कटिहार.फलका प्रखंड के फुलडोभी गांव में रहते हैं कन्हैया सिंह और किरण देवी.किसान हैं कन्हैया सिंह.इस पेशेवर किसान के पुत्र हैं सन्नी कुमार सन्नी.मैट्रिक की परीक्षा में सन्नी ने 422 अंक लेकर जिला टॉप बन गये हैं.वह माध्यमिक विघालय झगरुचक का छात्र हैं. कन्हैया सिंह और किरण देवी के सुपुत्र सन्नी कुमार सन्नी 422 अंक लेकर जिला टॉप हो गये हैं. गणेशचंद्र और कल्पना झा की सुपुत्री स्वाति कुमारी 411 अंक लेकर जिला में द्वितीय स्थान लेने में सफल हो गयी.वहीं फेकन कुमार रजक व उर्मिला देवी की सुपुत्री शालिनी कुमारी भी 411 अंक लेकर संयुक्त रूप से जिला में द्वितीय स्थान पर आ गयीं.मो.मुफ्रीजुल हक व बीबी सुरज्जोल का सुपुत्र मो. शाहनवाज़ ने 407 अंक हासिल कर जिला में तृतीय स्थान प्राप्त किया. सुजीत कुमार झा व जुली देवी की सुपुत्री श्रीकुमारी ने 406 अंक लेकर जिला में चतुर्थ स्थान प्राप्त की हैं. अनुराग सिंह व वीणा देवी के सुपुत्र रविशेखर सिंह 405 अंक प्राप्त कर जिला में पंचम स्थान लाया है.
मंगलवार, 26 जून 2018
बिहार : किसान का बेटा सन्नी कुमार सन्नी कटिहार टॉपर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें