हॉकी : बेल्जियम से ड्रा के बावजूद भारत की उम्मीदें कायम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 जून 2018

हॉकी : बेल्जियम से ड्रा के बावजूद भारत की उम्मीदें कायम

india-hope-alive-in-champion-trophy
ब्रेडा, 28 जून, गत उपविजेता भारत ने बेल्जियम के खिलाफ जबरदस्त संघर्ष वाले मुकाबले में गुरूवार को 1-1 का ड्रा खेला और एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा। भारत के इस ड्रा के बाद चार मैचों से सात अंक हो गए हैं और वह तालिका में चोटी पर आ गया है। हालांकि आज ही गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और मेजबान हॉलैंड का मैच होना है जिससे तालिका के समीकरण बदल सकते हैं। भारत ने अपने पहले दो मुकाबलों में पाकिस्तान को 4-0 से और ओलम्पिक चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था लेकिन तीसरे मैच में उसे विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 2-3 से हार झेलनी पड़ी। गत उपविजेता टीम को मुकाबले में बने रहने के लिए यह मैच जीतना था और उसने 59 वें मिनट तक एक गोल की बढ़त बना रखी थी लेकि अंतिम मिनटों में बेल्जियम के दबाव में भारतीय रक्षापंक्ति टूट गयी और बेल्जियम को पेनल्टी कार्नर मिल गया जिस पर उसने गोल दाग दिया। हालांकि भारत ने अंतिम मिनट में बेल्जियम को मिले पेनल्टी कार्नर पर बचाव कर मैच ड्रा करा लिया। भारत को हरमनप्रीत सिंह ने 10 वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर पर बढ़त दिलाई और बेल्जियम ने 59 वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर लोइक ल्युपार्ट के गोल से बराबरी हासिल कर ली। इस ड्रा के बाद बेल्जियम तीन अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है और फाइनल की होड़ से बाहर हो चुका है। भारत को अपना आखिरी लीग मैच 30 जून को हॉलैंड से खेलना है जिसके बाद फाइनल की दो टीमों का फैसला होगा। इससे पहले पाकिस्तान ने ओलम्पिक चैंपियन अर्जेंटीना को 4-1 से चौंकाया और चार मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की। पाकिस्तान भी फाइनल की होड़ से बाहर है।

कोई टिप्पणी नहीं: