मधुबनी : पिता से वसूली के लिये रचा खुद के अपहरण की साजिश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 27 जून 2018

मधुबनी : पिता से वसूली के लिये रचा खुद के अपहरण की साजिश

self-kidnapper-arrested-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 27 जून, सकरी के जयकुमार ने खुद के अपहरण की साजिश रच पांच लाख के फिरौती की मांग अपने पिता से की जिसका भंडाफोड़ मधुबनी पुलिस ने किया. बताते चले कि घर सकरी  से मधुबनी के लिये निकला और फिर फोन से अपने पिता जयदीप चौधरी को फोन से अपहरण की सूचना दी गई, मधुबनी डीएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और छापामारी कर तथाकथित अपहृत को बरामद किया, पूछताछ में जयकुमार ने सम्पूर्ण घटना का कच्चा चिटठा पुलिस   रख दिया. बयान के मुताबिक़ जयकुमार को रजनीश को पैसे वापिस करने थे, रिटायर शिक्षक पिता से वसूली के लिये उसने ये साजिश रच डाली. 

कोई टिप्पणी नहीं: