सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 जून 2018

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जून

घर.घर जाकर देंगे सेहत की दस्तकए 1 लाख 88 हजार बच्चे होंगे लाभांवित 
  • पांच वर्ष तक के बच्चों को दी जाएगी 11 प्रकार की सेवाएं

sehore news
डेढ़ माह तक संचालित होने वाला ग्राम स्तरीय दस्तक अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को सीहोर सहित जिले के समस्त ब्लाॅक मुख्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया। सीहोर के वार्ड क्रमांक 07 में वार्ड पार्षद श्री वीरेन्द्र परमार ने अभियान का शुभारंभ वार्ड स्तर पर किया इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.एम.चंदेल ने आशा,एएनएम एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा दी जाने वाली 11 प्रकार की सेवाओं की विस्तार से जानकारी हितग्राही माताओं की दी। दस्तक अभियान पूरे डेढ़ माह 14 जून से संचालित होकर 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान 5 साल तक बच्चों को सभी आवश्यक सेवाएं घर-घर जाकर एएनएम,आशा तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा दी जाएगी। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.टीआर उईके सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं,शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम कर्मचारी व आंगनबाडी कार्यकर्ताएं,आशा व एएनएम उपस्थित थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार ने बताया कि डेढ़ माह तक संचालित दस्तक अभियान के अंतर्गत करीब 11 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं 5 वर्ष तक बच्चों को दी जाएगी एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां ग्राम स्तर पर संचालित की जाएगी। इस दौरान संपर्ण जिले में ग्राम स्तर पर    1 लाख 88 हजार 752 का दस्तक अभियान के अंतर्गत सेवाएं प्रदान करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें सर्वाधिक आष्टा ब्लाॅक में करीब 51 हजार 315 बच्चे, बुदनी में 21506, इछावर में 23889, नसरूल्लागंज में 31119, श्यामपुर में 45614 सीहोर में 15309 बच्चों का चिन्हांकन किया गया है। समारोह में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.एमके चंदेल ने जानकारी दी कि बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान, प्रबंधन, एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, दस्त रोग नियंत्रण हेतु ओआरएस एवं जिंक के उपयोग, गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, गंभीर एनीमिया, विटामिन ए अनुपूरण, छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण,शिशु एवं बाल आहार पूर्ति सहित कई महत्वपूर्ण बिंदूओं को चिन्हित किया जाएगा। इस दौरान दस्तक अभियान की सूचना भी माताओं और बच्चो के परिजनोें को दी जाएगी। आईईसी एवं संचार संवाद कौशल के आधार पर भी आम हितग्राहियों को अभियान से जुडने के लिए तैयार किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पैसे मांगे तो टोल फ्री नं 104 पर करें शिकायत
  • जननी सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत जांच बाहर हुई तो भी होगी शिकायत

जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसूताओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी महत्वपूर्ण सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जाती है। अधिकतर आवश्यक सेवाओं के लिए विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा निःशुल्क सेवाएं प्रदान करने में आनाकानी की जाती है तो 104 टोल फ्री नंबर पर शिकायत तत्काल की जा सकती है। अब राज्य शासन ने जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसूता महिलाओं की सेहत की जांच अथवा उपचार से संबंधित किसी भी प्रकार की सेवाएं प्रदान करने में जिले की किसी भी स्वास्थ्य संस्था के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा पैसों की मांग की जाती है तो टोल फ्री नंबर 104 लगाकर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध शिकायत पंजीकृत कराई जा सकती है,जिसकी जांच राज्य स्तर से की जाकर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। डाॅ.अहिरवार ने बताया कि 104 नंबर पर की जाने वाली शिकायतें में प्रसूता महिलाआंे अथवा उनके परिजनों से यदि संस्था में सेवारत कर्मचारियों द्वारा दवाईयां तथा खून बाहर से मंगाया जाता है,समस्त प्रकार की आवश्यक जांचे बाहर से कराई जाती है,गुणवत्तापूर्ण तथा दिशा निर्देशाुनसार भोजन समय पर उपलब्ध कराया जाता है। जननी सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत प्रसूता को निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराया जाता है! संस्था के संबंधित कर्मचारी इसके लिए पैसे की मांग की तो इसकी शिकायत तत्काल टोल फ्री नंबर 104 पर की जाकर शिकायत पंजीकृत की जा सकती है जिसकी जांच कराकर शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति की बैठक संपन्न
  • विभागीय योजनाओं एवं लक्ष्य उपलब्धि पर हुई समीक्षा

sehore news
जिला पंचायत स्थायी समिति स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास की बैठक समिति की सभापति श्रीमती बबीता सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कक्ष में संपन्न हुई । बैठक में समिति के सदस्य तथा स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं के नोडल अधिकारी सहित सहायंक संचालक महिला बाल विकास विभाग उपस्थित हुई। बैठक में योजनाओं के उचित क्रियान्वयन हेतु सभी जरूरी दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारियेां को दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार ने बताया कि बैठक में समिति के सदस्य श्री अंबाराम मालवीय सहित सांसद प्रतिनिधि श्री विनोद सिंह उपस्थित हुए। बैठक में आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक प्रसूति सहायता योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, उषा किरण योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की गई तथा इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश समिति की सभापति द्वारा दिए गए। बैठक में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती गौतमी गोलाईत,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.टीआर उईके, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डाॅ.पदमाकर त्रिपाठी,जिला अंधत्व निवारण अधिकारी डाॅ.व्हीके श्रीवास्तव,जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे,डीपीएचएन श्रीमती गायत्री राव, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेश कुमार, जिला मूल्यांकन अधिकारी श्री नीलेश गर्ग, जिला लेखा प्रबंधक श्री रमाकांत द्विवेदी, जिला आरबीएसके समन्वयक सुश्री दीनू शर्मा, जिला कम्यूनिटी मोबीलाईजर श्रीमती विंध्यवासिनी कुशवाहा सहित अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। 

परख वीडियो कांफ्रेंस 21 जून को

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 21 जून को प्रातः 11 बजे से परख वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने सभी संबंधित अधिकारियों को नियत समय पर एनआईसी कक्ष में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया है। निर्देशानुसार विभाग प्रमुख अपने-अपने विभाग की जानकारी 20 जून को दोपहर 12:00 बजे तक मुख्य सचिव कार्यालय में उप सचिव (आर) को भेजते हुए जानकारी दो प्रतियों में अधोहस्ताक्षरकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए वीडियो कांफ्रेंस में उपस्थित हों।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को

चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को वृहद् पैमाने पर सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। योग प्रदर्शन कार्यक्रम में स्कूलों, कॉलेजों, महाविद्यालयों के छात्रों के अलावा योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिसकर्मियों, शासकीय सेवकों, जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश हैं। योग कार्यक्रम के लिए प्रात: 7 से 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। आयुष विभाग द्वारा सामूहिक योग कार्यक्रम के दौरान किए जाने वाले योगासनों के बारे में एक कॉमन प्रोटोकॉल निर्धारित करते हुए इस बारे में बुकलेट व फिल्म तैयार की गई है। इसे वेबसाइट www.indianmedicine.nic.in पर अपलोड किया गया है। 

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को पूर्ण करने के निर्देश

कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने समस्त विभाग प्रमुखों को निदेर्शित किया है कि मुख्यमंत्री द्वारा अभी तक की गई घोषणाओं को पूर्ण करने में कठिनाई हो रही है। उनके क्रियान्वयन से संबंधित की अघतन जानकारी बेबसाईड http:cmdashboard.mp.gov.in पर प्राथमिकता के आधार पर अपडेट करवाया जाना सुनिश्चित करें।

शहर में आज निकाला जाएगा भव्य चल समारोह, मनाया जाएगा वीर महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव 

sehore news
सीहोर। शनिवार को महाराणा प्रताप युवा संगठन के द्वारा महाराणा प्रताप जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम पटेल मार्केट स्थित मां शारदा गार्डन में होगा। मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा युवा मोर्चा महासचिव पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोरंंजन सिंह मिश्रा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरसिंहगढ़ के महाराज कुंवर राजवर्धन सिंह करेंगे। आवासीय मैदान से भव्य चल समारोह का शुभारंभ महाराणा प्रताव युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान सिंह बघेला के नेतृत्व में किया जाएगा। चल समारोहा में चार जिलों के दस हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे।  कार्यक्रम में विशेष अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग भगत सिंह कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, विधायक सुदेश राय, विधायक शेलेंद्र पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा दीप सिंह सोनगरा, हिन्दू ही आगे संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष अतुल राठौर,  जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा राजेश राजपूत, शिवसेना जिलाध्यक्ष पर्वत सिंह मेवाड़ा,  हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष शंकर सम्राट, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश कटारे, संभाग अध्यक्ष अखिल भारतीय,क्षत्रिय महासभा चेतन सिंह चंदेल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दशरथ सिंह राजपूत,संरक्षक महाराणा प्रताप युवा संगठन गजराज सिंह राजपूत, पीसीसी डेलीगेट शिव प्रताप मंडलोई सम्मिलित होंगे। चल समारोहा इंग्लिशपुरा रोड, कोतवाली चौराहा, पान चौराहा, अमर टाकिज रोड से पावर हाउस चौराहा पहुंचेगा यह पर नपाध्यक्ष श्रीमति अरोरा महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लिए भूमि पूजन करेंगी। चल समारोह मुख्य कार्यक्रम स्थिल शारदा गार्डन पहुंचेगा। अतिथियों के द्वारा आमसभा को संबोधित किया जाएगा। महाराणा प्रताप युवा संगठन के लक्ष्मण सिंह मेवाड़ा, रतन सिंह मेवाड़ा, जगन्नाथ सिंह पटेल, पृथ्वी सिंह मेवाड़, मनोहर सिंह बाघेला, नरेंद्र सिंह सिसोदिया, रामचरण मेवाड़ा,यशवंत सिंह राजपूत, सुभाष मेवाड़ा लखन सिंह राजपूत, अखिलेश राजपूत, राहुल राजपुत, प्रकाश परमार, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की नागरिकों से की है। 

संविधान बचाओं यात्रा समापन कार्यक्रम में पहुंचे खंगराले 

sehore news
सीहेार। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को सासंद राजमणी पटेल के द्वारा प्रदेश में निकाली गई संविधान बचाओं यात्रा का समापन किया गया। यात्रा समापन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ  झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सीहेार जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले एवं पार्षद आरती खंगराले सम्मिलित हुई। कार्यक्रम के दौरान उपास्थित प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, सासंंद राजमणी पटेल, पूर्व सासंद सुरेंद्र सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, विधायक जयवर्धन सिंह, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान, चंद्रप्रभात शेखर, गोविंद गोयल, पीसी शर्मा, विभा पटेल, आभा सिंह, प्रदेश झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष ईशवर सिंह चौहान, पूर्व आई एस शशि कर्णावत,पूर्व विधायक प्रभुराम चौधरी को जिले में बड़ते दलितो, पिछड़ा वर्ग,अल्संख्यक वर्ग और महिलाओंं पर अत्याचारों से श्रीमति खगराले और खंगराले ने अवगत कराया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण मौजूद थे। 

सीईओ के साथ मारपीट के विरोध कलेक्टर को सौपा ज्ञापन 

sehore news
सीहेार। शुक्रवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ सदस्यों के द्वारा डिड़ौरी जिले की कराजियां जनपद पंचायत के सीईओ आर के पालनपुरे पर शासकीय कार्यक्रम के दौरान मंच पर पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष रंजीता परस्ते द्वारा मारपीट करने की घटना की निंदा की गई। संघ महामंत्री उपेंद्र सिंह सेंगर   के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर मेहताब सिंह को मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन दिया। संघ के द्वारा रंजीता परस्ते पर सख्त कार्यवाहीं कर गिरफतार करने एवं जनपद पंचायत के सभी सीईओ को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई। मध्य प्रदेश जिला पंचायत सचिव संगठन अध्यक्ष विजय त्यागी ने भी इस मामले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ को अपना समर्थन दिया है। इस मौके पर महेश राठौर, राजकुमार, नामदेव, हरीश जोशी, मुकेश वर्मा, फूल सिंह, जगदीश जाट नर्मदा प्रसाद सुर्यवंशी, जीएस वर्मा, नवल मीना, दिलीप सिंह, धमेंद्र सिंह, आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: