मधुबनी : सात निश्चय के तहत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 26 जून 2018

मधुबनी : सात निश्चय के तहत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन

dm-madhubani-meeting-saat-nishchay
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 26,जून, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को सात निष्चय के तहत चलाये जा रहे लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान,गली-नली, हर घर-नल का जल तथा इंदिरा आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी। बैठक में श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री ब्रजबिहारी भगत,निदेषक, डी0आर0डी0ए0,मधुबनी, श्रीमती ऋचा गार्गी,डीपीएम,जीविका,मधुबनी समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रति पंचायत 3 उत्प्रेरक को प्रतिनियुक्त करने का निदेष दिया गया। साथ ही खाली पदों पर इंटरव्यू के माध्यम से चयन करने का निदेष दिया गया। उन्होंने वार्डवार ओ0डी0जी0पी0 के तहत शौचालय विहिन घरों/परिवारों का 10 दिनों के अंदर प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निदेष सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को खुले में शौच मुक्ति हेतु व्यवहार परिवत्र्तन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता अभियान चलाने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को क्षेत्रभ्रमण कर सभी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं योजनाओं की गुणवत्ता की जांच करने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण हेतु 5 जुलाई 2018 से 25 जुलाई 2018 तक राज्य स्तरीय टीम के द्वारा प्रखंड स्तर पर राजमिस्त्री को प्रषिक्षित करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने नल-जल योजना का अधूरा कार्य छोड़ने एजेंसियों के बदले दूसरी एजेंसी का चयन करने एवं कार्यो के गुणवत्ता की जांच करने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नल-जल योजना के क्रियान्वयन में बाबूबरही,कलुआही,राजनगर,खुटौना,लदनियां एवं मधेपुर प्रखंडों के प्रगति की स्थिति निराषाजनक है। तथा गली-नली योजना में कलुआही,पंडौल,बेनीपट्टी, बिस्फी,जयनगर,मधेपुर एवं लौकही की उपलब्धि काफी निराषाजनक पायी गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने का निदेष दिया गया। साथ ही इंदिरा आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने का भी निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आवास योजना में लापरवाही एवं विषेष अभिरूचि नहीं लेने के कारण श्री अरविंद कुमार,आवास पर्यवेक्षक,मधेपुर तथा श्री शंभू कुमार,आवास सहायक,मधेपुर की संविदा समाप्त करने का निदेष दिया। साथ ही अन्य आवास सहायकों को कार्यपद्धति में सुधार लाने हेतु चेतावनी दी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: