सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 जून 2018

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जून

स्कूल चलें हम” अभियान का दूसरा चरण आज से

स्कूल चलें हम” अभियान का दूसरा चरण 15 जून से प्रारंभ किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टर, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों मे कहा गया है कि कक्षा एक से कक्षा 11 वीं तक ऐसे छात्रों की पहचान की जाए, जिनका शालाओं में अप्रैल माह में प्रवेश नहीं हो पाया है। जिले में शिक्षा सत्र 2016-17  के नामांकन के आधार पर वर्ष 2017-18 में नामांकन में गिरावट वाली संस्थाओं की सूची के आधार पर समीक्षा की जाये।  जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि 15 जून को अनिवार्य रूप से प्रत्येक सरकारी विद्यालय में शाला प्रबंधन और विकास समिति की बैठक के साथ विशेष बालसभा का आयोजन किया जाए। इन सभाओं में बच्चों की नियमित उपस्थिति, दक्षता उन्नयन और पाठ्य-पुस्तकों के वितरण के संबंध में अनिवार्य रूप से चर्चा की जाये। स्कूल चले अभियान के दूसरे चरण में 20 जून को प्रत्येक शासकीय विद्यालय में उन पूर्व छात्रों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए, जो समाज में सक्रिय रहकर राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। 22 जून को पालक सम्मेलन का आयोजन प्रत्येक सरकारी विद्यालय में सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। 

मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता के अन्तर्गत 25 लाख, 75 हजार रुपए की राशि का वितरण 
  • मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना अन्तर्गत किया भुगतान

sehore news
मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत संपूर्ण सीहोर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 52 लाख 75 हजार रूपए की राशि का वितरण हितग्राहियों को किया गया । सीहोर के बाल विहार मैदान में समारोह पूर्वक किए गए आयोजन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदत्त राशि एवं प्रमाण पत्र हितग्राहियों को सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा के द्वारा प्रदान किये गए।  इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह,सिविल सर्जन डाॅ.ए.ए.कुरैशी, नगर पालिका स्वास्थ्य समिति के सभापति पार्षद श्री कमलेश राठौर, जिला मूल्यांकन अधिकारी श्री नीलेश गर्ग, अस्पताल प्रबंधक श्रीमती संजुलता भार्गव, जिला मीडिया समन्वयक श्री शैलेश कुमार सहित बडी संख्या में हितग्राही, गणमान्य नागरिक एवं इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना 2018 के अंतर्गत प्रथम 2 जीवित संतानों पर 4 प्रसव पूर्व जांच कराने पर 4000/- एवं शासकीय अस्पताल में प्रसव कराने पर कुल राशि 12000/-देय किए जाने का प्रावधान लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा किया गया है। यह राशि आज सीधे हितग्राहियों के बैंक खाते मेें जमा कराई गई वहीं समारोह पूर्वक आयोजन मंे सभी हितग्राहियों को देय राशि के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। डाॅ.अहिरवार ने बताया कि संपूर्ण सीहोर जिले मेें कुल 664 पात्र हितग्राहियों को 52 लाख 75 हजार रूपए की राशि वितरित की गई। जिसमें आष्टा के 119 हितग्राहियों को 8 लाख 16 हजार 600 रूपए,बुदनी में 51 हितग्राहियों को 6 लाख 10 हजार 200,इछावर में 48 हितग्राहियों को 6 लाख 5 हजार 800 रूपए, नसरूल्लागंज में 183 हितग्राहियों को 14लाख 21 हजार रूपए तथा श्यामपुर एवं शहरी सीहोर में कुल 263 हितग्राहियों को 18 लाख 21 हजार 400 रूपए की राशि का वितरण सीधे उनके बैंक खातों में  किया गया। सीहोर के बाल विहार मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति योजना के पात्र हितग्राही श्रीमती रौशनी अंकित को 15 हजार रूपए,श्रीमती ज्योति को 12 हजार, यासमिन को 12 हजार रूपए, श्रीमती उमा को 12 हजार एवं श्रीमती पूजा को एक हजार रूपए सहित अन्’य 20 हितग्राहियों को राशि के प्रमाण पत्रों का वितरण समारोह में किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार ने सभी पात्र हितग्राहियों को बधाई देते हुए स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।  

कोई टिप्पणी नहीं: