मधुबनी : डीएम एसपी ने कलुआही में किया जनसुनवाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 9 जून 2018

मधुबनी : डीएम एसपी ने कलुआही में किया जनसुनवाई

jansunwai-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 09,जून, जिला पदाधिकारी एवं  पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को कलुआही थाना पर थाना दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर विभिन्न प्रकार के मामलों की सुनवाई किये। एवं उसके निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया। इस अवसर पर श्री अविनाश कुमार सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार झा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री दीनानाथ कुमार, अंचल अधिकारी, कलुआही, श्री रमेश कुमार थानाध्यक्ष, कलुआही समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। थाना दिवस के अवसर पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ थाने पर पहुंची। जिसमें लगभग 20 मामलों की सुनवाई जिला पदाधिकारी द्वारा की गयी एवं अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष तथा भूमि सुधार उप समाहत्र्ता को आवश्यक निदेश दिया गया। मामले की सुनवाई के लिए श्री रामदेव यादव,बरेदपुर आवास निर्माण करने से मना करने, श्री गोनौर ठाकुर,भलनी रास्ता के अतिक्रमण करने, श्री विश्वनाथ राम,मलमल, श्री खूबलाल पंडित,भलनी, श्रीमती अरहुला देवी, श्री उपेन्द्र ठाकुर एवं श्री राजकुमार राउत थाना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे। जिला पदाधिकारी द्वारा श्री विश्वनाथ राम,मलमल के मामले में भूमि सुधार उप समाहत्र्ता को कारवाई करने तथा श्री उपेन्द्र ठाकुर के मामले में अतिक्रमण खाली कराने से संबंधित निदेश थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: