इस बार जनांदोलन 2018 चुनौतीपूर्ण है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 20 जून 2018

इस बार जनांदोलन 2018 चुनौतीपूर्ण है

  • कार्यकर्ता उन्मुखीकरण व क्षमता विकास शिविर संपन्न

ektaa-parishad-shivir
जौरा,(मध्य प्रदेश).इस बार जनांदोलन 2018 चुनौतीपूर्ण है.विपरित परिस्थियों में 25 हजार पदयात्री सत्याग्रहियों को परवल (हरियाणा)लाना है.मुट्टीभर चना-मीठ्ठा खाएंगे फिर भी आंदोलन में जाएंगे जज्बा को परवान चढ़ाना है. इसके साथ ही महात्मा गांधी सेवा आश्रम जौरा में कार्यकर्ता उन्मुखीकरण व क्षमता विकास शिविर संपन्न हो गया.इसका संचालन डॉ.रनसिंह परमार कर रहे थे. केरल,तमिलनाडू,मध्य प्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड आदि प्रदेशों के कार्यकर्ता शामिल थे. सभी ने 2012 को आगरा में सरकार और एकता परिषद के साथ द्विपक्षीय समझौते को तत्काल लागू करने का आग्रह किया. वहीं एकता परिषद के संस्थापक पी.व्ही. राजगोपाल ने शिविरार्थियों को गुर सिखाया.राजगोपाल जी जनादेश 2007 और जन सत्याग्रह 2012 के महानायक थे.इस बार भी जनांदोलन 2018 के महानायक होंगे. सरकार व  एकता परिषद के साथ लिखित द्विपक्षीय समझौता में हस्ताक्षर किये थे.दुर्भाग्य से सरकार ने लागू ही नहीं किया. इसे लागू कराने के लिये सत्याग्रह का सहारा लिया जा रहा है.बस 6 सूत्री मांग है. सरकार 2 अक्तूबर से पहले मांग पूरी कर दें. राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय कृषक हकदारी कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय भूमि नीति की द्योषणा व क्रियान्वयन,भारत सरकार द्वारा पूर्व में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद और राष्ट्रीय भूमि सुधार कार्यबल समिति को सक्रिय करना,वनाधिकार कानून -2006 और पंचायत (विस्तार उपबन्ध) अधिनियम -1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय  व प्रांतीय स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना और भूमि संबंधी विवादों के शीघ्र समाधान के लिए त्वरित न्यायालयों का संचालन.  देशव्यापी आंदोलन को राष्ट्रीय स्वाभियान आंदोलन सहित 120 किसान संगठनों के परिसंघ का पूरा जनसमर्थन मिल रहा है और तो और आंदोलनकारियों को सभी जरूरत की  भोजन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.यह बात राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बसवराज पाटिल ने अपने संबोधन में कहा.यह भी कहा कि केंद्रीय ग्रामीण मंत्री से वार्ता करने हेतु बेस तैयार कर रहे हैं. इस अवसर पर जनांदोलन 2018 की खादी कुर्ता का लोकार्पण किया गया.राष्ट्रीय स्वाभियान आंदोलन के राष्ट्रीय मंत्री बसवराज पाटिल ने लोकार्पण किया. मौके पर पी. व्ही. राजगोपाल, जिल कर हैरिस , डॉ.रनसिंह परमार, रमेश शर्मा, प्रदीप प्रियदर्शी, श्रद्धा कश्चयप, पवित्रन, जर्नादन, संतोष, मृत्युंजय संजय, सरयुग प्रसाद, राकेश दीक्षित आदि ने संबोधित किया.

कोई टिप्पणी नहीं: