी0राय,अवर निर्वाचन पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री विषाल कुमार,अवर निर्वाचन पदाधिकारी,झंझारपुर, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री मुकेष रंजन,अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी, श्री शंकर शरण ओमी,अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में अहत्र्ता तिथि 01.01.19 के आधार पर संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों एवं मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण/भौतिक सत्यापन आदि कार्यो की समीक्षा की गयी। जिसमें जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के दो-दो मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा गृहवार सत्यापन कार्यो से संबंधित बी0एल0ओ0 पंजी का अवलोकन एवं साक्षात्कार भी किया गया। इस क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मार्ग निदेषानुसार 27 जून 2018 को मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण हेतु मतदान केन्द्रों का प्रारूप प्रकाषन किया जाना है। तथा सभी मान्यताप्राप्त राजनीतिक दल/माननीय सांसद/विधायक की बैठक की तिथि निर्धारित है। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार द्वारा सभी बी0एल0ओ0 की तकनीकी समस्याओं को सुना गया। सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के साथ एक-एक डाटा इंट्री आॅपरेटर की संबद्धता स्वतंत्र रूप से किये जाने से निर्वाचन कार्यो एवं वोटर लिस्ट इत्यादि कार्यो में शुद्धता आयेगी। उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार द्वारा बताया गया कि वे इस सुझाव से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार को अवगत करायेंगे।  तत्पष्चात उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार द्वारा मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदान केन्द्रों पर जाकर बी0एल0ओ0 के कार्यो का निरीक्षण भी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: