बिहार बोर्ड के दखलंदाजी खत्म करने एंव लाठीचार्ज के खिलाफ ए.आई.अस.एफ ने मनाया राज्यव्यापी काला दिवस ,काॅलेज आॅफ कामर्स गेट पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन!.
- आॅल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) ने इंटर स्नातक नामांकन में बिहार बोर्ड की दखलंदाजी खत्म करने एंव राजभवन मार्च के दौरान सोमवार को हुए लाठी चार्ज के खिलाफ आज पूरे बिहार में राज्यव्यापी काला दिवस मनाया. पटना में काला दिवस के तहत काॅलेज आॅफ कामर्स गेट पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर अाक्रोश व्यक्त किया.
पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए ए.आई.एस.एफ के राज्यसचिव सुशील कुमार ने कहा कि नीतिश कुमार सत्ता के मद में चुर हो चुके हैं। पुरे बिहार में सरकार के फैसले के खिलाफ छात्र सड़क पर हैं। केवल आवेदन के नाम पर बिहार बोर्ड ने अरबों रूपये जमा कर लिया है और जब छात्र छात्राएं राजभवन मार्च करते हैं तो उनपर लाठीचार्ज कि जा रही है. लाठियों से आक्रोश घटने के बजाये और बढ़ेगा. जिला सचिव जन्मेजय ने कहा छात्र आंदोलन के उपज मुख्यमंत्री छात्रों पर लाठियां चलवा रहे हैं. जबकि उन्हें तानाशाह बोर्ड अध्यक्ष को बर्खास्त करना चाहिए। यह कितना अजीब बात है कि जिस छात्र का 45% से कम अंक है उसे पटलिपुत्रा वि.वि. का टाॅप काॅलेज दिया जा रहा है. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अक्षय कुमार ने किया. मौके पर राज्य कार्यकारणी सदस्य सुभाष पासवान, जिला सह सचिव अभिषेक राज, राज्यपरिषद सदस्य रजनीश कुमार, मौर्या सिंह, सुषमा कुमारी, राहुल कुमार, दीपक कुमार, वरूण कुमार, मुरारी आदि मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें