बिहार : किसान का बेटा सन्नी कुमार सन्नी कटिहार टॉपर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 26 जून 2018

बिहार : किसान का बेटा सन्नी कुमार सन्नी कटिहार टॉपर

katihar-topper-bihar-board
कटिहार.फलका प्रखंड के फुलडोभी गांव में रहते हैं कन्हैया सिंह और किरण देवी.किसान हैं कन्हैया सिंह.इस पेशेवर किसान के पुत्र हैं सन्नी कुमार सन्नी.मैट्रिक की परीक्षा में सन्नी ने 422 अंक लेकर जिला टॉप बन गये हैं.वह माध्यमिक विघालय झगरुचक का छात्र हैं. कन्हैया सिंह और किरण देवी के सुपुत्र सन्नी कुमार सन्नी 422 अंक लेकर जिला टॉप हो गये हैं. गणेशचंद्र और कल्पना झा की सुपुत्री स्वाति कुमारी 411 अंक लेकर जिला में द्वितीय स्थान लेने में सफल हो गयी.वहीं फेकन कुमार रजक व उर्मिला देवी की सुपुत्री शालिनी कुमारी भी 411 अंक लेकर संयुक्त रूप से जिला में द्वितीय स्थान पर आ गयीं.मो.मुफ्रीजुल हक व बीबी सुरज्जोल का सुपुत्र मो. शाहनवाज़ ने 407 अंक हासिल कर जिला में तृतीय स्थान प्राप्त किया. सुजीत कुमार झा व जुली देवी की सुपुत्री श्रीकुमारी ने 406 अंक लेकर जिला में चतुर्थ स्थान प्राप्त की हैं. अनुराग सिंह व वीणा देवी के सुपुत्र रविशेखर सिंह 405 अंक प्राप्त कर जिला में पंचम स्थान लाया है.

कोई टिप्पणी नहीं: