झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 जून 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जून

गरीबों को संबल प्रदान करने वाली है संबल योजना- मनोहर सेठिया
  • इस योजना से गरीबों की दिषा एवं दषा में उल्लेखनीय बदलाव आया- शांतिलाल बिलवाल,
  • सवा 56 लाख संबल योजना में तथा4 लाख प्रसूति योजनान्तर्गत वितरित किये ।

jhabua news
झाबुआ । मुख्यमंत्री की गरीबों के उत्थान की महत्वकांक्षी योजना असंगठित श्रमिको के हितार्थ संबल योजना के क्रियान्वयन से समाज के नीचले तबके के गरीबों के जीवन में एक आशा की किरण जागृत हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री का संकल्प है कि कोइ्र भी गरीब, आदिवासी,मजदूर, महिला ऐसी नही हो जो सरकार की योजना के लाभो से वंचित रहे । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की असंगठित मजदूरों  के लिये लागू की गई योजना से जिले भर के हजारों ऐसे परिवार लाभान्वित हो रहे है जिन्हे समाज में या अन्य किस स्तर से कोई सहरा नही था। यह योजना संबल बनचुकी है। 18 से 60 वर्ष तक की आयु वर्ग को कोई भी व्यक्ति इस योजना में पंजीयन करा कर लाभान्वित हो सकता है। गा्रमीण अंचलों में आंगनवाडी कार्यकर्ता इस बारे में जानकारी हांसील करके पात्रताधारियों के पंजीयन करने में मदद भी कर रही है । भाजपा की प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय हितगा्रहीमूलक योजना का लाभ हजारों बच्चों को मिला है।संबल योजना में स्वाभाविक मौत होने पर 2 लाख की राशि तथा दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख की अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाता है । वही अन्तेष्टी के लिये भी गा्रम पंचायत के माध्यम से 5 हजार का नगद भुगतान तत्काल किया जाता है ।ऐसे पंजीकृतों को माह जुलाई से बिजली के बिलों में भी बडी रियायत दी गई है तथा कितना भी बिजली का बिल आया है , आयोजित शिविर में जाकर बिजली बिल माफ होकर सिर्फ 200 रुपये प्रतिमाह के मान से ही लगेगा ।सरकार कृषि क्षेत्र में भी कृषि औजारों पर 30 प्रतिशत अनुदान दे रही है । संबल योजना देश की पहली गरीब कल्याण की योजना है जिसका लाभ उठाना चाहिये । उक्त उदबोधन विधायक शांतिलाल बिलवाल ने बुधवार को जनपद पंचायत झाबुआ द्वारा  असंगठित श्रमिको के लियष्े मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के क्रियान्वयन हेतु असंगठित श्रामिकों के हितलाभ वितरण कार्यक्रम में उपस्थित जनों को मुख्य अतिथि के रूप  में भीली भाषा में संबोधित करते हुए कहीं । जनपद पंचायत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शांतिलाल बिलवाल, विशेष अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया 56 लाख 25 हजार की राशि संबल योजना में तथा प्रसूति सहायता योजना में 3 लाख 77 हजार 600 रुपये की राशि महिलाओ को वितरण करने तथा उज्जवला योजनान्तर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण के किया गया इस अवसर पर प्रदेश स्वच्छता अभियान के प्रदेश प्रभारी कल्याणसिंह डामोर, मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा एवं हरू भुूरिया, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिडे, जनपद सीईओ पीसी वर्मा, आदि की उपस्थित रहे । महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ ही शुरू हुए कार्यक्रम में बडी संख्या मे हितगा्रही एवं शासकीय अमला मौजूद था । जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने अपने प्रभावी उदबोधन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि संबल योजना में जो सबसे गरीब है  तथा असंगठित मजदूर की श्रेणी में आता के लिये यह योजना भाग्यांेदय करने वाली योजना है ।सरकार की इस योजना से उसे व परिवार को जो संबल मिला है उससे गरीबों के चेहरों मे फिर से मुस्काल झलकने लगी है । उन्होने बताया कि इस योजना में जो आयकार दाता नही हो, जिसके पास ढाई एकड से अधिक जमीन नही हो था जो सरकारी नौकरी नही करता हो, को योजना का पंजीयन होने पर लाभ मिलना शुरू हो जाता है । किसी भी माता के गर्भवती होने पर 4 हजार तथा प्रसूति होने पर 12 हजार की राशि उसके पोष्टिक आहार आदि के लिये स्वयं सह ायता समुह से अनुबध अनुसार मिलती है। श्री सेठिया ने अस्पताल मे निशुल्क उपचार एवं गंभीर बीमारी होने पर बडे अस्पतालों के उपचार का व्यय सरकार द्वारा उठाये जाने,के बारे में विस्तार से बताते है महिला सशक्तिकरण की दिशा मे स्वयं सहायता समुह के माध्यम से योजनाओं के संचालन होने तथा  उचित मूल्य की दुकाने अब महिलाओं द्वारा भी संचालित किये जाने के बारे मे ंसरकारी योजना की जानकारी दी । किसानों के लिये सरकार द्वारा शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने की जानकारी का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में किसानों से 18 प्रतिशत तक व्याज वसूला जाता था । अब किसानों को सहजता से यूरिया,खाद बीज उपलब्ध हो रहा है । भावांतर योजना में किसानों को 265 प्रति क्विंटल के मान से 900 करोड की रकम के भुगतान का जिक्र करते हुए श्री सेठिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा प्रत्येक घर में बिजली पहूंचाने की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि 2022 तक प्रत्येक परिवार को इसका लाभ मिलेगा ।उन्होने बिजली बिलों को लेकर जुलाई माह में बिजली विभाग द्वारा आयोजित शिविर में बिजली के बिल ले जाकर कम करवाने तथा 200 प्रतिमाह के मान से बिजली बिलों के बारे में विस्तार से बताया । इस अवसर पर प्रदेश स्वच्छता अभियान प्रभार कल्याणसिंह डामोर ने भी संबल योजना को गरीबों को तकदीर एवं तस्वीर बदलने वाला बताया । जिला पंचायत सीईओे श्रीमती जमुना भिडे ने भी संबल योजना को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजना बताते हुए कहा कि जिले में 3 लाख 88 हजार लोगों का पंजीयन एवं सत्यापन किया जाचुका है । उन्होने कहा कि जिले में हमे  28 हजार पक्के मकान बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है । उन्होने संबल योजना का लाभ लेने के लिये पंचायतो में अपने नाम जुडवाने एवं पंजीयन कराने का आव्हान किया । उन्होने जानकारी दी कि जिले में 1433 स्वयं सहायता समुह चल रहे है जो अनुकरणीय कार्य कर रहे है इसमें 20 हजार से अधिक महिलायें जुडी हुई है। आजीविका मिशन  की श्रीमती तेजवानी ने बताया कि स्वयं सहायता समुह के कारण जिले में 2100 महिलायें लखपति बन चुकी है एवं 3500 से अधिक महिलाये समुह के माध्यम से प्रतिमाह 15 से 20 हजार रूप्ये अर्जित कर रही है । जिला खाद्य विभाग के श्री डूडवे ने भी उज्जवला योजना में 1 लाख 23 हजार गैस कनेक्शन दिये जाने के लक्ष्य के विरुद्ध 54 प्रतिशत कार्य पूरा हो जाने की जानकारी दी । बीएमओ कल्याणपुरा डा डावर ने भी स्वास्थ्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन जनपद सीईओ श्री वर्मा ने किया ।

भाजपा महिला मोर्चा  झाबुआ की जिला बैठक’
  • ’भारतीय जनता पार्टी की 20000 नारी शक्ति का महा सम्मेलन जून में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान करेंगे शिरकत’

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कामकाजी बैठक झाबुआ के रतनपुरा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई उक्त बैठक में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा आर्य की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई उक्त बैठक  में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री मनोहर सेठिया महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री  बसंती धनसिंह बारिया के नेतृत्व में प्रारंभ हुई । बैठक में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात पधारी अतिथि का सभी पदाधिकारियों ने पुष्प माला से स्वागत किया एवं 18 मंडलों के प्रभारी एवं प्रत्येक बूथ पर पांच पांच महिलाओं के गठन की चर्चा की साथ ही आगामी चुनाव को लेकर महिला मोर्चा की क्या भूमिका रहेगी इस पर भी विस्तृत में चर्चा की गई। मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिलों में मुख्यमंत्री का सम्मान महिला मोर्चा द्वारा किया जाना है इसी तारतम्य में झाबुआ जिले जून माह में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का बेटियों के उचित न्याय दिलवाने व मध्यप्रदेश में सुशासन चलाने हेतु अवसर प्राप्त हुआ है। सम्मान समारोह में जिले की लगभग 20000 से अधिक महिला एक जगह एकत्रित होकर मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का सम्मान करेगी उक्त बैठक में भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सारिका राठौर झाबुआ सुनीता टेलर रानापूर जिला महामंत्री राधा वसुनिया रानापूर जिला मंत्री सुनीता राठौड़ रानापूर, रामकन्या मखोड बामनिया, सायरा खान झाबुआ, अर्चना शर्मा मेघनगर, झाबुआ मण्डल अध्यक्ष  बसंती बारिया,झाबुआ मण्डल महामंत्री ओम श्री सेन्गर, रानापूर मण्डल अध्यक्ष ज्योति जोशी ,रानापूर मण्डल महामंत्री  निम्मी, पेटलावद नगर मण्डल अध्यक्ष शादानी यादव,पेटलावद नगर मण्डल महामंत्री ,कल्याणपुरा मण्डल अध्यक्ष गोराबाई मालीवाड, पारा मण्डल अध्यक्ष  किरण ,मेघनगर मण्डल अध्यक्ष नेहा, मेघनगर मण्डल महामंत्री रेखा शर्मा ,जिला संयोजक आईटी सेल जिगीसा गेहलोद उपस्थित रहे बैठक का संचालन अर्चना शर्मा ने किया आभार ज्योति जोशी ने माना।

पर्वतसिंह मकवाना जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष नियुक्त

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया एवं प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे की अनुसंशा तथा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग के अनुमोदन पर प्रदेश सरकार के योजना आथिर्क एवं सांख्यकी विभाग के सचिव द्वारा अशासकीय संस्थाओं के बीच बेहतर समन्वय एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं में अशासकीय  संस्थाओं की सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय पदाधिकारी रहे पर्वतसिंह मकवाना को जन अभियान परिषद झाबुआ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे, कमलेश दांतला, प्रवीण सुराणा, सोमसिंह सोलंकी, पण्डित महेन्द्र तिवारी आदि ने श्री मकवाना को शासन आदेश की प्रति समारोह पूर्वक प्रदान की तथा उन्हे बधाईया दी गई । श्री मकवाना ने कहा कि वे जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष पद पर प्रभारी मंत्री के निर्देशानुसार समस्त दायित्वों का निर्वाह करेगें तथा सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा सकारात्मक भागीदारी के लिये अपनी भूमिका का निर्वाह करेगें । समिति के अध्यक्ष प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग रहेगी तथा सचिव कलेक्टर झाबुआ को बनाया गया है। विभिन्न जिला अधिकारियों को इसका सदस्य बनाया गया है तथा अशासकीय सदस्यों में राजेन्द्र उपाध्याय एवं संजय कहार को शामील किया गया है।

अखिल भारतीय विधार्थी परिशद मध्यभारत प्रांत का अभ्यास वर्ग सम्पन्न।

झाबुआ । अखिल भारतीय विधार्थी परिशद का मध्यप्रांत अभ्यास वर्ग 8 जुन से 11 जुन तक षाजापुर जिले मे आयोजित था। जिसमे मध्यप्रांत के अलग अलग जिलो से विधार्थीयो ने भाग लिया। जानकारी देते हुए जिला मिडीया प्रमुख चिराग नाहर ने बताया की झाबुआ जिले से इसका नेत्रत्व निलेष जी सोलंकी ने किया। इसका आयोजन षाजापुर स्तिथ सरस्वती विघा मंदिर पर किया गया। जिसमे 250 से अधिक छाात्रो ने भाग लिया वर्ग मे प्रस्तावित सत्र,सैद्वांतिक भुमिका,कार्यकर्ता व विकास, एक ईकाई व परिसर कार्य,छात्रसंघ चुनाव,अ.भा.वि.प. मुल सिद्वांत पर भाशण व वर्तमान मे सामाजिक परिस्तिथी पर भाशण आदि सत्र के दौरान हुए। वर्ग मे विशेश रूप से राश्ट्रीय सहसंगठन मंत्री श्री निवास व प्रफुल्ल जी आकांत मध्यभारत क्षैत्र के क्षैत्रीय संगठन मंत्री चेतस जी सुखाडीया,प्रांत संगठन मं़त्री राकेष जी पटेल, प्रांत अध्यक्ष डाक्टर दिपक जी पालिवाल,प्रांत मंत्री बंटी जी चैहान उपस्तिथ थे। अंतिम दिन सभी जिलो की नई कार्यकारणी की घोशणा की गई। जिसकी घोशणा प्रांत अध्यक्ष दिपक पालिवाल ने की जिसमे झाबुआ जिले से श्रीमती सीमा त्रिवेदी को पुनः धार विभाग प्रमुख एंव मानसीह बारिया को जिला संयोजक एंव यष पंवार को जिला सहसंयोजक , भारत गुर्जर को जिला एस.एफ.डी.प्रमुख,ज्योति भदाले को जिला छात्रा प्रमुख, रवि राजपुत को जिला सोषल मिडीया प्रमुख बनाया गया। इस नियुक्ती पर जिला मिडीया प्रमुख चिराग नाहर ,पवन परमार कालेज ईकाई अध्यक्ष, प्रांत कार्य कारणी सदस्य विपीन गंगराडे,पुजा सिंगाड, प्रांजल षर्मा, कापसिग भुरिया, बुहरान, जयंत, प्रताप कटारा कालुसिंग भुरीया, आदि कार्यकर्ताओ ने हर्श व्यक्त किया।

मन को संतुलित करने के लिए राजयोग एवं तन की तंदुरूस्ती के लिए करवाया जा रहा सहज योग
  • ब्रह्रााकुमारिज संस्था द्वारा अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में मनाया जा रहा योग महोत्सव

झाबुआ। शहर के समीपस्थ ग्राम गोपालपुरा स्थित श्री प्रजापिता ब्रहा्राकुमारिज ईष्वरीय विष्वविद्यालय के केंद्र पर अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योग महोत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रतिदिन प्रातः ब्रहा्राकुमारिज भाई-बहनों को मानसिक के साथ शारीरिक योग करवाकर स्वस्थ मन के साथ शरीर को भी स्वस्थ बनाने के प्रयास किए जा रहे है। यह जानकारी देते हुए ब्रहा्राकुमारिज संस्था की बीके ज्योति दीदी एवं जयंती दीदी ने बताया कि 21 मई से योग महोत्सव की शुरूआत हुई है। जिसके तहत कंेद्र पर प्रतिदिन सुबह 7 से 8 बजे शारीरिक योग संस्था से जुड़े सिद्धार्थभाई एवं ममता बहन द्वारा करवाया जा रहा है। योग के तहत अलग-अलग क्रियाएं करवाई जा रहीं है। बाद मन की शांति के लिए मेडिटेषन (राजयोग)ं बीके ज्योति दीदी एवं जयंती दीदी करवा रहीं है। 21 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्र पर योग का विषेष आयोजन होगा। वहीं महोत्सव का समापन 24 जून को होगा।

प्रतिष्ठित योग प्रषिक्षक करवाएंगे प्राणायाम एवं आसन
14 जून को सुबह शहर से आने वाले भाई-बहनों को झाबुआ की प्रतिष्ठित योग प्रषिक्षिका एवं पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी रूक्मणी वर्मा एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय तलावली के प्रधानध्यापक तथा योग प्रषिक्षक जितेन्द्रसिंह सोलंकी द्वारा केंद्र पर आकर योग के तहत कठिन से कठिन प्राणायाम एवं आसन करवाएं जाएंगे। यह कार्यक्रम सुबह 7 से 8.30 बजे तक चलेगा। इस दौरान मेडीटेषन भी किया जाएगा। इस अवसर पर अतिथि के रूप में विधायक शांतिलाल बिलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य शैलेष दुबे के अलावा गायत्री शक्तिपीठ झाबुआ की श्रीमती नलिनी बैरागी एवं अन्यजन उपस्थित रहेंगे।

असंगठित श्रमिको के लिए वरदान है संबल योजना- विधायक
  • झाबुआ मे असंगठित श्रमिको को किया गया हितलाभ का वितरण

jhabua news
झाबुआ । आज झाबुआ जिले मे जनपद एवं नगर पंचायत मुख्यालय पर जिले के पंजीकृत असंगठित श्रमिको को हितलाभ का वितरण करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम मे प्रसुति सहायता, अनुग्रह योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, पट्टे वितरण, उज्जवला गैस कनेक्षन, साडी, पानी की कुप्पी, चरण पादुका इत्यादि का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री षांतिलाल बिलवाल ने कहा कि आज इस कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री जी की पहल पर पंजीकृत किये गये गरीब मजदूरो को 1 अप्रैल 2018 से पात्रतनुसार हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। करोडो का हितलाभ गरीब मजदूरो को मिलना मुख्यमंत्री जी की ही संवेदनषीलता का परिचायक है। मुख्यमंत्री जी ने गरीबो की छोटी छोटी जरुरत एवं दर्द को समझा तथा यह संबल योजना प्रारंभ की। संबल योजना मे गरीबो की हर जरुरत के अनुसार राहत प्रदान की गई है। प्रसुति के समय मजदूर महिला का घर आसानी से चलता रहे एवं वह बच्चे की देखभाल ठीक से कर पाये इसके लिये 12 हजार एवं गर्भावस्था के दौरान वह ठीक से भोजन कर पाये इसके लिए 4 हजार रुपये इस योजना  मे दिये जाते है। आज झाबुआ जिले मे 418 महिला हितग्राहियो को जिले मे 51 लाख 66 हजार का लाभ दिया गया। इस योजना मे लाभ देने मे झाबुआ जिला प्रदेष मे तीसरे स्थान पर है। इसके लिये जिले की टीम को बहुत बहुत बधाई, योजना मे पंजीकृत मजदूर की सामान्य मृत्यु परप परिजन को दो लाख रुपये एवं दुर्घटना मे मृत्यु पर 4 लाख रुपये एवं अंत्येष्टि सहायता राषि दिये जाने का प्रावधान किया गया है। पंजीकृत मजदूर अब कितनी भी बिजली जलाये उसे मासिक 200 रुपये ही बिजली का बिल भरना होगा। बच्चो की पूरी षिक्षा का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। बेटी के विवाह के लिए भी सहायता राषि प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम को अन्य जनप्रतिनिधियो ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, जनपद सीईओ श्री वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, षासकीय सेवक एवं बडी संख्या मे मजदूर उपस्थित थे।

सी.एम. का लाईव प्रसारण हुआ
टिमरनी मे आयोजित संबल योजना कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान के संबोधन को जिले के मजदूरोे एवं आमजन ने एलईडी स्क्रीन पर लाईव सुना एवं देखा। : रामा, रानापुर, थांदला एवं पेटलावद मे भी हुआ आयोजन
     
असंगठित श्रमिको को हितलाभ का वितरण करने के लिये झाबुआ सहित रामा, रानापुर, थांदला एवं पेटलावद मे भी कार्यक्रम का आयोजन कर मजदूरो को हितलाभ का वितरण किया गया। रामा मे विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, जनपद अध्यक्ष राधू सिंह भूरिया सहित जनप्रतिनिधो ने हितलाभ का वितरण किया। पेटलावद मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना की उपस्थिति मे जनप्रतिनिधो ने मजदूरो को हितलाभ का वितरण किया।

प्रदेश में 15 जून से स्कूल चलें हम अभियान का दूसरा चरण
       
झाबुआ । प्रदेश में स्कूल चलें हम अभियान का दूसरा चरण 15 जून से प्रारंभ किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला कलेक्टर्स, जिला पंचायत¨ं के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अ©र मुख्य नगरपालिका अधिकारिय¨ं क¨ अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में विस्तुत निर्देश जारी किये हैं। निर्देश¨ं मे कहा गया है कि कक्षा एक से कक्षा 11वीं तक ऐसे छात्र¨ं की पहचान की जाए, जिनका शालाअ¨ं में अप्रैल माह में प्रवेश नहीं ह¨ पाया है। इसके साथ ही, सामुदायिक सहय¨ग से शाला से बाहर तथा विशेष आवश्यकता वाले बच्च¨ं क¨ शिक्षा की मुख्य धारा में ज¨ड़ने के लिये रणनीति तैयार की जाये। प्रत्येक जिले में शिक्षा सत्र 2016-17 के नामांकन के आधार पर वर्ष 2017-18 में नामांकन में गिरावट वाली संस्थाअ¨ं की सूची के आधार पर समीक्षा की जाये। प्रदेश में कक्षा एक से 12 तक की करीब एक लाख 23 हजार सरकारी शाला है। जिला कलेक्टर्स से कहा गया है कि 15 जून क¨ अनिवार्य रूप से प्रत्येक सरकारी विद्यालय में शाला प्रबंधन अ©र विकास समिति की बैठक के साथ विशेष बालसभा का आय¨जन किया जाये। इन सभाअ¨ं में बच्च¨ं की नियमित उपस्थिति, दक्षता उन्नयन अ©र पाठ्य-पुस्तक¨ं के वितरण के संबंध में अनिवार्य रूप से चर्चा की जाये। प्रत्येक सरकारी विद्यालय में 18 जून क¨ महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के म©के पर देश के जवान¨ं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये विशेष कार्यक्रम आय¨जित किये जायें। इस दिन प्रत्येक शासकीय विद्यालय में भारतीय सेना अ©र सीमा सुरक्षा बल के जवान¨ं तथा सेवानिवृत्त सैन्य कर्मिय¨ं क¨ विद्यालय में आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाये। स्कूल चले अभियान के दूसरे चरण में 20 जून क¨ प्रत्येक शासकीय विद्यालय में उन पूर्व छात्र¨ं क¨ विशेष रूप से आमंत्रित किया जाये, ज¨ समाज में सक्रिय रहकर राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे है। ऐसे व्यक्तिय¨ं अ©र छात्र¨ं के साथ परस्पर संवाद कायम करवाया जाये, जिससे स्कूल के छात्र प्र¨त्साहित ह¨ सकें। दिनांक 22 जून क¨ पालक सम्मेलन का आय¨जन प्रत्येक सरकारी विद्यालय में सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। इस सम्मेलन में विद्यार्थिय¨ं के माता-पिता क¨ आमंत्रित किया जाये। सम्मेलन में ऐसे वाॅलेंटियर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है, ज¨ स्कूल शिक्षा विभाग के मिल बांचे कार्यक्रम, प्रणाम पाठशाला अ©र अन्य गतिविधिय¨ं में सक्रिय रूप से जुड़कर सहय¨ग करते हैं। जिला कलेक्टर्स से 15 से 30 जून तक जिले के प्रत्येक सरकारी विद्यालय में कम से कम एक कालखण्ड में खेल-कूद, साहित्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आय¨जन करने के लिये कहा गया है। निर्देश में यह भी कहा गया है कि प्रत्येक सरकारी शाला भवन अ©र छात्रावास में सफाई के लिये विशेष अभियान चलाया जाये। इनमें सामुदायिक सहभागिता भी सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही प्रदेश में पन्नी बीनने वाले, बेघर, अनाथ बच्च¨ं के लिये संचालित सरकारी छात्रावास¨ं में बच्च¨ं का शत्-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। 

समग्र शिक्षा प¨र्टल अ©र एम शिक्षा मित्र
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी की एम शिक्षा मित्र प¨र्टल पर उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी। शिक्षण सत्र 2018-19 में समग्र शिक्षा प¨र्टल में नामांकन, प्र¨फाइल अपडेशन का कार्य 20 जून तक पूरा किया जायेगा। विभाग की पाठ्य-पुस्तक, छात्रवृत्ति अ©र साईकिल वितरण य¨जनाअ¨ं में सामग्री का शत्-प्रतिशत वितरण कर स्कूल शिक्षा विभाग के प¨र्टल पर उसकी प्रविष्टि की जायेगी।

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढी
       
झाबुआ । प्राथमिक कृषि साख समितियों के डिफाल्टर कृषक सदस्यों के बकाया कालातीत ऋणों के निपटारे हेतु राज्य षासन द्वारा मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना लागू की गई है। इस योजना में भाग लेने के लिए अंतिम तिथि 15 जून 2018 नियत की गई थी। अधिक से अधिक किसान योजना का लाभ ले सके इसलिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई 2018 कर दी गई है। प्राथमिक कृषि साख समितियों के जिन डिफाल्टर किसानों द्वारा 12 फरवरी 2018 से 06 अप्रैल 2018 की अवधि में समाधान योजना लागू किए जाने की प्रत्याशा में बकाया मूलधन जमा किया है, उन्हें भी इस योजना का नियमानुसार लाभ दिया जाएगा।

मतदाता सूची त्रुटि रहित हो-कलेक्टर
       
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने आज पेटलावद मे बीएलओ, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो की बैठक लेकर निर्देषित किया कि डोर-टू-डोर सर्वे करे। मतदाता सूची को त्रुटि रहित करे। घर घर जाकर मतदाता की वर्तमान स्थिति के अनुसार सूची का षुद्धिकरण करे। जो मतदाता अन्यत्र स्थानांतरित हो गये उनके नाम हटाये, इपिक कार्ड मे फोटो की जगह गलत नाम लिखा हो, तो उसे ठीक करे। एक ही व्यक्ति का नाम दो जगह हो तो एक जगह से हटाये। मृत मतदाताओ के नाम सूची से हटाये। नवीन मतदाताओ के नाम जोडकर उनका फोटो भी सही स्थान पर चस्पा करे। बैठक मे एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली सहित बीएलओ उपस्थित थे।

आरटीई के तहत प्रायवेट स्कूलो मे प्रवेष हेतु पंजीयन जारी
          
झाबुआ । षिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत अनिवार्य एवं निःशुल्क बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अनुसार ैज्ए ैब्ए ठच्स् समस्त एवं अन्य वंचित समूह के बच्चों का समस्त प्रायवेट संस्थाओ में 25 प्रतिषत आरक्षित सीटों पर निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही है कोई भी पात्र आवेदक स्वयं या जनपद शिक्षा केन्द्र से या अपने नजदीक की प्रायवेट शाला से संपर्क कर अपने बच्चों को शाला में दर्ज करवाए एवं शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ ले एवं अपने परिचितों को भी बताए आपके प्रयास से गरीब वर्ग के बच्चों का भी प्रायवेट संस्था में प्रवेश हो सकेगा ।

स©भाग्य य¨जना में बिजली कनेक्शन की संख्या 16 लाख के ऊपर पहुँची
  • 14 जिल¨ं में हुआ स© फीसदी विद्युतीकरण

झाबुआ । मध्यप्रदेश में सहज बिजली हर घर य¨जना स©भाग्य में अब-तक बिजली कनेक्शन की संख्या 16 लाख के ऊपर पहुँच चुकी है। य¨जना में 16 लाख 5 हजार 838 घर¨ं क¨ बिजली कनेक्शन देकर र©शन किया जा चुका है। य¨जना में शेष बचे घर¨ं क¨ अक्टूबर माह तक विद्युतीकृत करने का लक्ष्य है। केन्द्र अ©र राज्य सरकार की प्रभावी पहल पर ऐसे सभी घर¨ं में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिनमें वषर्¨ं से बिजली कनेक्शन नहीं थे। इसके लिए क्रियान्वित की जा रही स©भाग्य य¨जना बेहतर साबित ह¨ रही है। प्रदेश की तीन¨ं विद्युत वितरण कंपनी द्वारा तीव्र गति से समुचित प्रयास कर ऐसे सभी अंधेरे में डूबे घर¨ं क¨ बिजली कनेक्शन सहजता अ©र सरलता से उपलब्ध कराकर उन्हें र©शन किया जा रहा है। राज्य के 14 जिल¨ं इंद©र, मंदस©र, नीमच, आगर-मालवा, देवास, खण्डवा, उज्जैन, अश¨कनगर, हरदा, रतलाम, शाजापुर, भ¨पाल, सीह¨र एवं धार में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा कर घर¨ं क¨ र©शन कर दिया गया है। स©भाग्य य¨जना में अन्य 5 जिले अगले कुछ दिन¨ं में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा करने वाले हैं। इनमें ह¨शंगाबाद 98 प्रतिशत, झाबुआ 97 प्रतिशत, ग्वालियर 96 प्रतिशत, दतिया 94 प्रतिशत एवं अलीराजपुर 94 प्रतिशत लक्ष्य के साथ आगे हैं। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क¨ क्षेत्र के 20 जिल¨ं के कनेक्शन विहीन घर¨ं क¨ बिजली से ज¨ड़ने का लक्ष्य दिया गया है। कंपनी ने अब तक 5 लाख 63 हजार 378 घर¨ं क¨ बिजली कनेक्शन से ज¨ड़ा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने क्षेत्र के बिजली कनेक्शन विहीन घर¨ं के विद्युतीकरण के लक्ष्य के विरूद्ध 6 लाख 56  हजार 142 घर¨ं क¨ र¨शन किया है। इसी प्रकार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली कनेक्शन विहीन घर¨ं क¨ बिजली सुविधा मुहैया करवाने के लक्ष्य के विरुद्ध 3 लाख 86 हजार 318 घर¨ं में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

पूर्व सेवानिवृत्त पेंशन भ¨गिय¨ं अ©र परिवार पेंशन भ¨गिय¨ं की पेंशन का पुनरीक्षण
  • वित्त विभाग ने जारी किये निर्देश

झाबुआ ।  राज्य शासन ने एक जनवरी 2016 के पूर्व के शासकीय पेंशनर अ©र परिवार पेंशनर क¨ देय पेंशन के पुनरीक्षण का निर्णय लिया है। इस संबंध में वित्त विभाग ने आज निर्देश जारी किये हैं। निर्देश में कहा गया है कि पेंशन अ©र परिवार पेंशन का पुनरीक्षण विद्यमान मूल पेंशन क¨ 2.57 के गुणक से गुणा करके तथा इस प्रकार से प्राप्त राशि क¨ आगामी रुपये में पूर्णाकिंत कर किया जायेगा। इस गणना में विद्यमान मूल पेंशन अ©र परिवार पेंशन में मँहगाई राहत क¨ शामिल नहीं किया जायेगा। यह पुनरीक्षण एक अप्रैल 2018 से प्रभावशील ह¨गा। पेंशन अ©र परिवार पेंशन की न्यूनतम राशि 7750 रुपये प्रति माह ह¨गी। वृद्ध पेंशनर अ©र परिवार पेंशनर¨ं के लिए निर्धारित पेंशन की वर्तमान व्यवस्था यथावत लागू रहेगी। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम अथवा स्वशासी संस्थान में स्थाई संविलियन के बाद राज्य शासन से अलग से पेंशन एवं परिवार पेंशन प्राप्त ह¨ने की स्थिति में पुनरीक्षण के संबंध में भी निर्देश दिये गये हैं। निर्देश में कहा गया है कि शासकीय सेवक द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उपकरण अ©र स्वशासी संस्थान में स्थायी संविलियन पर शत-प्रतिशत पेंशन क¨ समर्पित करते हुए, एकमुश्त राशि प्राप्त कर ली गई है, तथा उसके पेंशन के 1/3 हिस्से का लाभ प्राप्त हुआ है त¨ ऐसे मामले में पुनरीक्षण के संबंध में अलग से निर्णय लिये जायेंगे। पुनरीक्षित परिवार पेंशन का भुगतान अप्रैल 2018 की पेंशन ज¨ मई माह में भुगतान की जायेगी, उसमें किये जाने के लिए कहा गया है। पुनरीक्षित पेंशन पर सातवें वेतनमान में स्वीकृत मँहगाई राहत दी जायेगी। मँहगाई राहत के आदेश बाद में जारी किये जायेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की भुगतान शाखा द्वारा पुनरीक्षित की गई पेंशन अ©र परिवार पेंशन के 10 प्रतिशत प्रकरण¨ं का टेस्ट/आॅडिट संभागीय अ©र जिला पेंशन अधिकारी द्वारा किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। वित्त विभाग के निर्देश राज्य शासन के समस्त विभागाध्यक्ष, संभागीय कमिश्नर अ©र कलेक्टर्स क¨ जारी किये गये है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को
       
झाबुआ । चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को वृहद् पैमाने पर सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। योग प्रदर्शन कार्यक्रम में स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों के छात्रों के अलावा योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिसकर्मियों, शासकीय सेवकों, जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश हैं। योग कार्यक्रम के लिए प्रातः 7 से 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। आयुष विभाग भारत सरकार द्वारा सामूहिक योग कार्यक्रम के दौरान किए जाने वाले योगासनों के बारे में एक कॉमन प्रोटोकॉल निर्धारित करते हुए इस बारे में बुकलेट व फिल्म तैयार की गई है। इसे वेबसाइट ूूू.पदकपंदउमकपबपदम.दपब.पद पर अपलोड किया गया है। यहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। 

परिवहन विभाग की कार्यवाही 70 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति
       
jhabua news
झाबुआ । जिला परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड वाहनो के खिलाफ मंगलवार को कार्यवाही की गई। इसके अंतर्गत दो जीपो को जप्त कर पारा चैकी मे रखा गया। इनसे लगभग तीस हजार राजस्व कर तथा षमनषुल्क के रुप मे प्राप्त होगा। इनके अलावा दो टूरिस्ट बसो पर कार्यवाही कर तीस हजार रुपये षमनषुल्क एवं डम्पर से सात हजार रुपये षमनषुल्क वसूला गया। टैक्स बकाया बसो की जप्ती हेतु भी अभियान जारी है। साथ ही झाबुआ बस स्टैण्ड पर नवीनतम अधिसूचना अनुसार ही यात्री किराया लेने हेतु बस परिचालको को निर्देषित किया गया। साथ ही दिव्यांगो को किराये मे 50 प्रतिषत छूट सूचित करने हेतु ताकीद किया गया। इस प्रकार इस कार्यवाही से लगभग 70 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति होगी। कार्यवाही मे जिला परिवहन अधिकारी राजेष गुप्ता के अलावा विभाग के महेन्द्र पारया एवं आरक्षक देवेन्द्र तिवारी षामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: