ममता , नायडू को केजरीवाल से मिलने की इजाजत नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 16 जून 2018

ममता , नायडू को केजरीवाल से मिलने की इजाजत नहीं

mamta-naidu-not-permission-to-meet-kejriwal
नयी दिल्ली 16 जून, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बजर्नी तथा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को उपराज्यपाल आवास पर धरने पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने की अनुमति नहीं दिये जाने की रिपोर्टों के बीच श्री केजरीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि ऐसा प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर किया गया है।  श्री केजरीवाल ने ट्वीट किया,“ मैं नहीं समझता की माननीय उपराज्यपाल स्वत: ऐसा निर्णय ले सकते हैं। स्वभाविक रूप से पीएमओ ने उन्हें ऐसा करने का .निर्देश दिया है। जैसे कि आईएएस अधिकारियों की हड़ताल पीएमओ के इशारे पर चल रही है।” रिपोर्टों के अनुसार सुश्री बनर्जी तथा श्री नायडू ने उपराज्यपाल से श्री केजरीवाल से मिलने की अनुमति मांगी थी लेकिन उन्हें मना कर दिया गया। बताया जा रहा है कि अब ये दोनों नेता श्री केजरीवाल के सरकारी आवास पर जायेंगे और वहां से पैदल राज निवास जायेंगे। इस बीच उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को श्री केजरीवाल से मिलने से कैसे रोक सकता है।उन्होंने कहा,“ क्या दिल्ली में अघोषित अपातकाल लागू है?” श्री केजरीवाल तथा उनके तीन मंत्री पिछले छह दिन से उपराज्यपाल के आवास पर धरने पर बैठे हुए हैं।वे दिल्ली सरकार के कार्यालयों में आईएएस अधिकारियों की कथित हड़ताल खत्म करवाने तथा कुछ अन्य मांगों को लेकर धरने पर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: